यूपीएससी प्रीलिम्स उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, जारी हुआ ये अहम नोटिस

7 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 14:54 IST

UPSC CSE 2025 Important News: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है. इसके बारे में आप नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.

यूपीएससी प्रीलिम्स उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, जारी हुआ ये अहम नोटिस

UPSC CSE 2025 परीक्षा के लिए एक अहम नोटिस जारी किया गया है.

UPSC CSE 2025 Important News: अगर आपने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा 2025 परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. इसके लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले विशेष रूप से विकलांग (PwBD) उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. यह सूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की गई है.

किन उम्मीदवारों के लिए है यह सूचना?
यह नोटिफिकेशन उन PwBD और PwD उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने परीक्षा के दौरान स्क्राइब की सहायता लेने का विकल्प चुना है. चाहे वह स्क्राइब स्वयं चयनित हो या आयोग द्वारा उपलब्ध कराया गया हो. यदि कोई उम्मीदवार अपने स्क्राइब को बदलना चाहता है, तो वह 18 मई, 2025 की शाम 4 बजे तक यह अनुरोध आयोग को ईमेल के माध्यम से भेज सकता है. ईमेल भेजने का पता uscsp-upsc@nic.in है.

ईमेल में क्या जानकारी देनी होगी?
स्क्राइब बदलने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित विवरण साझा करने होंगे.
स्क्राइब का पूरा नाम
शैक्षणिक योग्यता
स्थाई पता
संचार हेतु पता
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
उम्मीदवार और स्क्राइब का संबंध (यदि कोई हो)
एक स्वघोषणा (declaration)
इसके लिए आयोग ने एक प्रो-फॉर्मा भी उपलब्ध कराया है, जिसे उम्मीदवार UPSC की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

समय सीमा का कड़ाई से पालन आवश्यक
UPSC ने स्पष्ट किया है कि केवल उन्हीं अनुरोधों पर विचार किया जाएगा, जो तय समय सीमा (18 मई, शाम 4 बजे) के भीतर दिए गए हों और निर्दिष्ट ईमेल पते पर भेजे गए हों. किसी अन्य ईमेल आईडी पर भेजे गए या तय समय के बाद प्राप्त अनुरोधों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

परीक्षा तिथि और शेड्यूल
यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा दो पालियों में होगी.
पेपर 1: सामान्य अध्ययन
पेपर 2: CSAT (सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट)
दोनों ही पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और मेंस परीक्षा के लिए स्क्रीनिंग के रूप में काम करेंगे.

UPSC मेंस की संभावित तिथि
संघ लोक सेवा आयोग के अनुसार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 की अस्थाई तिथि 22 अगस्त, 2025 तय की गई है. हालांकि, इसमें परिवर्तन संभव है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे UPSC की वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें.

ये भी पढ़ें…
कौन हैं DRDO चीफ, जिन्हें डिफेंस मटेरियल का माना जाता है एक्सपर्ट, IIT से लेकर अमेरिका की है डिग्री
यूपी पुलिस में पिता, बेटे ने 8वीं बार में पाई सफलता, अब बनेंगे IAF Officer

authorimg

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

homecareer

यूपीएससी प्रीलिम्स उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, जारी हुआ ये अहम नोटिस

Read Full Article at Source