Last Updated:July 08, 2025, 18:08 IST
Khatushyamji : गर्लफ्रेंड के साथ खाटूश्यामजी के दर्शन करने आए युवक का कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया. किडनैपर उसे अपनी कार में डाल ले गए. अपहृत युवक और किडनैपर्स का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. ज...और पढ़ें

वारदात का चार सैकेंड का वीडियो सामने आया है.
हाइलाइट्स
युवक का खाटूश्यामजी में दिनदहाड़े अपहरण हुआ.अमित खंडेलवाल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दर्शन करने आया था.पुलिस ने इलाके में कड़ी नाकाबंदी करवाई है.संदीप हुड्डा.
सीकर. सीकर जिले के खाटूश्यामजी इलाके से आज दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर लिया गया. यह युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खाटूश्यामजी के दर्शन करने के लिए आया था. वापसी में लौटते समय कुछ बदमाशों ने युवक का अपहरण कर लिया. दिनदहाड़े अपहरण की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. खाटू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी जुटाई. अपहरणकर्ताओं की तलाश में आसपास के इलाके में नाकाबंदी करवाई गई है. लेकिन उनका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
खाटूश्यामजी सदर थानाप्रभारी कैलाशचंद यादव ने बताया कि अजमेर निवासी अमित खंडेलवाल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खाटूश्यामजी के दर्शन करने के लिए आया था. दोनों कार में सवार थे. वापस लौटते वक्त दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लामियां से पचार जाने वाली सड़क पर एक कार में सवार बदमाशों ने उनकी कार को रुकवाया. बाद में वे अमित को कार से निकालकर अपने साथ ले गए. अमित की गर्लफ्रेंड ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाई. उसने हल्ला भी मचाया. कोई उन तक पहुंच पाता उससे पहले ही बदमाश अमित को लेकर फरार हो गए.
वारदात का चार सैकेंड का वीडियो आया सामने
हालांकि उस समय वहां से गुजर रहे एक शख्स ने बदमाशों की गाड़ी का वीडियो बना लिया. लेकिन यह वीडियो महज चार सैकेंड का है. उससे अभी तक पुलिस को बदमाशों का कोई क्लू नहीं मिल पाया है. पुलिस के मुताबिक अभी तक किडनैप के कारणों का पता नहीं चल सका है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के इलाके में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई है. पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपियों की तलाश कर रही है. फिलहाल इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.
अमित की गर्लफ्रेंड काफी घबरा गई
पुलिस अमित की गर्लफ्रेंड से पूछताछ कर रही है. वह बदमाशों का हुलिया और उनके भाषा के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है ताकि कोई क्लू मिल सके. वारदात के बाद अमित की गर्लफ्रेंड काफी घबरा गई है. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आपसी विवाद से जोड़कर देख रही है. अमित के परिजनों को वारदात के बारे में सूचित कर दिया गया है. बहरहाल पुलिस पूरे केस की जांच में जुटी है.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan