पाकिस्तान पिट रहा था, उसके अफसर लंबी-लंबी बाउंसर फेंक रहे थे... भारतीय राजदूत ने दिया करारा जवाब

7 hours ago

India Pakistan Updates : इंडियन हाईकमिश्नर विक्रम दोराईस्वामी ने देश के दुश्मनों को चेतावनी देते हुए दो टूक कहा है कि भारत कहीं पर  तनाव नहीं बढ़ाना चाहता, लेकिन उकसाए जाने पर वह उसी अनुपात में और उस से ज्यादा मुंहतोड़ जवाब देगा. आपको बताते चलें कि बीती रात भारत पर हमले की नाकाम कोशिशों के बाद पाकिस्तान तो तबियत से जवाब मिला. पाकिस्तान एक ओर पिट रहा था. दूसरी ओर उसके अफसर लंबी-लंबी जुबानी बाउंसर फेंक रहे थे. इसके बाद ब्रिटेन में तैनात भारतीय हाईकमिश्नर विक्रम दोराईस्वामी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान के उन दावों को खारिज कर दिया, जिसमें सीमा पार आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद भारतीय फाइटर जेट्स मार गिराने की बात की थी.

माजरा क्या था?

स्काई न्यूज की एंकर याल्दा हकीम के साथ एक इंटरव्यू में पाकिस्तान की प्रतिक्रिया यानी रिएक्शन पर बोलते हुए दोराईस्वामी ने तीखे सवाल करते हुए कहा, 'वो किस बात का बदला ले रहे हैं? वे (पाकिस्तान) आतंकवादी ढांचे पर हमलों का जवाब दे रहे हैं. इससे आपको आतंकवादी समूहों के साथ उनके करीबी संबंधों के बारे में क्या पता चलता है?

भारत का रिएक्शन संतुलित और अनुपातित

दोराईस्वामी ने कहा कि तनाव की आग में घी डालने का काम पाकिस्तान ने किया जब उन्होंने जम्मू और कश्मीर के पहलगाम के एक टूरिस्ट स्पॉट में 26 बेगुनाह सिविलियंस को मार डाला था. भारत ने तनाव बढ़ने से रोकने के लिए पाकिस्तान के किसी सैन्य प्रतिष्ठान या राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे को निशाना नहीं बनाया. पाकिस्तान और पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके में भारत के हमले सटीक, लक्षित, उचित और मध्यम थे.

पाकिस्तान ने अपने एक बयान में कहा था कि उसने चीनी निर्मित लड़ाकू विमानों का उपयोग करके भारतीय विमानों को मार गिराया था.'

पाकिस्तानियों का दावा भारतीय जेट को मार गिराया

पाकिस्तान दावा कर रहा था कि तनाव के बीच उसने ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद भारतीय जेट को मार गिराया, ऐसे फर्जी दावों पर दोरईस्वामी ने कहा, 'अगर ये सब पाकिस्तान के अहंकार को संतुष्ट करता है कि उन्होंने कुछ किया है, तो वो उनकी अपनी सोच है.'

इस्लामाबाद की आगे की कार्रवाई की धमकियों का जवाब देते हुए भारतीय उच्चायुक्त दोरईस्वामी ने कहा, 'हम आनुपातिक रूप से और बिल्कुल उसी तरह से जवाब देंगे. पिछले 15 दिनों से, उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तोपखाने की गोलाबारी भी की है जिसके कारण आम नागरिक मारे गए हैं. 

पाकिस्तान की ताजा हमले की कोशिश नाकाम।

ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर भारत के सटीक हमलों के एक दिन बाद, पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात जवाबी हमले की कोशिश की, जिसमें भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइल हमलों की नई सीरीज लॉन्च की.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, जम्मू, पठानकोट और उधमपुर पाकिस्तान के प्राइमरी टारगेट थे. भारतीय सेना ने तेजी से खतरे को रोकते हुए बेअसर कर दिया, जिससे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के संवेदनशील क्षेत्रों सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत के कम से कम 15 शहरों में जान-माल का नुकसान होने से बच गया.

Read Full Article at Source