मधुमक्खियों ने रोकी सूरत-जयपुर फ्लाइट, 1 घंटे तक मच रही खलबली, थम गए सब काम

5 hours ago

Last Updated:July 08, 2025, 16:41 IST

Surat-Jaipur flight : सूरत से जयपुर आ रही एक फ्लाइट को सूरत एयरपोर्ट पर मधुमक्खियों ने रोक लिया. इसके कारण यह फ्लाइट एक घंटे लेट हो गई. मधुमक्खियों ने फ्लाइट के लगेज गेज पर कब्जा जमा लिया था. जानें फिर कैसे मिल...और पढ़ें

मधुमक्खियों ने रोकी सूरत-जयपुर फ्लाइट, 1 घंटे तक मच रही खलबली, थम गए सब काम

फ्लाइट के लगेज गेट पर कब्जा जमाए बैठी मधुमक्खियां.

हाइलाइट्स

मधुमक्खियों ने सूरत-जयपुर फ्लाइट रोकी.फ्लाइट एक घंटे लेट हुई, पानी से मधुमक्खियां हटाईं.सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ.

जयपुर. आपने अक्सर मौसम की खराबी के कारण फ्लाइट्स को लेट होते हुए या फिर कैंसिल होते हुए देखा और सुना होगा. लेकिन अगर मुधमक्खियों के कारण कोई फ्लाइट लेट हो जाए और उड़ान ना भर सके तो उसे क्या कहिएगा. ऐसा ही एक केस गुजरात के सूरत में सामने आया है. सूरत से जयपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट को मधुमक्खियों ने रोक दिया. मधुमक्खियों का झुंड फ्लाइट के लगेज गेट पर आ धमका और वहां कब्जा जमा लिया. फिर क्या था किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उनके पास जा सके. खासा मशक्कत के बाद पानी की बौछार कर मधुमक्खियों को वहां से हटाया गया.

जानकारी के अनुसार यह घटनाक्रम गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर सोमवार को शाम को हुआ. दरअसल सूरत से इंडिगो की फ्लाइट जयपुर आनी थी. इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E-784 को वहां से शाम 4:20 पर टेक ऑफ करना था. उससे कुछ समय पहले ही अचानक मधुमक्खियों का झुंड वहां पहुंच गया. उसने फ्लाइट के लगेज गेट पर कब्जा कर लिया. यह देखकर कर्मचारी हड़बड़ा गए. कोई उन्हें भगाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. इसके कारण लगेज और यात्रियों की बोर्डिंग का काम थम गया.

दमकल से पानी की बौछार कर मधुमक्खियों को वहां हटाया गया
फिर स्मोक गन से मधुमक्खियों को वहां से हटाने का प्रयास किया गया. लेकिन बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई. उसके बाद में दमकल से पानी की बौछार कर मधुमक्खियों को वहां हटाया गया. इस दौरान कर्मचारी खौफजदा रहे. लगेज गेट से मधुमक्खियां जब पूरी तरह से हट गई तक कहीं जाकर लगेज और यात्रियों की बोर्डिंग का काम पूरा हुआ. इस पूरी मशक्कत के कारण फ्लाइट करीब एक घंटे बाद वहां से उड़ान भर सकी. तब एयरपोर्ट प्रबंधन ने राहत की सांस ली.

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
विमानों के साथ इस तरह की घटना पहले कभी सुनने में नहीं आई. लेकिन सूरत में हुए इस घटनाक्रम का कई लोगों ने वीडियो भी बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है. एयरपोर्ट प्रबंधन भी समझ नहीं पा रहा है कि मधुमक्खियों का झुंड वहां कहां से आ गया.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

homerajasthan

मधुमक्खियों ने रोकी सूरत-जयपुर फ्लाइट, 1 घंटे तक मच रही खलबली, थम गए सब काम

Read Full Article at Source