गृहमंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र दौरे पर, ज़ुबिन की पत्नी लगाई न्याय की गुहार

2 hours ago

Live now

Last Updated:October 05, 2025, 09:22 IST

: गृहमंत्री अमित शाह रविवार को महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. इस दौरे पर वह शिरडी साईं बाबा के दर्शन और पूजन करेंगे. इसके अलावा प्रवर चीनी मील और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का लोकार्पण करेंगे. वहीं, मशहू...और पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र दौरे पर, ज़ुबिन की पत्नी लगाई न्याय की गुहार

गृहमंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे.

Today : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार यानी 5 अक्तूबर को महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. अमित शाह का महाराष्ट्र दौरा सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करने और स्थानीय विकास पर केंद्रित है. शाह शिरडी साईं बाबा मंदिर में दर्शन और पूजन के बाद राज्य में शेड्यूल अपने कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वे महाराष्ट्र के अहिल्यानगर के लोणी में प्रवर चीनी फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे. साथ ही वे एक अन्य महर्षि शंकरराव कोल्हे चीनी फैक्ट्री में मल्टी-फीड कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा गृहमंत्री शाह, पद्मश्री डॉ. विठ्ठलराव विखे पाटिल और पद्मभूषण बालासाहेब विखे पाटिल की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे. इन दोनों पद्म विभूतियों का सहकारिता के क्षेत्र में काफी योदगान रहा है.

October 5, 2025 09:22 IST

Today : पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड का मामला, 4 के खिलाफ आरोप पत्र

Today : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमले के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है. यह हमला इसी साल 7 अप्रैल रात जालंधर में हुआ था. 12 अप्रैल को एनआईए को जांच सौंप दी गई थी. आज 5 अक्टूबर को दायर आरसी-11/2025/एनआईए/डीएलआई मामले के आरोपपत्र में दो गिरफ्तार आरोपी अमरोहा (उत्तर प्रदेश) के सैदुल अमीन और कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के अभिजोत जांगड़ा के साथ दो फरार आरोपी- यमुनानगर (हरियाणा) के कुलबीर सिंह सिद्धू और करनाल (हरियाणा) के मनीष उर्फ काका राणा का नाम शामिल है. चारों पर यूए(पी) अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. जांच में पता चला कि प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के कार्यकर्ता कुलबीर सिंह ने मनीष के साथ मिलकर पंजाब के प्रमुख नेताओं को निशाना बनाने और जनता में आतंक फैलाने के लिए आतंकी गिरोह तैयार किया था. इसका मकसद जबरन वसूली से बीकेआई के लिए धन जुटाना था.

October 5, 2025 08:20 IST

Today : जुबिन गर्ग मौत पर सस्पेंस जारी, पत्नी ने लगाई न्याय की गुहार

Today : जुबिन गर्ग की मौत पर अभी भी सस्पेंस जारी है. जुबिन के दोस्त ने उनको जहर देकर मारने का आरोप लगाया, तो अब तक इस मामले में कई लोगों की हिरासत में भी लिया गया, मगर मौत का राज गहराते जा रहा है. वहीं, इस मामले की जांच कर रही CID ने पैसों के लेन-देन के एंगल से जांच कर रही है, ताकि पता चल सके कि पैसों की लालच में उनकी हत्या नहीं की गई है. पुलिस उनके रिश्तेदार संदीपन गर्ग और सिंगर स्वीटी से भी पूछताछ कर रही है. इसके अलावा जांच एजेंसियों पर भरोसा जताते हुए ज़ुबिन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग उनके लिए न्याय की गुहार लगाई हैं.

October 5, 2025 08:04 IST

Today : महाराष्ट्र दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह का

Today : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 5 अक्टूबर 2025 को महाराष्ट्र में अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वह सबसे पहले सुबह 10:30 बजे शिरडी साईं बाबा मंदिर में दर्शन और पूजन करने के बाद अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. इसके आलावा 11:30 बजे अहिल्यानगर के लोणी स्थित प्रवर चीनी फैक्ट्री के विस्तारित क्षमता का लोकार्पण करेंगे. साथ ही, पद्मश्री डॉ. विठ्ठलराव विखे पाटिल और पद्मभूषण बालासाहेब विखे पाटिल की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे. यह फैक्ट्री महाराष्ट्र के सहकारी आंदोलन का प्रतीक है. इसका विस्तार किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगा. दोपहर 2:30 बजे अमित शाह अहिल्यानगर के कोपरगांव में सहकार महर्षि शंकरराव कोल्हे चीनी फैक्ट्री में मल्टी-फीड कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का लोकार्पण करेंगे. यह प्लांट पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देगा और सहकारी क्षेत्र में हरित क्रांति लाएगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 05, 2025, 07:55 IST

homenation

गृहमंत्री अमित शाह आज महाराष्ट्र दौरे पर, ज़ुबिन की पत्नी लगाई न्याय की गुहार

Read Full Article at Source