Last Updated:May 09, 2025, 16:30 IST
India Blackout Cities Today: पाकिस्तान की नाकाम ड्रोन साजिश के बाद भारत ने जवाबी तैयारी शुरू कर दी है. सुरक्षा कारणों से देश के कई संवेदनशील शहरों में आज रात ब्लैकआउट रहेगा और कई प्रमुख जगहों पर रेड अलर्ट जारी ...और पढ़ें

देश के कई बड़े शहरों में आज रात रहेगा ब्लैकआउट. (फोटो ANI)
हाइलाइट्स
भारत के संवेदनशील शहरों में आज ब्लैकआउट रहेगा.नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद में रेड अलर्ट जारी.जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में सुरक्षा बढ़ाई गई.India Blackout Cities Today: पाकिस्तान एक बार फिर भस्मासुर साबित हो रहा है. वह भारत को जलाने चला था लेकिन अब आग में झुलसने को तैयार है. वह लगातार भारत पर अटैक की नाकाम कोशिश कर अपनी कब्र खोद रहा है. गुरुवार रात उसने भारत के 15 अलग-अलग इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमले की नाकाम कोशिश की. अब भारत पाकिस्तान के नापाक हरकत के लिए पूरी तरह सतर्क है. जवाबी कार्रवाई की तैयारी के साथ ही देश के कई संवेदनशील राज्यों और शहरों में सुरक्षा कारणों से ब्लैकआउट और रेड अलर्ट लगाया गया है.
भारत सरकार और सैन्य एजेंसियों ने रणनीतिक सुरक्षा के तहत कुछ चुनिंदा इलाकों में ब्लैकआउट (बिजली बंद) करने और कई शहरों में रेड अलर्ट घोषित करने का फैसला लिया है. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि दुश्मन देश की हरकतों का जवाब सटीक और समय रहते दिया जा सके. दरअसल पाकिस्तान रात में हमले की नापाक कोशिश करता है. क्योंकि वह दुनिया के सामने खुद को पीड़ित दिखाना चाहता है.
राज्यों के अनुसार ब्लैकआउट और रेड अलर्ट वाले शहर इस प्रकार हैं:
जम्मू और कश्मीर
जम्मू श्रीनगर उधमपुर सांबा बारामूला कुपवाड़ा अखनूर राजौरी पूंछ किश्तवाड़पंजाब
अमृतसर जालंधर लुधियाना चंडीगढ़ मोहाली पठानकोट गुरदासपुर फिरोजपुर फाजिल्का तरन तारन कपूरथला संगरूर बठिंडा होशियारपुर फगवाड़ा रूपनगरराजस्थान
जयपुर जोधपुर बीकानेर जैसलमेर श्रीगंगानगर बाड़मेर फलोदीहरियाणा
अंबाला पंचकुला सिरसा पानीपत करनालगुजरात
भुज नालिया नखत्राना गांधीधाम बनासकांठा के सीमावर्ती गांव पाटन के कुछ गांवदिल्ली
पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट, कुछ क्षेत्रों में मॉक ड्रिल के तहत ब्लैकआउट
हिमाचल प्रदेश
ऊना कांगड़ा बिलासपुर हमीरपुरइन शहरों में ब्लैकआउट एहतियाती तौर पर लागू किया गया है ताकि दुश्मन के लिए रात में आबादी वाले या महत्वपूर्ण ठिकानों का पता लगाना मुश्किल हो जाए. लोगों से घरों के अंदर रहने और सभी लाइटें बंद रखने की अपील की गई है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi