इस शहर में 1 लाख करोड़ निवेश करने जा रही रियल एस्‍टेट कंपनी, 16 हजार युवाओं के लिए नौकरी का मौका

2 hours ago

Last Updated:January 20, 2026, 14:29 IST

Investment in Maharashtra : लोढ़ा डेवलपर्स ने महाराष्‍ट्र में 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश को लेकर सरकार के साथ समझौता किया है. कंपनी ने कहा है कि इससे 16 हजार से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे.

इस शहर में 1 लाख करोड़ निवेश करेगी रियल एस्‍टेट कंपनी, आएंगी हजारों नौकरियांलोढ़ा ग्रुप बनाएगा 1 लाख करोड़ का डाटा सेंटर.

नई दिल्‍ली. रियल एस्टेट कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड ने महाराष्ट्र सरकार के साथ डेटा सेंटर पार्क बनाने के लिए एक लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश का समझौता किया है. कंपनी ने चार महीने पहले राज्य सरकार के साथ डेटा सेंटर विकसित करने के लिए 30,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे. लोढ़ा डेवलपर्स लिमिटेड ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने एक लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है.

दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच से इतर लोढ़ा डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 19 जनवरी को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. लोढ़ा डेवलपर्स ने कहा कि अतिरिक्त एक लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ कुल प्रतिबद्धता 1.3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. करीब 2.5 गीगावाट के डेटा सेंटर पार्क में 1.3 लाख करोड़ के कुल निवेश के साथ यह देश का सबसे बड़ा डेटा सेंटर पार्क बनने जा रहा है.

16 हजार से ज्‍यादा रोजगार
लोढ़ा डेवलपर्स ने महाराष्ट्र सरकार के साथ ग्रीन इंटीग्रेटेड डेटा सेंटर पार्क नीति के तहत एक डेटा सेंटर विकसित करने के लिए 30,000 करोड़ रुपये का पिछले साल सितंबर में ही एक समझौता किया था. यह एक लाख करोड़ रुपये का नया समझौता महाराष्ट्र के विकास के प्रति समूह की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा. 1.3 लाख करोड़ रुपये के कुल निवेश से निर्मित इस डेटा सेंटर पार्क से 16,000 से अधिक प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे.

कितनी होगी डाटा सेंटर की क्षमता
यह डाटा सेंटर करीब 2.5 गीगावाट की क्षमता वाला बनाया जा रहा है. इस पार्क में कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कंपनियां अपने संयंत्र स्थापित कर सकेंगी. अमेजन ने अपने डेटा सेंटर के लिए एक भूखंड पहले ही अधिग्रहित कर लिया है और अगले 15 साल के लिए अपनी बिजली की जरूरतों की व्यवस्था भी कर ली है. सिंगापुर स्थित एसटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर्स ने भी पार्क में भूखंड खरीदा है. लोढ़ा डेवलपर्स उन कई कंपनियों के लिए डेवलपर की भूमिका निभाएगी जो डेटा सेंटर स्थापित करने को इच्छुक हैं.

महाराष्‍ट्र को मिले 14.5 लाख करोड़ के निवेश
अभिषेक लोढ़ा ने बताया कि पिछले साल डेटा सेंटर पार्क के विकास के लिए किए गए 30,000 करोड़ रुपये के निवेश के अलावा हमने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश का भी समझौता किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य नई ऊंचाइयों को छू रहा है. महाराष्ट्र सरकार ने विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के पहले दिन सोमवार को 14.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए 19 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए. इससे रोजगार के 15 लाख से अधिक अवसर उत्पन्न होंगे.

About the Author

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 20, 2026, 14:29 IST

homebusiness

इस शहर में 1 लाख करोड़ निवेश करेगी रियल एस्‍टेट कंपनी, आएंगी हजारों नौकरियां

Read Full Article at Source