क्या थुनाग में आए सैलाब में बह गया सहकारी बैंक रखा 39 लाख कैश?

4 hours ago

Last Updated:July 08, 2025, 14:58 IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के थुनाग बाजार में आई बाढ़ से सहकारी बैंक की शाखा को नुकसान पहुंचा, लेकिन 39 लाख कैश सुरक्षित है. बैंक की सेफ मजबूत है और खाताधारकों को चिंता की जरूरत नहीं.

क्या थुनाग में आए सैलाब में बह गया सहकारी बैंक रखा 39 लाख कैश?

थुनाग बाजार के बीचों बीच स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की थुनाग ब्रांच भी इस आपदा से बच नहीं पाई है.

हाइलाइट्स

थुनाग बैंक के 39 लाख कैश सुरक्षित हैं.22 हजार खाताधारकों को घबराने की जरूरत नहीं.बैंक जल्द ही अस्थायी तौर पर शुरू होगा.

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सराज क्षेत्र के थुनाग बाजार में बीती 30 जून की रात को आई भंयकर बांढ ने सब कुछ उजाड़ कर रख दिया है. यहां 50 से अधिकर भवनों और 200 के करीब दुकानों को दुकान पहुँचा है. थुनाग बाजार के बीचों बीच स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की थुनाग ब्रांच भी इस आपदा से बच नहीं पाई है. थुनाग बाजार स्थित निजी भवन के ग्राउंड फ्लोर में यह शाखा संचालित की जा रही थी, जिसके सामने अब कई फीट मलबा भरा पड़ा है. लेकिन इस ब्रांच के साथ जुड़े 22 हजार खाताधारकों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि बैंक की सेफ में रखा उनका 39 लाख कैश पूरी तरह से सुरक्षित है.

हिप्र राज्य सहकारी बैंक जिला कार्यालय मंडी-2 असिस्टेंट जनरल मैनेजर पंकज शर्मा ने बताया कि बैंक के अंदर रखी फाइलों, कंप्यूटर और फर्नीचर को ही नुकसान पहंचा है. यह ब्रांच पिछले 25 साल से भी अधिक समय से यहां संचालित की जा रही है. थुनाग की यह बांच अग्रणी ब्रांचों में से एक है, जिसमें सालाना 120 करोड़ का बिजनेस होता है. आपदा के बाद सड़क खुलते ही 3 बार वे उच्च अधिकारियों के साथ ब्राच का जायजा ले चुके हैं, बैंक के सेफ को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. बैंक के सेफ में रखा लोगों को पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है. बाजार की सड़क से मलबा हटते ही कुल नुकसान का आकलन किया जाना अभी बाकी है. लोन सहित सभी फाइलों का रिकॉर्ड जिला कार्यालय में भी मौजूद रहता है, वहां से रिकॉर्ड को थुनाग को भेज दिया जाएगा.

असिस्टेंट जनरल मैनेजर पंकज शर्मा ने बताया कि बैंक की सेफ इतनी मजबूत होती है कि उसे पानी व अन्य किसी भी चीज से कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है. इसके बावजूद भी यदि सेफ क्षतिग्रस्त हो जाए तो बैंक की ब्लैंकेट पॉलिसी के तहत सेफ में रखा पैसा बीमित रहता है. वहीं उन्होंने बैंक लॉकर को लेकर सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार से बचने की भी अपील की है. उन्होंने बताया कि बैंक में किसी भी तरह के लॉकर की सुविधा नहीं है, यहां सिर्फ़ कैश के लिए सेफ ही है जो पूरी तरह से सुरक्षित है.

बैंक में किसी भी तरह के लॉकर की सुविधा नहीं है, यहां सिर्फ़ कैश के लिए सेफ ही है जो पूरी तरह से सुरक्षित है.

एक करोड़ रुपये बांटने के लिए दिए हैं

इसके अलावा असिस्टेंट जनरल मैनेजर पंकज शर्मा  ने बताया कि इस आपदा के बाद सरकार की ओर से जारी आदेशों के बाद 1 करोड़ कैश प्रभावितों को फौरी राहत के तौर पर बांटने के लिए उन्होंने बीते रोज ही थुनाग पहुंचाया है. यहां के 22 हजार खाता धारकों को जल्द से जल्द बैंक संबधी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास लगातार जारी हैं. बिजली और इंटरनेट की क्नेशन मिलते ही 2-3 दिन के भीतर किसी अन्य भवन में अस्थायी तौर बैंक सुविधा शुरू कर दी जाएगी.

Location :

Mandi,Mandi,Himachal Pradesh

Read Full Article at Source