आज बीजेपी मुख्यालय से ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें दिन की सबसे बड़ी तस्वीरें कहा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद नवनियुक्त बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को उनके दफ्तर तक लेकर गए और उन्हें कुर्सी पर बैठाया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और पूरे अपनत्व के साथ उनका स्वागत किया. तस्वीरों में साफ नजर आता है कि प्रधानमंत्री नितिन नबीन के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें आगे बढ़ने का हौसला दे रहे हैं. महज 45 साल की उम्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले नितिन नबीन को लेकर पार्टी में खास उत्साह देखा गया. अध्यक्ष पद संभालने के बाद नितिन नबीन अपने दफ्तर में बैठते नजर आए, जहां प्रधानमंत्री ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं. बीजेपी मुख्यालय, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर हुए इस खास मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

1 hour ago

