Last Updated:July 08, 2025, 16:51 IST
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 2025 के पहले छह महीनों में 284 हमलों का दावा किया है, जिनमें सैकड़ों पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए. संगठन ने कई सैन्य वाहनों को नष्ट किया, बम धमाके किए और एक ट्रेन को हाईजैक किया.

हाइलाइट्स
बलूच आर्मी (BLA) ने कुल 284 हमले किए, जिनमें 668 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए11 मार्च 2025 को BLA ने 'जाफर एक्सप्रेस ऑपरेशन' की शुरुआत की थीBLA के हमलों में 131 वाहन नष्ट, 121 बम धमाके, 1 ट्रेन हाईजैक, 3 आत्मघाती हमले शामिल थेबलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 2025 के पहले छह महीनों की अपनी सैन्य गतिविधियों की जानकारी एक इन्फोग्राफिक के ज़रिए जारी की है. BLA की आधिकारिक मीडिया इकाई हक्कल मीडिया ने दावा किया है कि इस अवधि में संगठन ने कुल 284 हमले किए, जिनमें 668 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी और 58 खुफिया एजेंट मारे गए. BLA के मुताबिक, इन अभियानों में 131 वाहन नष्ट, 121 बम धमाके, 1 ट्रेन हाईजैक, और 3 आत्मघाती हमले शामिल थे. संगठन ने यह भी स्वीकार किया कि इन ऑपरेशनों के दौरान उसके 36 लड़ाके शहीद हुए.
इन्फोग्राफिक के अनुसार, 11 मार्च 2025 को BLA ने ‘जाफर एक्सप्रेस ऑपरेशन’ की शुरुआत की थी. इस हमले में BLA के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया था. ऑपरेशन के दौरान 214 पाकिस्तानी सैनिकों को 48 घंटों तक बंधक बनाया गया। BLA ने मांग की थी कि बदले में पाकिस्तानी जेलों में बंद बलूच कैदियों को रिहा किया जाए, लेकिन पाकिस्तान सेना ने इसे ठुकरा दिया, इसके बाद BLA ने सभी बंधकों को मार गिराया.
Source: BLA Media Channel ‘Hakkal’
इन 180 दिनों में BLA ने मजीद ब्रिगेड, फ़तेह स्क्वॉड और BLA स्पेशल फ़ोर्सेज के साथ मिलकर 6 संयुक्त ऑपरेशन, 9 स्पेशल ऑपरेशन, 3 फिदायीन मिशन और 7 आत्मबलिदान मिशन अंजाम दिए, जिनमें संगठन को 36 योद्धाओं की क्षति हुई. BLA का दावा है कि उसने पाकिस्तान के 45 से अधिक शहरों, सैन्य कैंपों और पुलिस स्टेशनों पर कब्ज़ा, रेड या ब्लॉकेड किया. साथ ही 17 पाकिस्तानी सैन्य वाहन नष्ट किए और करीब 115 हथियार व सैन्य सामग्री जब्त की गई.
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सक्रिय एक विद्रोही संगठन है, जो बलूच लोगों के अधिकारों, पहचान और संसाधनों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहा है. यह संगठन बलूचिस्तान की स्वतंत्रता की मांग करता है. BLA का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार बलूचिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों का शोषण कर रही है, जबकि वहां के लोगों को नजरअंदाज किया जा रहा है. इसी कारण BLA पाकिस्तानी सेना, खुफिया एजेंसियों और रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाता है. पाकिस्तानी सेना पर आरोप है कि वह बलूच लड़ाकों के साथ-साथ नागरिकों पर भी कार्रवाई करती है, जिसमें बलूचों के लापता होने और मानवाधिकार उल्लंघन के कई आरोप लगे हैं.
Mohit Chauhan brings over seven years of experience as an Editorial Researcher, specializing in both digital and TV journalism. His expertise spans Defense, Relations, and Strategic Military Affai...और पढ़ें
Mohit Chauhan brings over seven years of experience as an Editorial Researcher, specializing in both digital and TV journalism. His expertise spans Defense, Relations, and Strategic Military Affai...
और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh