Last Updated:January 20, 2026, 14:37 IST
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी, उन्हें युवा ऊर्जा और अनुभव का प्रतीक बताया, साथ ही पार्टी में उनका नेतृत्व स्वीकार किया.
पीएम मोदी ने पार्टी के मामलों में भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन नबीन को अपना बॉस बताया है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि पार्टी से संबंधित मामलों में यह युवा नेता उनका ‘बॉस’ होगा. यहां पार्टी मुख्यालय में एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने 45 वर्षीय नवीन को एक ‘‘मिलेनियल’’ बताया, जो उस पीढ़ी से ताल्लुक रखते हैं जिसने भारत में बहुत सारे बदलाव देखे हैं.
नवीन को संगठन पर्व के समापन पर पार्टी मुख्यालय में भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया, जिसमें बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के विभिन्न पार्टी पदों के लिए चुनाव हुए. मोदी ने कहा, ‘‘जब बात पार्टी के विषयों की आती है, तब माननीय नितिन नवीन जी…मैं एक कार्यकर्ता हूं और आप मेरे बॉस हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब माननीय नितिन नवीन जी हम सभी के अध्यक्ष हैं और उनका दायित्व सिर्फ भाजपा को संभालना ही नहीं है बल्कि राजग के सभी साथियों के बीच तालमेल का दायित्व भी उन्हें संभालना है.’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि नवीन उस युग से ताल्लुक रखते हैं जिसमें लोग बचपन में रेडियो पर खबरें सुनते थे और अब कृत्रिम मेधा (एआई) का उपयोग करने में माहिर हैं. मोदी ने कहा, ‘‘नितिन जी में युवा ऊर्जा और भरपूर अनुभव दोनों हैं.’’ उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में भाजपा ने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है.
मोदी ने कहा, ‘‘इस सदी में एम. वेंकैया नायडू और नितिन गडकरी जैसे नेताओं के साथ-साथ हमारे कई वरिष्ठ सहयोगियों ने संगठन का विस्तार किया. राजनाथ जी के नेतृत्व में पहली बार भाजपा ने अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिर अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा ने कई राज्यों में सरकारें बनाईं और केंद्र में लगातार दूसरी बार सत्ता में आई. जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा पंचायत से लेकर संसद तक हर स्तर पर मजबूत हुई.’’
First Published :
January 20, 2026, 14:37 IST

1 hour ago
