इजरायल का कतर पर 'विध्वंसक' हवाई हमला, धुआं-धुआं हुआ दोहा, हमास के नेताओं को बनाया निशाना

7 hours ago
इजरायल का कतर पर 'विध्वंसक' हवाई हमला, धुआं-धुआं हुआ दोहा, हमास के नेताओं को बनाया निशाना

Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

trendingNow12915334

मीडिल ईस्ट में एक बड़ा तनाव पैदा हो गया है. इजरायल ने कतर में हमास के बड़े नेताओं पर हमला किया है. यह हमला दोहा के कटारा इलाके में हुआ. चश्मदीदों ने बताया कि कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं.  इजरायली सेना ने जिस इमारत को निशाना बनाया, वह पूरी तरह नष्ट हो गई.

इजरायल का कतर पर 'विध्वंसक' हवाई हमला, धुआं-धुआं हुआ दोहा, हमास के नेताओं को बनाया निशाना

मीडिल ईस्ट में एक बड़ा तनाव पैदा हो गया है. इजरायल ने कतर में हमास के बड़े नेताओं पर हमला किया है. यह हमला दोहा के कटारा इलाके में हुआ. चश्मदीदों ने बताया कि कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं.  इजरायली सेना ने जिस इमारत को निशाना बनाया, वह पूरी तरह नष्ट हो गई. इजरायल का यह कदम कूटनीतिक संकट की शुरुआत माना जा रहा है. कतर अमेरिका का करीबी है, लेकिन साथ ही हमास का समर्थन भी करता है.

यह ब्रेकिंग न्यूज है... खबर अपडेट की जा रही है.

Add Zee News as a Preferred Source

author img

Md Amjad Shoab

मोहम्मद अमजद शोएब पूर्णिया से निकलकर दिल्ली में पत्रकारिता कर रहे हैं. वे जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. देश की सियासत, इतिहास और साहित्य में गहरी रुचि रखते हैं. अमजद निष्पक्षता और ईमानदारी के स...और पढ़ें

;
Read Full Article at Source