उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के दावे,बागी सांसदों पर क्या होगी कार्रवाई

5 days ago

Last Updated:September 09, 2025, 11:28 IST

9 सितंबर को भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव है. एनडीए और इंडिया ब्लॉक अपने उम्मीदवारों के पक्ष में क्रॉस वोटिंग का दावा कर रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो बागी सांसदों पर क्या कार्रवाई होगी.

उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के दावे,बागी सांसदों पर क्या होगी कार्रवाई

भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव एक दिन बाद 9 सितंबर को होगा. इस चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन हैं तो इंडिया ब्लॉक ने बी सुदर्शन रेड्डी को खड़ा किया है. राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं तो रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश. इस चुनावों में एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों ओर से क्रास वोटिंग के दावे हो रहे हैं. चूंकि इस चुनाव में सियासी दल व्हिप के अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सकते तो ये सवाल लाजिमी है कि उन सांसदों का क्या होगा, जो पार्टी लाइन से अलग जाकर क्रॉस वोटिंग करेंगे.

हालांकि ये पहली बार नहीं है जबकि उपराष्ट्रपति के चुनावों में क्रासवोटिंग के दावे हो रहे हों. पहले भी जब इस पद के लिए चुनाव हुए हैं तो क्रॉस वोटिंग हुई है. सियासी दल बागी सांसदों पर कार्रवाई तो करते हैं लेकिन ये अलग तरीके से होती है, क्योंकि इसमें संविधान द्वारा सियासी दलों को प्रदान किया गया व्हिप का चाबुक नहीं चलता.

एनडीए ने 100फीसदी मतदान सुनिश्चित करने के लिए सांसदों की गोलबंदी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों के लिए विशेष डिनर का आयोजन किया ताकि एनडीए उम्मीदवार के समर्थन को मजबूती दी जा सके. तो इंडिया ब्लॉक ने अपने उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का वोट कटने से रोकने के लिए कमर कसी हुई है. सुदर्शन रेड्डी ने सांसदों से अपील की है कि वे पार्टी व्हिप से ऊपर उठकर अपने विवेक का प्रयोग करें, क्योंकि इस चुनाव में व्हिप लागू नहीं होता.

उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव मंगलवार को होंगे

क्या है वोटों का समीकरण

इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य ही वोट कर सकते हैं. फिलहाल इन दोनों सदनों में कुल 782 सीटें हैं लेकिन 6 सीटें खाली हैं यानि 776 सांसद ही वोट दे सकते हैं. उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 349 वोटों की जरूरत होगी.

एनडीए का अनुमानित समर्थन – करीब 422 वोट (लोकसभा में 293 और राज्यसभा में 129)
इंडिया ब्लॉक का अनुमानित समर्थन – करीब 354 वोट (लोकसभा में 144 और राज्यसभा में 210)

ऐसे में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को बहुमत प्राप्त करने में कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए बशर्ते कोई अप्रत्याशित क्रॉसवोटिंग नहीं हो. इस चुनावों में वोटिंग का रिजल्ट मतदान के तुरंत बाद शाम तक आ जाएगा. वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगी.

किन तीन चुनावों में व्हिप जारी नहीं होता

राज्यसभा चुनावों, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनावों में कोई पार्टी अपने सांसदों या विधायकों को ये व्हिप जारी नहीं कर सकती कि उनके पार्टीलाइन पर चलते हुए अमुक को वोट देना है और अमुक को नहीं. क्योंकि ये चुनाव सदन से संबंधित नहीं होते बल्कि ये चुनाव आयोग से जुड़े होते हैं.

सीक्रेट बैलेट से होता है चुनाव

उप राष्ट्रपति का चुनाव गुप्त मतदान यानि सीक्रेट बैलेट के जरिए होता है. भारत के संविधान के आर्टिकल 66 जनप्रतिनिधि कानून,1956 के तहत उप राष्ट्रपति के चुनाव में गुप्त मतदान से होते हैं. यानि यहां कागज से वोट बैलेट बॉक्स में डाले जाते हैं. इसमें ईवीएम का इस्तेमाल नहीं होता. वोटिंग के समय प्रत्येक सांसद को व्यक्तिगत रूप से बूथ पर जाकर अपना वोट डालना होता है. हाथ उठाकर खुला मतदान नहीं होता.

क्या होती है क्रॉस वोटिंग

क्रॉस वोटिंग का अर्थ होता है जब सांसद अपनी पार्टी के निर्देश के खिलाफ वोट डालते हैं. चूंकि उप राष्ट्रपति चुनाव में कानूनी रूप से व्हिप लागू नहीं होता. लिहाजा हर सांसद स्वतंत्र रूप से वोट डाल सकता है.

क्रॉस वोटिंग पर क्या कार्रवाई 

चूंकि उप राष्ट्रपति चुनाव में व्हिप लागू नहीं होता, इसलिए बागी सांसदों पर कोई विधायी कार्रवाई नहीं की जा सकती लेकिन राजनीतिक अनुशासन की दृष्टि से राजनीतिक दल अपनी आंतरिक कार्रवाई तो करते ही हैं. चूंकि ये चुनाव सीक्रेट बैलेट से होता है, लिहाजा पार्टी पहले सुनिश्चि करती है कि किसने क्रॉस वोटिंग की. अगर ये पक्का हो जाता तो सियासी दल ये कार्रवाइयां कर सकते हैं.
– सांसद को पार्टी से निष्कासित करना
– आगामी चुनाव में टिकट नहीं देना
– पार्टी पदों से हटा देना.
– ये कार्रवाई राजनीतिक फैसला होती है ना कि विधायी या न्यायिक प्रक्रिया.

2017 में क्रॉस वोटिंग में वैकेया नायडू जीते

वर्ष में 2017 का उप राष्ट्रपति चुनाव बीजेपी के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू और कांग्रेस के ग़ुलाम नबी आज़ाद के बीच हुआ. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के कुछ सांसदों ने क्रॉस वोटिंग करके वेंकैया नायडू को वोट दिया. विशेष रूप से कांग्रेस सांसदों को आधिकारिक तौर पर ग़ुलाम नबी आज़ाद के पक्ष में वोटिंग का आदेश था, लेकिन तब भी कई सांसदों ने स्वतंत्र रूप से वोटिंग की. करीब 30-40 सांसदों ने क्रॉस वोटिंग की. एम. वेंकैया नायडू विजयी हुए.

उपराष्ट्रपति पद का चुनाव संविधान के अनुच्छेद 66 के तहत होता है.

तब कांग्रेस ने क्रॉस वोटिंग करने वाले सांसदों के खिलाफ पार्टी अनुशासनहीनता का मामला दर्ज किया. कई सांसदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. कुछ सांसदों को पार्टी पदों से हटाया गया. अगले चुनावों में उन्हें पार्टी का टिकट नहीं दिया गया.

2012 में बीजेपी के जसवंत सिंह क्रॉस वोटिंग में हारे

2012 के उप राष्ट्रपति चुनाव में भी यही हुआ. तब जसवंत सिंह और हामिद अंसारी उम्मीदवार थे. इस चुनाव में भी क्रॉस वोटिंग हुई. जसवंत सिंह भाजपा समर्थित उम्मीदवार थे लेकिन कई सांसद उनके पक्ष में नहीं गए. हामिद अंसारी ने भारी अंतर से जीत हासिल की.

2007 में कम हुई क्रॉस वोटिंग

इस चुनाव में अपेक्षाकृत कम क्रॉस वोटिंग सामने आई थी. फिर भी कुछ निर्दलीय या अनुशासनहीन वोटिंग हुई. विपक्षी दलों के बीच असहमति के कारण कई सांसदों ने अपनी पार्टी की सिफारिश के खिलाफ मतदान किया. तब हामिद अंसारी कांग्रेस के उम्मीदवार थे. उनके अलावा दो उम्मीदवार और थे. बीजेपी की ओर से नजमा हेपतुल्ला और समाजवादी पार्टी की ओर से रशीद मसूद. ये दोनों हार गए थे.

Sanjay Srivastavaडिप्टी एडीटर

लेखक न्यूज18 में डिप्टी एडीटर हैं. प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में काम करने का 30 सालों से ज्यादा का अनुभव. लंबे पत्रकारिता जीवन में लोकल रिपोर्टिंग से लेकर खेल पत्रकारिता का अनुभव. रिसर्च जैसे विषयों में खास...और पढ़ें

लेखक न्यूज18 में डिप्टी एडीटर हैं. प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में काम करने का 30 सालों से ज्यादा का अनुभव. लंबे पत्रकारिता जीवन में लोकल रिपोर्टिंग से लेकर खेल पत्रकारिता का अनुभव. रिसर्च जैसे विषयों में खास...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

September 08, 2025, 15:32 IST

homeknowledge

उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग के दावे,बागी सांसदों पर क्या होगी कार्रवाई

Read Full Article at Source