रांची में पुलिस पर जानलेवा हमला, थार से कुचलने की कोशिश, PCR वैन तोड़ दी

5 hours ago

Last Updated:July 08, 2025, 19:46 IST

Ranchi Crime News:: रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात अपराधियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया.तेज रफ्तार थार एसयूवी में सवार युवकों ने पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की और पीसीआर वैन को टक्क...और पढ़ें

रांची में पुलिस पर जानलेवा हमला, थार से कुचलने की कोशिश, PCR वैन तोड़ दी

रांची ने पुलिसकर्मियों को गाड़ी से कुचलने के प्रयास का सनसनीखेज मामला आया सामने

हाइलाइट्स

थार में सवार युवकों ने एएसआई अनिल कुमार राम को धक्का देकर गिराया और कुचलने की कोशिश की. समाझाइस से गुस्साए अपराधियों ने पीसीआर-14 वैन को टक्कर मारकर तोड़ा, फिर तेज रफ्तार में फरार. दो मोबाइल फोन बरामद, सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी.

रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात अपराधियों ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर सनसनी फैला दी. पुराने विधानसभा मैदान के पास एक तेज रफ्तार थार एसयूवी में सवार युवकों ने न केवल राहगीरों से गाली-गलौज की, बल्कि गश्ती पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश की और पीसीआर वैन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किए और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मोबाइल फोन के क्लू के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. रांची में पुलिस पर यह सनसनीखेज हमला बताता है कि रांची में अपराधियों के हौसले किस कदर बढ़ गए हैं.

एएसआई अनिल कुमार राम ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पुराने विधानसभा मैदान के पास एक थार तेज रफ्तार से चलाई जा रही थी और चालक राहगीरों से अभद्रता कर रहा था. मौके पर पहुंचकर एएसआई ने अपनी गश्ती टीम के साथ युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे उल्टे पुलिस से ही भिड़ गए. स्थिति बिगड़ती देख एएसआई ने पीसीआर-14 को बुलाया. जैसे ही पीसीआर वैन पहुंची, युवकों ने एएसआई को धक्का देकर गिरा दिया और थार से पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया.

पुलिस पर हमला, पीसीआर वैन क्षतिग्रस्त

पुलिसकर्मियों ने फुर्ती दिखाकर अपनी जान बचाई, लेकिन गुस्साए युवकों ने पीसीआर वैन को जोरदार टक्कर मारी जिससे वैन क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद आरोपी तेज रफ्तार में फरार हो गए. पुलिस ने पीसीआर और गश्ती वाहनों से थार का पीछा किया, लेकिन एसयूवी की रफ्तार के आगे वे नाकाम रहे. मौके से बरामद दो मोबाइल फोनों की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.

रांची पुलिस की आरोपियों पर एक्शन ले रही

पुलिस ने बताया कि मामला गंभीर है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. दरअसल, जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में इससे पहले भी पुलिस पर हमले की घटनाएं हो चुकी हैं. कुछ महीने पहले बंदर रेस्क्यू के दौरान पुलिसकर्मियों पर मिर्च पाउडर और बिजली के झटकों से हमला हुआ था, जिसमें आरोपी देवाशीष पाल को गिरफ्तार किया गया था. इस ताजा घटना ने रांची में बढ़ते अपराध और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मोबाइल फोन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

Location :

Ranchi,Jharkhand

homejharkhand

रांची में पुलिस पर जानलेवा हमला, थार से कुचलने की कोशिश, PCR वैन तोड़ दी

Read Full Article at Source