Last Updated:July 08, 2025, 23:10 IST
F-16 के पूर्व पायलट ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में X-Guard डिकॉय सिस्टम का इस्तेमाल किया था. इसने पाकिस्तानी रडार और मिसाइलों को गुमराह कर दिया.

US पायलट बोला- ये था 'अब तक का सबसे बड़ा छलावा'
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ भारत की सैन्य रणनीति का हिस्सा भर नहीं है. यह तकनीकी छलावे का एक ऐसा उदाहरण बन गया जिसने पाकिस्तान की वायुसेना को झटका दे दिया. पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के राफेल फाइटर जेट को मार गिराया. भारत ने कभी ऐसे किसी नुकसान की बात नहीं मानी अब अमेरिका के पूर्व F-16 फाइटर पायलट और डिफेंस एनालिस्ट रायन बोडेनहाइमर ने भारत की चुप्पी का राज खोल दिया है. पाकिस्तान ने जिस राफेल को गिराने का दावा किया, वह असल में एक ‘डिकॉय’ था- X-Guard.
क्या है राफेल का X-Guard?
X-Guard एक फाइबर ऑप्टिक टो-ड डिकॉय सिस्टम है, जो राफेल के इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम का हिस्सा है. यह 30 किलो वजनी डिवाइस 100 मीटर लंबे फाइबर ऑप्टिक केबल से जुड़ा होता है और राफेल के खतरे में आने पर सेकेंड्स में एक्टिव हो सकता है.
यह डिवाइस 360 डिग्री में 500-वॉट का जैमिंग सिग्नल पैदा करता है, जो रडारों और मिसाइल ट्रैकर्स को गुमराह करता है. इतना ही नहीं, यह रडार पर असली राफेल जैसा सिग्नल भेजता है. उसकी डॉपलर सिग्नेचर, रेंज और स्पीड तक को कॉपी करता है. नतीजा ये कि दुश्मन की मिसाइल डिकॉय को निशाना बनाकर सोचती है कि उसने असली जेट मार गिराया.
Former U.S. F-15 Thunderbird pilot Ryan Bodenheimer has called the Indian Air Force’s tactics during Operation Sindoor as the “Best Spoofing and Deception we’ve ever seen” and he credited the Rafale’s AI powered X-Guard jamming decoy.
F-16 पायलट रायन बोडेनहाइमर ने IDRW.org को दिए इंटरव्यू में कहा कि, ‘भारत की ये रणनीति इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर के इतिहास में सबसे शानदार छलावा रही है. पाकिस्तान के J-10C फाइटर और उनके चीनी PL-15E मिसाइल सिस्टम को पूरी तरह भ्रमित कर दिया गया.’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का AESA रडार (KLJ-7A) भी X-Guard के झांसे में आ गया और उसे लगा कि उसने असली राफेल पर लॉक किया है. जैन्स डिफेंस वीकली के अनुसार, पाकिस्तान के जिन राफेल को गिराने के दावे हैं, वो शायद इन्हीं डेकोय डिवाइसेज़ पर आधारित हैं. असली राफेल को खरोंच तक नहीं आई.
भारत की आधिकारिक प्रतिक्रिया
भारत के रक्षा सचिव आरके सिंह ने CNBC-TV18 को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘आपने राफेल्स शब्द बहुवचन में इस्तेमाल किया, मैं स्पष्ट कर दूं कि पाकिस्तान का यह दावा पूरी तरह गलत है. हमारी ओर कोई राफेल लॉस नहीं हुआ. पाकिस्तान को कई गुना अधिक मानव और संसाधन हानि हुई है.’ उन्होंने यह भी कहा कि, ‘हमारी सेनाओं को किसी तरह की राजनीतिक रोक-टोक नहीं है, उन्हें पूरा ऑपरेशनल फ्रीडम है.’
फ्रांस और चीन की बयानबाजी
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi