Last Updated:May 25, 2025, 14:20 IST
Alka Lamba News: इन दिनों देश के साथ ही पूरी दुनिया में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा चल रही है, पर कांग्रेस नेता की इस मसले पर जुबान फिसलने से नया बवाल मच गया है.

अलका लांबा ने ऑपरेशन सिंदूर को ऑपरेशन ब्लूस्टार बता दिया. (फाइल फोटो/PTI)
नई दिल्ली. पहलगाम अटैक के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान और आतंकवादियों को ऐसा सबक सिखाया जिसे वे सालों तक नहीं भूल सकेंगे. विपक्षी कांग्रेस की ओर से इस ऑपरेशन को लेकर सरकार से लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं. इन सबके बीच कांग्रेस नेता अलका लांबा की जुबान फिसलने से नया राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है. दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार से सवाल पूछने के दौरान कांग्रेस की सीनियर लीडर अलका लांबा ने ऑपरेशन ब्लू स्टार बोल दिया. इसके बाद बीजेपी हमलावर हो गई. उसके बाद अब अलका लांबा ने पलटवार किया है.
अलका लांबा ने जुबान फिसलने पर कहा, ‘मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिन मुद्दों को मैंने उठाया, वे इतने गंभीर थे कि बद-ज़ुबान पार्टी BJP के नेताओं ने न केवल मेरी बातों को ध्यान से सुना, बल्कि एक-एक शब्द नोट भी किया. इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करती हूं. यदि मेरी ज़ुबान से एक बार ऑपरेशन_सिंदूर की जगह कुछ और निकल गया, तो बीजेपी ने उसी चूक को मुद्दा बना लिया. जैसे उन्हें सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाने का और मुझे काटने का बहाना मिल गया हो.’ अलका लांबा ने आगे कहा, ‘लेकिन जनता जानती है असली सवाल क्या हैं.’
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi