Last Updated:October 05, 2025, 07:47 IST
Patna Crime News : पटना में बेऊर थाना पुलिस ने एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने इस मामले का खुलासा किया कि नाबालिगों को कोलकाता से लाकर पटना में दुष्कर्म किया गया.

पटना. बेऊर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज सामूहिक दुष्कर्म मामले का खुलासा हुआ है, जहां कोलकाता से नाबालिग लड़कियों को डांस प्रोग्राम के बहाने बुलाकर उनके साथ घिनौना अपराध किया गया. नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में बेऊर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज तीन घंटे में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन अपराधियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस जांच में सामने आया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर कोलकाता के एक व्यक्ति के जरिए नाबालिग लड़कियों को बुलाकर एक सुनियोजित साजिश के तहत इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया.
पटना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में सात आरोपियों को महज तीन घंटे के भीतर धर दबोचा लिया. सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मामला बेऊर थाना के विशुनपुर पकड़ी इलाके का के एक को-ऑपरेटिव कॉलोनी का है, जहां थाने के डायल-112 से प्राप्त सूचना के आधार पर पता चला कि एक मकान में एक नाबालिग लड़की के साथ कई लोगों ने दुष्कर्म किया है. सूचना मिलते ही एसपी पश्चिमी के निर्देश पर बेऊर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने तत्काल एक विशेष छापामारी दल गठित किया और सूचना स्थल पर छापामारी कर सभी आरोपियों को धर दबोच लिया.
पुलिस जांच का खुलासा
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अशोक कुमार और शशि भूषण कुमार ने दुर्गा पूजा के अवसर पर कोलकाता से डांस प्रोग्राम का आयोजन करने की योजना बनाई थी. इसके लिए उन्होंने कोलकाता के एक व्यक्ति रॉनी से संपर्क किया था, जिसके जरिए नाबालिग पीड़िता को मिलाकर तीन लड़कियों को बुलाया गया और एक कमरे में बंद कर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया.
कार्रवाई और गिरफ्तारी
पटना पुलिस ने इस मामले में एक महिला आरोपी के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें अशोक कुमार (दानापुर), धीरज कुमार (कंकड़बाग), आर्यन कुमार (विशुनपुर पकड़ी), प्रिंस कुमार (बेऊर), शशि भूषण कुमार (बेऊर), सिंदु कुमार (विशुनपुर पकड़ी) और महिला आरोपी प्रिया विश्वास शामिल है.
FSL टीम की जांच
घटनास्थल पर पटना की FSL की एक विशेष टीम मौके पर पहुंची और सबूतों को सुरक्षित कर लिया है. पीड़िता के लिखित आवेदन पर बेऊर थाना में कांड दर्ज करते हुए नाबालिगों के यौन शोषण, साजिश और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
First Published :
October 05, 2025, 07:47 IST