मसूद, हाफिज, रऊफ को सौंपो वरना, भारत का अल्टीमेटम या अंजाम भुगतने को तैयार रहो

7 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 15:49 IST

भारत ने पाकिस्तान से सीमा पर गोलाबारी तुरंत बंद करने और आतंकी सरगनाओं को भारत को सौंपने की चेतावनी दी है. भारत ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो पाकिस्तान को इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे.

मसूद, हाफिज, रऊफ को सौंपो वरना, भारत का अल्टीमेटम या अंजाम भुगतने को तैयार रहो

भारत ने पाकिस्तान को आतंक खत्म करने या अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है.(Image:PTI)

हाइलाइट्स

भारत ने पाकिस्तान को सीमा पर तनाव खत्म करने की चेतावनी दी.आतंकी सरगनाओं मसूद, हाफिज और रऊफ को सौंपने की मांग की.पाकिस्तान को गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी.

नई दिल्ली. भारत ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि सीमा पर तनाव को जल्द से जल्द खत्म करे वर्ना उसे इस दुस्साहस की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. केंद्र सरकार के टॉप सूत्रों के मुताबिक भारत चाहता है कि पाकिस्तान जल्द से जल्द सीमा पर गोलाबारी को खत्म करे. पाकिस्तान को समस्या के मूल कारण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जो कि उनके देश से आतंकवाद को खत्म करना है. भारत ने पाकिस्तान में अपने दुश्मनों पर हमला किया है, न कि किसी सैनिक टारगेट या नागरिक पर हमला किया है.

भारत सरकार ने साफ कहा कि हमारी युद्ध की तैयारियां बहुत बेहतर हैं और तकनीक स्वदेशी है. जबकि पाकिस्तान के जिम्मेदार मंत्री उन्माद और दहशत पैदा कर रहे हैं, क्योंकि वे अपने घरेलू निर्वाचन क्षेत्र को बचाने के लिए बेताब हैं. भारत सरकार के टॉप अधिकारियों ने ये भी कहा कि हमारी मांग यह भी है कि आतंकी समूहों के सरगनाओं- मसूद अजहर, हाफिज सईद और रऊफ असगर को भारत को सौंप दिया जाए. भारत सरकार ने साफ कहा कि उन्हें छद्म युद्ध बंद कर देना चाहिए और सीमा से वापस चले जाना चाहिए. क्योंकि देश पहले से ही आर्थिक संकटों और पीटीआई के विरोध जैसी घरेलू समस्याओं का सामना कर रहा है. जहां 90 फीसदी जनता सेना के साथ नहीं है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत -पाकिस्तान तनाव के बीच शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को फोन किया और सीमावर्ती राज्य होने के नाते गुजरात की सुरक्षा तैयारियों के बारे में जानकारी ली. गुजरात की जमीनी और समुद्री सीमा पाकिस्तान से लगती है. पटेल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझसे टेलीफोन पर बात की और सीमावर्ती राज्य होने के नाते मौजूदा हालात में गुजरात की ओर से की गई तैयारियों और अग्रिम सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी ली… उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

‘अपने लड़ाकू टैंक छोड़ दुम-दबाकर भागा था पाकिस्तान’.. 1971 का वो युद्ध, जो भारतीय सेना के शौर्य की मिसाल

पटेल के मुताबिक, मोदी को राज्य सरकार की ओर से नागरिकों, खासतौर पर सीमावर्ती जिलों–कच्छ, बनासकांठा, पाटन और जामनगर में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी दी गई. भारत ने गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य जगहों पर सैन्य ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए.

authorimg

Rakesh Singh

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...और पढ़ें

Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in ...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

मसूद, हाफिज, रऊफ को सौंपो वरना, भारत का अल्टीमेटम या अंजाम भुगतने को तैयार रहो

Read Full Article at Source