भारतीय नर्स को यमन में 16 जुलाई को दी जाएगी फांसी, विदेश मंत्रालय की नजर

7 hours ago

Last Updated:July 08, 2025, 21:50 IST

Indian Nurse Nimisha Priya News: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन में 16 जुलाई को फांसी दी जाएगी. निमिषा को 2018 में यमनी नागरिक तलाल अब्दो महदी की हत्या का दोषी ठहराया गया था. विदेश मंत्रालय मामले पर नजर बनाए ...और पढ़ें

भारतीय नर्स को यमन में 16 जुलाई को दी जाएगी फांसी, विदेश मंत्रालय की नजर

निमिषा प्रिया को यमन की अदालत ने मौत की सजा सुनाई है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दी जाएगी.विदेश मंत्रालय मामले पर नजर बनाए हुए है.निमिषा को 2018 में हत्या का दोषी ठहराया गया था.

नई दिल्ली. यमन में मौत की सजा पाने वाली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को फांसी दी जाएगी, इंडियन एक्सप्रेस ने एक सामाजिक कार्यकर्ता के हवाले से मंगलवार को यह खबर दी. मूल रूप से केरल की रहने वाली 37 वर्षीय निमिषा को जून 2018 में यमनी नागरिक तलाल अब्दो महदी की हत्या का दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद वहां की स्थानीय अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई थी.

यमन में सरकारी अधिकारियों और तलाल के परिवार के साथ बातचीत कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता सैमुअल जेरोम बस्करन ने इंडियन एक्सप्रेस से पुष्टि की कि सरकारी वकीलों की तरफ से जेल अधिकारियों को एक पत्र जारी किया गया था. बस्करन ने कहा कि फांसी 16 जुलाई के लिए निर्धारित की गई थी. उन्होंने कहा कि विकल्प खुले हैं और भारत सरकार उसकी जान बचाने के लिए हस्तक्षेप कर सकती है.

वहीं, विदेश मंत्रालय इस मामले पर करीब से नजर बनाए हुए है. मंत्रालय ने कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ नियमित संपर्क में और हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर लगातार निकटता से निगरानी बनाए हुए हैं.

केरल के पलक्कड़ जिले के कोलेंगोडे की नर्स निमिशा प्रिया 2008 में अपने डेली वेज वर्कर माता-पिता की मदद के लिए यमन चली गई थीं. उन्होंने कई अस्पतालों में काम किया और आखिरकार अपना खुद का क्लिनिक खोलने का फैसला किया. 2017 में, निमिषा प्रिया और उनके यमनी बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी के बीच विवाद हो गया. निमिषा पर महदी की हत्या का आरोप है. तब से वो जेल में है. 2020 में, सना की एक ट्रायल कोर्ट ने उसे मौत की सजा सुनाई और यमन की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने नवंबर 2023 में फैसले को बरकरार रखा.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

भारतीय नर्स को यमन में 16 जुलाई को दी जाएगी फांसी, विदेश मंत्रालय की नजर

Read Full Article at Source