अमेरिका में इन 5 नौकरियों के लिए जरूरी है H-1B वीजा, मिलती है गजब सैलरी

4 weeks ago

Last Updated:September 21, 2025, 10:22 IST

US Jobs: आईटी या मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम कर रहे ज्यादातर भारतीय अमेरिका में नौकरी का सपना देखते हैं. टॉप क्लास कंपनियों में काम के अनुभव और सॉलिड सैलरी के चक्कर में लोग अमेरिका का टिकट कटवा लेते हैं. जानिए किन 5 नौकरियों के लिए एच-1बी वीजा की जरूरत होती है.

अमेरिका में इन 5 नौकरियों के लिए जरूरी है H-1B वीजा, मिलती है गजब सैलरीHigh Paying US Jobs: अमेरिका में कुछ नौकरियों के लिए एच-1बी वीजा होना जरूरी है

नई दिल्ली (High Paying US Jobs). भारत के हजारों प्रोफेशनल्स अमेरिका में H-1B वीजा के सहारे काम कर रहे हैं. हर साल बड़ी संख्या में भारतीय इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट अमेरिका का रुख करते हैं. वजह साफ है: एडवांस टेक्नोलॉजी से जुड़ने का मौका और भारत की तुलना में कहीं ज्यादा आकर्षक सैलरी. हाल ही में H-1B वीजा को लेकर नए नियम और फीस वृद्धि के बीच यह सवाल और अहम हो गया है कि भारतीय प्रोफेशनल्स अमेरिका में कौन सी नौकरी करते हैं और उनकी सैलरी क्या है.

अमेरिका में टेक सेक्टर अब भी दुनिया का केंद्र है. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, मेटा और टेस्ला जैसी कंपनियां लगातार भारत से टैलेंट खींच रही हैं. ऐसे में H-1B वीजा धारकों को सिर्फ साधारण नौकरियां नहीं, बल्कि हाई-पेइंग रोल्स मिलते हैं. इन नौकरियों में सैलरी अक्सर करोड़ रुपये वार्षिक तक पहुंच जाती है, जबकि भारत में उसी नौकरी के लिए पैकेज कई गुना कम होता है. यही कारण है कि भारतीय प्रोफेशनल्स के लिए H-1B वीजा न सिर्फ नौकरी, बल्कि लाइफस्टाइल और भविष्य बदलने का जरिया माना जाता है.

किन नौकरियों के लिए एच1बी वीजा चाहिए?

भारत में अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डेटा साइंस या प्रोडक्ट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं तो आपका पैकेज लाखों रुपये में होगा. लेकिन जो H-1B वीजा धारक टेक कंपनियों में नौकरी के लिए अमेरिका जाते हैं, उन्हें कई गुना हाई सैलरी मिलती है, साथ ही बेनेफिट्स, स्टॉक ऑप्शन्स आदि भी. जानिए एच-1बी वीजा लेकर आप अमेरिका में कौन सी नौकरी कर सकते हैं और भारत की तुलना में आपकी सैलरी कितनी होगी.

नौकरीअमेरिका में अनुमानित सैलरी (रुपयों में)जरूरी डिग्री/योग्यताभारत में अनुमानित सैलरी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर/ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियरकरीब $110,000- $160,000 सालाना → लगभग 90 लाख-1.30 करोड़ रुपयेकंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्र में बैचलर्स की डिग्री, अच्छी प्रोग्रामिंग स्किल्स, प्रोजेक्ट अनुभवभारत में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी आमतौर पर 20-45 लाख रुपये सालाना है. बड़े शहरों (बेंगलुरु, पुणे) और बड़ी कंपनियों में अधिक पैकेज.
डेटा साइंटिस्ट/मशीन लर्निंग इंजीनियरलगभग $110,000- $180,000 → लगभग 90 लाख-1.50 करोड़ रुपयेडेटा साइंस, स्टैटिस्टिक्स, कंप्यूटर साइंस या AI/ML में बैचलर/मास्टर की डिग्री; अनुभव जरूरीभारत में डेटा साइंटिस्ट की सैलरी करीब 10-25 लाख रुपये प्रति वर्ष, टॉप लेवल कंपनियों में इससे ज्यादा सैलरी संभव.
प्रोडक्ट मैनेजरलगभग $120,000- $200,000+ → लगभग 1-1.70 करोड़ रुपये या उससे अधिकबिजनेस, मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट; प्रोडक्ट डेवलपमेंट का अनुभव, यूजर रिसर्च और मार्केट समझ जरूरीशुरुआत में 10-15 लाख रुपये, मिड-लेवल में 30-60 लाख रुपये, सीनियर/लीड/ग्रुप PM में 60 लाख-1 करोड़+
सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट/सीनियर इंजीनियर/स्टाफ इंजीनियरलगभग $150,000- $250,000+ → लगभग 1.30-2.20 करोड़+ रुपये (उच्च अनुभव, लीडरशिप की भूमिका)सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर, सिस्टम डिजाइन, टीम लीडरशिप अनुभव; स्केल्ड सिस्टम्स का ज्ञानसीनियर आर्किटेक्ट, टेक लीड्स को 70 लाख-1.5 करोड़+सैलरी. कंपनी के साइज और टेक्नोलॉजी स्टैक पर निर्भर करता है.
इंजीनियरिंग मैनेजर/टेक लीडकरीब $140,000-$220,000+ → लगभग 1.20-2 करोड़+ रुपयेबैचलर या मास्टर की डिग्री; टेक्निकल स्किल्स + टीम मैनेजमेंट + प्रोजेक्ट डिलीवरी अनुभव जरूरीभारत में सीनियर मैनेजमेंट/लीड की भूमिका में 50 लाख से 1 करोड़+ तक पैकेज; बड़े संगठन में और भी अधिक.

 अमेरिका में नौकरी के लिए डिग्री और स्किल्स

ज्यादातर नौकरियों में कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स या संबंधित STEM क्षेत्र में बैचलर डिग्री अनिवार्य है. अनुभव का अतिरिक्त महत्व है: प्रोजेक्ट्स, इंटर्नशिप, ओपन सोर्स योगदान आदि. कुछ नौकरियों (जैसे Data Scientist, ML Engineer) में मास्टर डिग्री या विशेष कोर्स/प्रमाणपत्र (जैसे ML specialization, AI / Deep Learning) होने से फायदा मिलता है. लीडरशिप या मैनेजमेंट रोल्स के लिए टेक्निकल स्किल्स के साथ टीम मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत मायने रखती हैं.

Deepali Porwal

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें

Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...

और पढ़ें

First Published :

September 21, 2025, 10:22 IST

homecareer

अमेरिका में इन 5 नौकरियों के लिए जरूरी है H-1B वीजा, मिलती है गजब सैलरी

Read Full Article at Source