चीन के खिलौनों पर दम भर रहा पाक, चला है शेर से लड़ने, ड्रैगन की अग्निपरीक्षा

8 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 15:03 IST

India Pakistan War: चीन ने जो हथियार पाकिस्तान को दिए हैं, उनमें हाईटेक फाइटर जेट, मिसाइल, रडार और एयर डिफेंस सिस्टम शामिल हैं, जो भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी सैन्य संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती ह...और पढ़ें

चीन के खिलौनों पर दम भर रहा पाक, चला है शेर से लड़ने, ड्रैगन की अग्निपरीक्षा

चीन ने पाकिस्तान को जमकर दिए हथियार.

हाइलाइट्स

भारत-पाक तनाव पर चीन की नजरपाकिस्तान चीनी हथियारों का उपयोग कर रहा हैचीन ने पाकिस्तान को हाईटेक हथियार दिए

नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. लेकिन पड़ोसी मुल्क चीन की खास नजर है. क्योंकि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी में पाक जमकर चीनी हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है. ऐसे में चीन के लिए यह उसके दिए गए हथियारों की अग्निपरीक्षा है, जो पाकिस्तान ने उससे सालों-साल खरीदे हैं. वहीं भारत रूस और अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है. भारत-पाक जंग के बीच चीन की रक्षा कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

चीन को अपने हथियारों के प्रदर्शन का इंतजार
बता दें कि चीन की कंपनी AVIC चेंगदू एयरक्राफ्ट के शेयर इस हफ्ते 40 फीसदी बढ़ गए. क्योंकि पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने AVIC के J-10C फाइटर जेट का इस्तेमाल किया.वहीं जब चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से चीनी जेट के इस्तेमाल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने गुरुवार को कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है. फिर भी, पाकिस्तान के मुख्य हथियार आपूर्तिकर्ता के रूप में चीन यह देखने में दिलचस्पी रखता है कि उसके हथियार युद्ध में कैसा प्रदर्शन करते हैं.

चीन ने अपने पक्के दोस्त को खूब दिया हथियार
बता दें कि सैन्य क्षेत्र में चीन फिलहाल उभरता हुआ एक देश है, जिसने चार दशकों से कोई बड़ी लड़ाई नहीं लड़ी है. लेकिन राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में, उसने अपनी सेना को आधुनिक बनाने के लिए भारी संसाधन लगाए हैं और उन्नत हथियारों व तकनीकों को विकसित किया है. चीन ने इस आधुनिकीकरण को पाकिस्तान तक भी पहुंचाया है, जिसे वह अपना “पक्का दोस्त” मानता है.

चीन ने दिए फाइटर जेट, मिसाइल और रडार
पिछले पांच सालों में, चीन ने पाकिस्तान के 81% आयातित हथियारों की आपूर्ति की है, यह जानकारी स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) से मिली है. इन हथियारों में हाईटेक फाइटर जेट, मिसाइल, रडार और एयर डिफेंस सिस्टम शामिल हैं, जो भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी सैन्य संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. कुछ पाकिस्तानी हथियार भी चीनी कंपनियों के साथ मिलकर बनाए गए हैं या चीनी तकनीक का इस्तेमाल करके विकसित किए गए हैं.

authorimg

Prashant Rai

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a...और पढ़ें

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a...

और पढ़ें

homenation

चीन के खिलौनों पर दम भर रहा पाक, चला है शेर से लड़ने, ड्रैगन की अग्निपरीक्षा

Read Full Article at Source