किचन में लगी चीटियों से पाएं ऐसे छुटकारा, छिड़कते ही मिलेगा छुटकारा

3 hours ago

Last Updated:July 08, 2025, 20:09 IST

अक्सर किचन में चींटियों का बसेरा देखा जाता है.चाहे सीजन मानसून का हो या गर्मी या बरसात किचन में चिंटी देखे जाते हैं.ऐसे में किचन के अंदर चींटी खूब परेशान करता है.वही लोगों के बने खाद सामग्री को भी चिंटी बर्बाद ...और पढ़ें

किचन में लगी चीटियों से पाएं ऐसे छुटकारा, छिड़कते ही मिलेगा छुटकारा

पूर्णिया: अक्सर किचन में चींटियों का बसेरा देखा जाता है। चाहे सीजन मानसून का हो, गर्मी या बरसात, किचन में चींटियां देखी जाती हैं. ऐसे में किचन के अंदर चींटियां काफी परेशान करती हैं. ये लोगों के बनाए खाद्य सामग्री को भी बर्बाद कर देती हैं. लेकिन आप कुछ आसान और घरेलू नुस्खों की मदद से चींटियों से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए हम बताते हैं कि आपको घरेलू चीजों से चींटियों को कैसे भगाना है.

बारिश के समय अक्सर होती है परेशानी

खासकर बारिश के मौसम में अक्सर लोगों के घर में नमी बढ़ जाती है, और किचन में हमेशा नमी बनी रहती है. इसका बड़ा कारण खाना पकाने के साथ बर्तन धोने का काम होता है. चाहे किचन में मीठी या नमकीन चीजें गिरी हों, वहां चींटियां आ जाती हैं. ये नन्हें मेहमान ना सिर्फ खाने को प्रदूषित करती हैं बल्कि किचन की साफ-सफाई की स्थिति को भी बिगाड़ देती हैं. केमिकल युक्त दवाओं पर पैसे खर्च करने की बजाय आप घर की इन मुफ्त चीजों से इन्हें आसानी से भगा सकते हैं. पूर्णिया के आयुर्वेदाचार्य डॉ. नंद कुमार मंडल बताते हैं कि किचन में चींटियों का आना आम बात है. किचन में जूठा खाना और मीठा-नमकीन के साथ मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थों पर चींटियों का आना लगा रहता है.

घर की इन चीजों से बनाएं केमिकल फ्री दवा

आयुर्वेदाचार्य डॉ. नंद कुमार मंडल के अनुसार कोई भी व्यक्ति इन घरेलू चीजों का उपयोग कर चींटियों को भगा सकता है. इसके लिए सबसे पहले दालचीनी और लौंग लेना होगा. दालचीनी का पाउडर, लौंग पाउडर और नींबू का रस इन चीजों को गर्म पानी में अच्छी तरह घोल दें या फिर बोतल में डालकर इसे छिड़क सकते हैं. साथ ही सब्जी में उपयोग होने वाली हल्दी का भी छिड़काव कर सकते हैं. इन सब के अलावा आप अपने किचन में नीम का तेल या नीम की पत्तियों का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे हमेशा के लिए चींटियां भाग जाएंगी.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...

और पढ़ें

homebihar

किचन में लगी चीटियों से पाएं ऐसे छुटकारा, छिड़कते ही मिलेगा छुटकारा

Read Full Article at Source