आकार के कलाकार की कार देखी क्‍या? शुरू होते ही खत्‍म, इस भाई का घर भी कमाल

4 hours ago

Last Updated:July 08, 2025, 17:45 IST

World Thinnest Car: यह दुनिया अजब-गजब विचित्र चीजों से भरी हुई है. यहां ऐसी-ऐसी चीजें देखने को मिलती है, जिसके बारे में कभी किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. दुनिया में कई आकार के कलाकार हैं. किसी ने महज एक व्‍यक्ति के बैठने जितनी जगह वाली कार बना डाली. एक व्‍यक्ति का तीन फुट चौड़ा घर अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं है.

World Thinnest Care

एक शख्‍स ने दुनिया की सबसे पतली कार बना डाली. अंड्रिया का सपना था कि उनके पास सबसे छोटी कार का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड हो. दावा किया कि उन्‍होंने दुनिया की सबसे पतली कार बना डाली है. उन्‍होंने 1993 की फिएट मॉडल की इस कार को कुछ मॉडिफाई कर दिया. यह कार बेहद शानदार तरीके से चलती फिरती और टर्न लेती है. (File Photo)

World Thinnest Care

अंड्रिया का दावा है कि वो बचपन से अपने पिता के साथ इसपर काम कर रहे थे. ये कार कबाड़ में जाने वाली थी. उन्‍होंने इस कार को नया रूप देने का फैसला किया. ऐसा कर वो दुनिया की सबसे छोटी कार बनाने का अपना सपना पूरा कर पाए. उन्‍होंने मानना है कि इस कार को बनाकर वो अपने सपने को पूरा कर पा हैं. (File Photo)

World Thinnest Care

इस कार में अन्‍य कारों की तर्ज पर चार टायर ही हैं. हालांकि इसमें आगे और पीछे बस एक व्‍यक्ति के बैठने की जगह है. पहली नजर में देखने पर यह किसी टॉय कार जैसी लगती है लेकिन असम में यह एक चलती फिरती कार है. कार में आगे ओर पीछे महज एक हेडलाइट सामने से देखने पर यह छत वाले स्‍कूटर जैसी भी प्रतीत होती है. (File Photo)

Thinnest HOuse

अजब-गजब चीजों की बात करें तो बिहार के खगरिया ने एक शख्‍स ने 3 फीट चौड़ा घर बना डाला है. कुछ वक्‍त पहले सामने आए घर के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महज तीन फी की चौड़ाई में दो मंजिला घर बना सकता है. पिंक कलर का पेंट करवाकर इसे बेहद खूबसूरत बनाया गया है. (File Photo)

thinnest house bihar Gaya

बड़ा सवाल यह है कि क्‍या सच में किसी शख्‍स या परिवार के लिए इतनी कम जगह में रह पाना संभव है. एक सवाल यह भी है कैसे इतनी कम जगह में अंदर ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां बनीं होंगी. साथ ही कैसे अंदर को पलंग फिट हुआ होगा. अंदर रसोई कैसी होगी. ये वो तमाम सवाल हैं जो लोगों के मन में उठ रहे होंगे.

Writing on rise

ऐसे ही क्‍या कभी सोचा है कि कोई चावल के दाने पर कुछ लिख सकता है? शायद आप कहेंगे कि ये कैसा मजाक है. जी हां, बिहार के गया में एक शख्‍स ने चावल के दोनों का इस्‍तेमाल कर गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा लिख डाली.

यहां कलाकार ऐसी शॉप चला रहे हैं, जहां लोगों की डिमांड पर चावल के दाने पर उनका नाम लिखा जाता है. लोगों के बीच यह दुकानें काफी चर्चित हैं. लोगों को बकायदा चावल पर सजाकर और संवारकर लिखे उनके नाम देने का व्‍यवसाय होता है.

Flying suit

यहां कलाकार ऐसी शॉप चला रहे हैं, जहां लोगों की डिमांड पर चावल के दाने पर उनका नाम लिखा जाता है. लोगों के बीच यह दुकानें काफी चर्चित हैं. लोगों को बकायदा चावल पर सजाकर और संवारकर लिखे उनके नाम देने का व्‍यवसाय होता है. (Social Media)

homenation

आकार के कलाकार की कार देखी क्‍या? शुरू होते ही खत्‍म, इस भाई का घर भी कमाल

Read Full Article at Source