केम छो शारजाह! कनेक्टिंग फ्लाइट की झंझट हुआ खत्म, पैसेंजर्स को मिलेगा सीधा-आसान सफर

1 hour ago

Last Updated:January 20, 2026, 13:49 IST

स्पाइसजेट 5 फरवरी 2026 से अहमदाबाद और शारजाह के बीच नॉन-स्टॉप उड़ान शुरू करने जा रही है. यह फ्लाइट सर्विस सप्‍ताह में 5 दिन उपलब्ध होगी और भारत-यूएई के बीच हवाई सफर करने वाले पैसेंजर्स को डायरेक्‍ट कनेक्टिविटी देगी.

केम छो शारजाह! कनेक्टिंग फ्लाइट की झंझट खत्म, पैसेंजर्स को मिलेगी सीधी उड़ान

Ahmedabad to Sharjah direct flight: अहमदाबाद से शारजाह जाने वाले पैसेंजर्स के लिए अब सफर कहीं ज्यादा आसान होने वाला है. इन दोनों शहरों के बीच स्पाइसजेट से नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू करने की बात कही है. अब तक अहमदाबाद या आस पास के इलाके लोगों को शारजाह जाने के लिए दिल्‍ली और मुंबई से कनेक्टिंग फ्लाइट्स की परेशानी झेलने की जरूरत नहीं होगी.

स्‍पाइस जेट के अ‍नुसार, दोनों दोनों शहरों के बीच 5 फरवरी 2026 से डायरेक्‍ट फ्लाइट शुरू की जा रही है. अब तक शारजाह जाने के लिए पैसेंजर्स को दिल्ली, मुंबई या किसी अन्य शहर में फ्लाइट बदलनी पड़ती थी. नतीजतन, उन्‍हें ट्रांजिट के दौरान फ्लाइट का घंटों लंबा इंतजार करना पड़ा था और अक्‍सर फ्लाइट मिस होने का डर भी बना रहता था. नई नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू होने के बाद पैसेंजर्स का ट्रैवल टाइम तो घटेगा ही, साथ ही सफर भी तनावमुक्त होगा.

सप्‍ताह में पांच दिन चलेगी यह फ्लाइट

स्पाइसजेट के अनुसार, यह फ्लाइट सफ्ताह में 5 दिन ऑपरेट की जाएगी. मंगलवार और बुधवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों में यह फ्लाइट उपलब्ध रहेगी. एयरलाइन का कहना है कि इससे यात्रियों को ज्यादा सुविधा और फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी, खासकर उन लोगों को जो बिजनेस, टूरिज्म या पारिवारिक कारणों से यूएई की यात्रा करते हैं.

आपको बता दें कि अहमदाबाद को देश के प्रमुख आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्रों में गिना जाता है. गुजरात और यूएई के बीच व्यापार, पर्यटन और प्रवासी भारतीयों के मजबूत रिश्ते हैं. बड़ी संख्या में गुजराती समुदाय यूएई में रहता है, ऐसे में अहमदाबाद–शारजाह सीधी उड़ान की लंबे समय से मांग थी. स्पाइसजेट की यह नई सेवा उसी मांग को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है.

यूएई का तीसरा बड़ा शहर है यूएई

शारजाह यूएई का तीसरा सबसे बड़ा अमीरात है और यह एकमात्र ऐसा अमीरात है, जिसकी सीमा बाकी सभी छह अमीरातों से मिलती है. यहां आने वाले पर्यटक ऐतिहासिक धरोहरों, संग्रहालयों, मस्जिदों और पुरातात्विक स्थलों को देख सकते हैं. शारजाह का ईस्ट कोस्ट भी काफी प्रसिद्ध है, जहां हजारों साल पुरानी सभ्यताओं के अवशेष मिलते हैं.

अहमदाबाद–शारजाह फ्लाइट के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. यात्री स्पाइसजेट की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और अधिकृत ट्रैवल एजेंट्स के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं. एयरलाइन को उम्मीद है कि यह नई उड़ान भारत और यूएई के बीच हवाई यात्रा को और आसान बनाएगी.

शारजाह यूएई की सांस्कृतिक राजधानी माना जाता है और यह एक अहम क्षेत्रीय हब भी है. भारत और यूएई के बीच यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और स्पाइसजेट इस क्षेत्र में अपनी कनेक्टिविटी को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है. – देबोजो महार्शी, चीफ बिजनेस ऑफिसर, स्पाइसजेट

About the Author

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Location :

Ahmedabad,Ahmedabad,Gujarat

First Published :

January 20, 2026, 13:49 IST

homegujarat

केम छो शारजाह! कनेक्टिंग फ्लाइट की झंझट खत्म, पैसेंजर्स को मिलेगी सीधी उड़ान

Read Full Article at Source