एयर स्ट्राइक रात में क्यों होती है, दिन के उजाले में क्यों नहीं?

8 hours ago

Last Updated:May 09, 2025, 16:47 IST

'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम देने के बाद से ही पाकिस्तान भौखलाया हुआ है और जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब जैसे राज्यों में ड्रोन और मिसाइल से अटैक करने की कोशिश कर रहा है. 8-9 मई की रात को भी उनके द्वारा किए गए हमलो...और पढ़ें

एयर स्ट्राइक रात में क्यों होती है, दिन के उजाले में क्यों नहीं?

एयर स्ट्राइक को रात में करने के पीछे क्या कारण है? (AI से बनी प्रतिकात्मक फोटो- Canva)

हाइलाइट्स

ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने पाकिस्तान पर किया एयर स्ट्राइकरात के अंधेरे में क्यों होती है एयर स्ट्राइक, कभी सोचा है?डिफेंस एक्सपर्ट ने बताई असली वजह, शायद नहीं जानते होंगे

6-7 मई 2025 की रात को पाकिस्तान के लोग और वहां की सरकार अगर कभी भूलना भी चाहे तो नहीं भूल पाएगी. उस रात को भारत ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. ये पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के बाद किया गया सैन्य अभियान था, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया था. आपने गौर किया होगा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत की गई एयर स्ट्राइक हो, या फिर उसके अगली दो रातों को की गई सैन्य गतिविधियां, इन्हें रात को ही अंजाम दिया जा रहा है. इससे पहले भी 2019 में की गई बालाकोट एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक को भी भारतीय सेना ने रात में ही अंजाम दिया था. तो सवाल ये उठता है कि आखिर एयर स्ट्राइक रात में ही क्यों की जाती है, दिन के उजाले में हवाई हमले क्यों नहीं किए जाते?

‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने के बाद से ही पाकिस्तान भौखलाया हुआ है और जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब जैसे राज्यों में ड्रोन और मिसाइल से अटैक करने की कोशिश कर रहा है. 8-9 मई की रात को भी उनके द्वारा किए गए हमलों की फुटेज को मीडिया के जरिए लोगों ने देखा था. सोशल मीडिया पर भी ये वीडियोज वायरल हुए थे. हालांकि, भारत के S-400 डिफेंस सिस्टम के आगे पाकिस्तान की हर चाल नाकाम हो गई.

why air strike happen at night

इंडियन आर्मी के रिटायर्ड कर्नल ने इसके पीछे का कारण बताया है. (AI से बनी प्रतिकात्मक फोटो- Canva)

आखिर रात में ही क्यों की जाती है एयर स्ट्राइक?
एक बात जो हर कोई समझ सकता है कि रात के अंधेरे में एयर स्ट्राइक इस वजह से की जाती है क्योंकि रात में प्लेन या ड्रोन आसानी से नजरों में नहीं आते. पर ये तो आम लोगों की सोच है, आखिर एक्सपर्ट का इस मुद्दे पर क्या मानना है? न्यूज18 हिन्दी ने डिफेंस एक्सपर्ट और इंडियन आर्मी के रिटायर्ड कर्नल दानवीर सिंह से बात की और जाना कि आखिर क्यों एयर स्ट्राइक को रात में ही अंजाम दिया जाता है.

क्या है एक्सपर्ट की राय?
एक्सपर्ट ने बताया कि हमले से पहले इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम से किसी टार्गेट को ट्रैक किया जाता है. इसमें इलेक्ट्रो का अर्थ है तकनीक की मदद से और ऑप्टिकल का मतलब है दृष्टि या प्रकाश के जरिए, ऑप्टिक तरीके से. आसान शब्दों में कहें तो दिन के उजाले में अटैक करने से ड्रोन या प्लेन रडार की नजर में तो आ ही सकता है, साथ में सामने वाले देश के सैनिकों की नजर में भी आ सकता है. पर रात में अटैक करने पर ऑप्टिकल पहलु खत्म हो जाता है. दानवीर सिंह ने कहा- “ऑप्टिकल तरीके को बेअसर करने के लिए ही रात में स्ट्राइक किया जाता है. रात में स्ट्राइक करने से सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ही विमान को ट्रैक किया जा सकता है, ऑप्टिकल तरीके से नहीं. इस तरह प्लेन को पकड़ने के दोनों तरीकों में से एक को नकारा जा सकता है.” एक्सपर्ट ने दूसरा कारण भी बताया जो साइकोलॉजिकल होता है. उन्होंने कहा- “रात में जब ऑपरेशन करते हैं तो फौजी या ऑपरेटर को पूरी रात जागना पड़ता है और अगर ये कार्यवाई लगातार अगले दिन भी चलती रहती है तो फौजी या ऑपरेटर थक जाते हैं और उनकी क्षमता कम होने लगती है. इस वजह से ऑपरेशन रात में ही किए जाते हैं.”

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल...और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल...

और पढ़ें

homenation

एयर स्ट्राइक रात में क्यों होती है, दिन के उजाले में क्यों नहीं?

Read Full Article at Source