बम बोलकर चीन-तुर्की ने PAK को थमा दिए खिलौने, भारत ने 500 ड्रोन अटैक किए फेल

7 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 16:59 IST

Pakistan launched drones: पाकिस्तान ने 8 मई की रात को भारतीय पर 500 ड्रोन दागे, जिन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया. पाकिस्तान ने चार शहरों के 24 शहरों पर यह ड्रोन दागे थे. जानें पाकिस्तान को यह ड्...और पढ़ें

बम बोलकर चीन-तुर्की ने PAK को थमा दिए खिलौने, भारत ने 500 ड्रोन अटैक किए फेल

पाकिस्तान ने 210 मिनट में 500 ड्रोन से 4 राज्य के 24 शहर को निशाना बनाया था.

हाइलाइट्स

24 शहरों पर हमला करने के लिए 500 छोटे ड्रोन लॉन्च किए थे.भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया.पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए चीनी और तुर्की के ड्रोन यूज किए थे.

पाकिस्तान ने 8 मई की रात को भारत के 24 शहरों पर हमला करने के लिए 500 छोटे ड्रोन लॉन्च किए थे. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए जिन ड्रोन का इस्तेमाल किया था, वे चीनी और तुर्की के ड्रोन थे.

रक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि 8 मई की रात को पाकिस्तान ने 200 मिनट के भीतर 500 छोटे ड्रोन लॉन्च किए, जिनका मकसद 24 भारतीय शहरों को निशाना बनाना था. पाकिस्तान ने जिन राज्यों को निशाना बनाया उनमें जम्मू और कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात शामिल थे. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने जिन ड्रोन से भारत पर हमला किया था, उनमें से ज्यादातर ड्रोन में विस्फोटक नहीं थे. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कुल 500 ड्रोन डिटेक्ट किए थे और ये सभी ड्रोन तीन वेव में भेजे गए थे. सेना ने 50 ड्रोन को मार गिराया और करीब 20 ड्रोन को सॉफ्ट किल किया.

किन चार राज्यों को पाकिस्तान ने बनाया था निशाना
पाकिस्तान ने गुरुवार रात 8 बजे से 11.30 बजे के बीच ड्रोन हमले किए, जिनका भारतीय सशस्त्र बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान ने लद्दाख, जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कुल 24 जगहों पर ड्रोन अटैक किया था. इन सभी को शिल्का, L-70 और Zu mm गन से एंगेज किया गया.

भारतीय वायु रक्षा प्रणाली, जो रूस निर्मित S-400 और स्वदेशी आकाश से सुसज्जित है, ने ड्रोन खतरों का मुकाबला किया और उन्हें भारतीय जमीन को छूने और तबाही मचाने से पहले ही मार गिराया. केवल एक ड्रोन ने जम्मू सिविल एयरपोर्ट को कल शाम हिट किया.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

बम बोलकर चीन-तुर्की ने PAK को थमा दिए खिलौने, भारत ने 500 ड्रोन अटैक किए फेल

Read Full Article at Source