Last Updated:January 20, 2026, 13:58 IST
Bride-Groom News: शादी की तारीख तय थी, सपने सज चुके थे और दूल्हे को सेहरे में देखने का इंतजार खत्म ही होने वाला था, लेकिन एक भीषण सड़क हादसे ने सब कुछ छीन लिया. असम के नलबाड़ी के शशवत-कलिता की शादी होनी वाली थी. मगर उससे कुछ ही घंटे पहले उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जिस युवती ने शादी के सपने संजोए थे, उसकी दिल दहला देने वाली पोस्ट अब सोशल मीडिया पर हर किसी की आंखें नम कर रही है‘शादी के दिन मत आना, मैं इंतजार करूंगी.’

‘तुम्हें दूल्हे के लिबास में देखने के कितने सपने देखे थे… शादी के दिन मत आना, मैं इंतजार करूंगी’. ये शब्द हैं उस युवती के है जिसकी जिंदगी शादी से एक दिन पहले ही उजड़ गई. जिस लड़की की जिंदगी में खुशियों की शुरुआत होनी थी, उससे एक दिन पहले किस्मत ने ऐसा दुखद मोड़ लिया कि सपने, वादे और भविष्य सब कुछ एक झटके में खत्म हो गया. बोहाग माह की 24 तारीख यानी 18 जनवरी को शादी को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन युवक जो दूल्हा बनने वाला था उसकी शादी से कुछ ही घंटे पहले सड़क हादसे में मौत हो गई.
आखिर हुआ क्या?
मृतक की पहचान नलबाड़ी निवासी 28 वर्षीय शशवत कलिता के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि शनिवार को शशवत अपनी स्विफ्ट कार (AS-01FE-9424) से जा रहे थे, तभी बक्सा जिले के बरमा-निकशी रोड पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पुलिया से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार पलट गई और शशवत उसके नीचे दब गया. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य युवकों की भी मौत की सूचना है, जिनकी पहचान 20 वर्षीय और 19 वर्षीय युवकों के रूप में हुई है.
असम में शादी से एक दिन पहले दूल्हे शाशवत की सड़क हादसे में मौत हो गई है.
अधूरी रह गई शादी, टूट गई दुनिया
शशवत-कलिता की शादी 18 जनवरी को तय हुई थी. घर में तैयारियां पूरी थीं, रिश्तेदार जुटने वाले थे और दुल्हन अपने जीवन के नए अध्याय के सपने देख रही थी लेकिन शादी की तारीख से कुछ ही घंटों पहले आई इस खबर ने सब कुछ तबाह कर दिया. दुल्हन द्वारा सोशल मीडिया पर लिखे गए भावुक शब्दों ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है.
‘अब मौत आसान है… मैं कैसे जी पाऊंगी? मुझे कौन पुकारेगा?’
उसकी ये पंक्तियां उस टूटे हुए दिल की गवाही देती हैं, जिसके सारे सपने एक पल में राख हो गए.
कौन था शशवत?
शशवत-कलिता ने नलबाड़ी कॉलेज ऑफ कॉमर्स से वाणिज्य में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी. वे नलबाड़ी के कॉलेज रोड स्थित एक रेस्तरां व्यवसाय से जुड़े हुए थे. इसके अलावा वे एक लोकप्रिय ब्लॉगर भी थे और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी पहचान थी.
दो परिवारों के सपने टूटे
इस एक हादसे ने सिर्फ एक जीवन नहीं छीना बल्कि दो परिवारों के सपनों, उम्मीदों और खुशियों को भी हमेशा के लिए खत्म कर दिया, जिस रिश्ते को नाम मिलना था, वह रिश्ता कभी शुरू ही नहीं हो सका. इलाके में इस घटना के बाद शोक की लहर है. हर कोई यही कह रहा है कभी-कभी जिंदगी, सबसे खूबसूरत मोड़ पर आकर सबसे बेरहम हो जाती है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2026, 13:55 IST

1 hour ago
