अमेरिका में मंदिर जाते समय 4 भारतीय हुए लापता.. अब लाश मिली, बताया क्रैश हुई कार

11 hours ago

अमेरिका के न्यूयॉर्क से भारतीय मूल से जुड़े 4 लोगों की एक दुखद खबर सामने आई है. हुआ यह कि वेस्ट वर्जीनिया मंदिर के लिए निकले चार भारतीय मूल के लोग लापता हो गए थे. अब उनकी लाशें एक कार दुर्घटना में मिली हैं. मार्शल काउंटी के शेरिफ माइक डोहरटी ने शनिवार देर रात इस दुखद घटना की पुष्टि की. मृतकों की पहचान डॉ किशोर दिवान, आशा दिवान, शैलेश दिवान और गीता दिवान के रूप में हुई है.

पहली नजर में यह कार दुर्घटना..
असल में अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन चारों का हल्का हरे रंग की टोयोटा कैमरी कार 2 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे वेस्ट वर्जीनिया के बिग व्हीलिंग क्रीक रोड के पास एक गहरी खाई में मिली. यह इलाका मार्शल काउंटी में आता है. पहली नजर में यह कार दुर्घटना लग रही है. हालांकि जांच अभी जारी है. राहत और बचाव दल मौके पर पांच घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहा.

आखिरी क्रेडिट कार्ड लेनदेन भी दर्ज
बताया गया कि परिवार को आखिरी बार 29 जुलाई को दोपहर करीब 2:45 बजे पेंसिल्वेनिया के एरी शहर के पीच स्ट्रीट स्थित एक बर्गर किंग में देखा गया था. सीसीटीवी फुटेज में दो सदस्य रेस्तरां में प्रवेश करते हुए दिखे, और वहीं उनका आखिरी क्रेडिट कार्ड लेनदेन भी दर्ज हुआ था.

इसके बाद पेंसिल्वेनिया स्टेट ट्रूपर के लाइसेंस प्लेट रीडर ने उनकी कार को इंटरस्टेट-79 पर दक्षिण की ओर जाते हुए पकड़ा था. वे वेस्ट वर्जीनिया के माउन्सविल में स्थित ‘प्रभुपाद का पैलेस ऑफ गोल्ड’ नामक एक आध्यात्मिक स्थान जा रहे थे. लेकिन वे न तो वहां पहुंचे और न ही अपने प्री-बुक किए गए होटल में चेक-इन किया.

 टावरों की लोकेशन से संकेत 
इतना ही नहीं इसके बाद कई एजेंसियों ने मिलकर तलाशी अभियान चलाया. मोबाइल टावरों की लोकेशन से संकेत मिला कि उनके फोन 30 जुलाई की रात करीब 3 बजे तक माउन्सविल और व्हीलिंग इलाके में एक्टिव थे. लेकिन उसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका. कार और शव मिलने के बाद अब जांच का दायरा दुर्घटना के कारणों की ओर केंद्रित हो गया है. शेरिफ डोहरटी ने कहा कि हम जानते हैं कि यह वो नतीजा नहीं था जिसकी कोई उम्मीद कर रहा था. अब हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर हुआ क्या था.

FAQ

Q1: अमेरिका में लापता हुए भारतीय मूल के लोग कहां मिले?
Ans: चारों के शव वेस्ट वर्जीनिया की एक खाई में कार के साथ मिले.

Q2: ये लोग कहां से और कहां जा रहे थे?
Ans: वे बफ़ेलो न्यूयॉर्क से वेस्ट वर्जीनिया के प्रभुपाद पैलेस ऑफ गोल्ड मंदिर जा रहे थे.

Q3: हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?
Ans: कार में सवार चारों भारतीय मूल के लोगों की मौत हो गई.

Q4: हादसे की वजह क्या बताई गई है?
Ans: दुर्घटना के कारणों की जांच अभी जारी है, स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है.

Read Full Article at Source