Last Updated:November 03, 2025, 06:32 IST
ट्रेन के पिछले जनरल कोच में दो सहेलियां सवार थीं. तभी उनमें से एक लड़की टॉयलेट जाने के लिए दरवाजे की ओर बढ़ी. उसी दौरान कोच में बैठा एक व्यक्ति अचानक उनकी ओर झपटा और फुल स्पीड में जा रही ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया. जानें फिर क्या हुआ...
रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास (Section 307 IPC) और रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. केरल से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां चलती ट्रेन में एक सिरफिरे शख्स ने 19 वर्षीय युवती को ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया. पीड़िता की पहचान श्रीकुट्टी उर्फ सोना (19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपनी दोस्त अर्चना के साथ नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस (Kerala Express) से यात्रा कर रही थी. घटना रविवार रात करीब 8:40 बजे वारकला और कडक्कवूर रेलवे स्टेशन के बीच हुई.
जानकारी के मुताबिक, दोनों सहेलियां ट्रेन के पिछले जनरल कोच में सवार थीं. जब ट्रेन ने वारकला स्टेशन को पार किया, तो श्रीकुट्टी टॉयलेट जाने के लिए दरवाजे की ओर बढ़ी. उसी दौरान कोच में बैठा एक व्यक्ति अचानक उनकी ओर झपटा और श्रीकुट्टी को चलती ट्रेन से बाहर धक्का दे दिया. इस यात्री की पहचान 48 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई है, जो शराब के नशे में धुत था.
यही नहीं, उसने श्रीकुट्टी की दोस्त अर्चना को भी धक्का देने की कोशिश की, लेकिन अर्चना ने समय रहते खुद को संभाल लिया और चीख पड़ी. अर्चना की चीख सुनकर अन्य यात्री दौड़कर पहुंचे और उन्होंने इमरजेंसी चेन खींचकर ट्रेन रोकी. यात्रियों ने आरोपी को वहीं काबू में कर लिया.
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन के रुकते ही आरोपी को तिरुवनंतपुरम नॉर्थ स्टेशन पर आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया और बाद में उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया. आरोपी की पहचान सुरेश कुमार, निवासी पंचमूडू, तिरुवनंतपुरम के रूप में हुई है.
वहीं, घायल श्रीकुट्टी को बचाने के लिए रेलवे ने कॉलम MEMU ट्रेन (66305) को रोका और उसे वारकला स्टेशन लाया गया. वहां से उसे एम्बुलेंस से मिशन हॉस्पिटल, वारकला और फिर त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. फिलहाल वह अचेत अवस्था में है और उसके सिर व पेट में गंभीर चोटें आई हैं.
आरपीएफ तिरुवनंतपुरम डिवीजन के असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर और अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वर्तमान में अस्पताल में मौजूद हैं और पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं. अर्चना ने इस घटना को याद करते हुए बताया, ‘हम दोनों अलुवा से ट्रेन में सवार हुई थीं. वारकला पार करने के बाद जब टॉयलेट जा रहे थे, तो एक अजनबी आदमी सीट पर बैठा मिला. अचानक वह उठा और श्रीकुट्टी को लात मारकर नीचे फेंक दिया. फिर उसने मुझे भी धक्का देने की कोशिश की, लेकिन मैं बच गई.’
रेलवे पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास (Section 307 IPC) और रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. यह वारदात एक बार फिर से ट्रेन यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है. रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे जनरल कोच या दरवाजे के पास सतर्क रहें, विशेष रूप से रात के समय यात्रा के दौरान.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 03, 2025, 06:32 IST

7 hours ago
