अमेरिका दौरे पर निकली 'श्रापित' गुड़िया, अनहोनी के खौफ के बीच क्या खुसुर-फुसर कर रहे लोग

2 hours ago

Annabelle doll us tour: कई भूतिया फिल्मों की स्क्रिप्ट की अहम भूमिका में रह चुकी श्रापित गुड़िया अमेरिका दौरे पर है. किसी के लिए ये एक सामान्य घटनाक्रम है तो किसी को इसमें अनहोनी की आहट दिखती है. ये कथित प्रेतबाधित डॉल मई के महीने में अमेरिका दौरे पर निकली है. डॉल कई राज्यों की यात्रा कर चुकी है. इसका नाम एनाबेले है, जिसे प्रदर्शनी में रखा जाता है और उसे देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ रही है. लोगों का मानना ​​है कि ये श्रापित गुड़िया शैतानी ताकतों से जुड़ी है. न्यू इंग्लैंड सोसाइटी फॉर साइकिक रिसर्च (NESPR) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के तहत परालौकिक शक्तियों और भूत-प्रेत में यकीन करने वाले लोग एनाबेले को देखने के लिए उमड़ रहे हैं. 

'डेविल्स ऑन द रन' टूर क्या है?

'डेविल्स ऑन द रन' में गुड़िया को उन स्थलों पर दिखाया जाता है जो पहले से ही तमाम किंवदंतियों से भरे हुए हैं, जैसे - प्रेतवाधित सराय और ऐतिहासिक जेल. एनाबेले डॉल का यूएस टूर वर्जीनिया स्टेट पेनिटेंटरी की यात्रा से शुरू हुआ. एक कार्यक्रम में चंद मेहमानों को निगरानी में इस श्रापित और भूतिया डॉल को करीब से देखने और उससे जुड़ी डरावनी कहानियों को लेकर एक्सपर्ट्स के लेक्टर सुनने का मौका मिलता है.

बीते 17-18 मई को एनाबेले साइकिक एंड स्पिरिट फेस्ट के लिए टेक्सास पहुंची थी. एनाबेले से जुड़ी डरावनी भूतिया कहानियों के बैकग्राउंड में उसे देखने पहुंचे लोगों में मनोविज्ञानियों, समाजशास्त्रियों, डेविल एक्सपर्ट के साथ-साथ आध्यात्मिक सलाहकारों की एक टीम शामिल थी.

डेविल्स ऑन द रन का आयोजन पूरी गर्मी के मौसम में जारी रह सकता है. इलिनोइस, पेंसिल्वेनिया, केंटकी और अन्य राज्यों में इसके टूर प्रस्तावित हैं. कई स्थानों पर टिकट बिक चुके हैं, जो इस डॉल की पॉपुलैरिटी को बताता है.

एनाबेले गुड़िया की उत्पत्ति

मशहूर पैरानॉर्मल एक्सपर्ट और रिसर्चर एड और लोरेन वॉरेन ने बताया कि माना जाता था कि ये डॉल किसी छोटी लड़की की बुरी आत्मा द्वारा ग्रसित थी. इसे उन्होंने 1970 के दशक में देखा और खरीदा था. वॉरेन ने कई बार इस एनाबेले डॉल के अपने आप चलने, बड़बड़ाने, उसे चिढ़ाने और उसके साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को चोट पहुंचाने की कई कथित घटनाओं के बारे में बताया था. 

हालांकि इस श्रापित डॉल की कहानियां बहुत से लोगों को काल्पनिक लग सकती हैं, लेकिन कथित रूप से बुरी शक्तियों से लैस इस डॉल के कैरेक्टर को कई डरावनी फिल्मों और टेलीविजन शो में जगह मिली. एनाबेले को ऑकल्ट म्यूज़ियम में रखा गया था. वॉरेंस के दामाद टोनी ने कुछ चिंताओं के चलते  संग्रहालय बंद होने पर कड़े दिशा-निर्देशों के तहत इस डॉल का सार्वजनिक प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. टूर का आइडिया यहीं से आया.

एनाबेले क्यों टूर कर रही?

एक नये म्यूजियम जहां इसे रखा जा सके, उसके बनाने के मकसद से फंड जुटाने के लिए इसका टूर कराया जा रहा है. हालांकि, कथित भूतिया डॉल के देशव्यापी टूर से हर कोई खुश नहीं है.  कुछ धार्मिक नेताओं और अलौकिक शक्तियों पर भरोसा रखने वाले एक्सपर्ट्स ने इसके खुले प्रदर्शन पर चिंता जताई है. टेक्सास न्यूज़ स्टेशन से बात करते हुए एक साइंटिस्ट ने कहा, 'अगर आप इसके इतिहास में विश्वास करते हैं, तो आप इसके जोखिम समझ सकते हैं. अगर आप इससे वास्ता नहीं रखते या इसकी शक्तियों को इग्नोर करते हैं तो आप किसी ऐसी चीज़ को भड़का रहे हैं जिससे किसी का नुकसान हो सकता है'.

हालांकि, डॉल को टूर पर घुमा रहे आयोजकों का दावा है कि वो इस बात का ध्यान रखते हैं कि इसे प्रदर्शन का हर प्रोगाम सावधानी और ध्यान से आयोजित हो. ऐसे में इसके कथित असर से लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की जाती है. इस डॉल की सिक्योरिटी का भी ध्यान रखा जाता है और इसे कभी नहीं छुआ जाता है.

Read Full Article at Source