Last Updated:May 09, 2025, 09:43 IST
India Pakistan War Fake News List: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक तनाव बढ़ा. सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं. पीआईबी फैक्ट चेक ने इन फर्जी खबरों का पर्दाफाश किया है. सरकार ने वेरिफाइड जानकारी साझा कर...और पढ़ें

पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ कई प्रोपेगैंडा चलाए जा रहे हैं.
नई दिल्ली. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत की बदले की कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव 8 और 9 मई की रात को और बढ़ गया. जम्मू-कश्मीर, नियंत्रण रेखा (एलओसी) और पंजाब, जम्मू और राजस्थान में पाकिस्तान की गोलाबारी और सैन्य हमलों से प्रभावित क्षेत्रों से लगातार अपडेट आ रहे थे, वहीं सोशल मीडिया पर कई फर्जी खबरें भी फैलाई जा रही हैं. पीआईबी फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया पर फैल रही गलत जानकारी को उजागर करने के लिए X पर इसे पोस्ट किया है:
1. भारत पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल हमले का दावा करने वाला वीडियो वास्तव में 2020 में लेबनान के बेरूत में हुए विस्फोट का है.
2. जालंधर से ड्रोन हमले का वीडियो जो सोशल मीडिया पर फैल रहा है, वह एक खेत में आग लगने का वीडियो है.
3. पाकिस्तान-आधारित हैंडल भी पुराने वीडियो फैला रहे हैं, जिसमें अमृतसर में एक सैन्य अड्डे पर हमले का झूठा दावा किया जा रहा है.
4. पाकिस्तान-आधारित एक हैंडल द्वारा साझा की गई पुरानी तस्वीर, जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान सेना ने एक यूएवी ड्रोन को इंटरसेप्ट किया है, वास्तव में 2022 के रूस-यूक्रेन संघर्ष की है.
5. पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स 2019 की एक घटना के वीडियो को साझा कर रहे हैं, जिसमें बडगाम के पास एक आईएएफ हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
6. एक पुराना वीडियो, जिसे भारतीय सैन्य कॉलोनी पर पाकिस्तानी हमले के रूप में दिखाया जा रहा है, वास्तव में इंडोनेशिया का है और 6 मई, 2025 का है.
7. पाकिस्तान सेना द्वारा बट्टल सेक्टर में हमले करने का दावा करने वाला वीडियो पुराना है और ऑपरेशन सिंदूर के बाद की गतिविधियों से इसका कोई संबंध नहीं है.
8. एक पुरानी तस्वीर जो दावा कर रही है कि एक पाकिस्तानी मिसाइल ने भारतीय S-400 को मारा है, वास्तव में 2023 में मास्को में एक सैन्य स्थल पर आग की है.
9. गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमले का दावा करने वाला वीडियो जुलाई 2021 का है, जिसमें एक तेल टैंकर विस्फोट को दिखाया गया है.
10. राजौरी में सेना की ब्रिगेड पर फिदायीन या आत्मघाती हमले की जानकारी गलत है और वीडियो को इसी आधार पर फ्लैग किया गया है.
11. एक गोपनीय पत्र जिसमें दावा किया गया था कि सेना प्रमुख जनरल वीके नारायण ने उत्तरी कमान के सेना अधिकारी को सैन्य तैयारी के बारे में एक गोपनीय पत्र भेजा है, पूरी तरह से गलत है. पत्र में उल्लेखित जनरल वीके नारायण सेना प्रमुख नहीं हैं.
12. एक सोशल मीडिया पोस्ट जिसमें दावा किया गया था कि भारतीय सेना ने अंबाला एयरबेस का उपयोग करके अमृतसर और अपने ही नागरिकों पर हमला किया है, निराधार है और यह एक संगठित गलत सूचना अभियान का हिस्सा है. रक्षा मंत्रालय ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमें वास्तविक स्थिति का खुलासा किया गया है.
13. एक सोशल मीडिया पोस्ट जिसमें भारत भर के हवाई अड्डों में प्रवेश प्रतिबंध का दावा किया गया था, फर्जी है. सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है.
भारतीय सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि लोग बिना वेरिफाइड जानकारी को साझा करने से बचें और सटीक जानकारी के लिए केवल भारत सरकार के आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi