अगले तीन महीने में आएंगी बंपर नौकरियां, किस सेक्‍टर में मिलेगी ज्‍यादा जॉब

5 days ago

Last Updated:September 09, 2025, 14:28 IST

Job Market : जॉब मार्केट पर निगाह रखने वाली फर्म मैनपॉवरग्रुप ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि देश में अगली तिमाही में नौकरियों के अवसर सुस्‍त रहेंगे. हालांकि, कुछ सेक्‍टर हैं जहां बंपर भर्तियां होने वाली...और पढ़ें

अगले तीन महीने में आएंगी बंपर नौकरियां, किस सेक्‍टर में मिलेगी ज्‍यादा जॉबअक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में बंपर नौकरियां आने वाली हैं.

नई दिल्‍ली. त्‍योहारी सीजन की शुरुआत इसी महीने से हो जाएगी. कंपनियों ने अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए नियुक्तियों की तैयारी कर ली है. माना जा रहा है कि त्‍योहारी सीजन में कंपनियां बड़ी संख्‍या में भर्ती करेंगी. जॉब मार्केट पर रिपोर्ट देने वाली फर्म मैनपॉवरग्रुप ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि कंपनियों ने त्‍योहारी सीजन में बड़ी संख्‍या में नियुक्ति का प्‍लान बनाया है.

रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए भारतीय कॉरपोरेट की नियुक्ति की योजनाएं थोड़ी धीमी पड़ गईं हैं, क्योंकि नियोक्ता गतिशील माहौल में चुस्त-दुरुस्त बने रहने के लिए स्थायी, अस्थायी और सलाहकार प्रतिभाओं में संतुलन बना रहे हैं. मैनपावरग्रुप के ताजा रोजगार परिदृश्य सर्वेक्षण में मंगलवार को कहा गया कि भारत का शुद्ध रोजगार परिदृश्य (एनईओ) 40 प्रतिशत रहा. इससे पता चलता है कि पिछली तिमाही की तुलना में नियुक्ति की उम्मीदें 7 प्रतिशत कम हुई हैं. हालांकि, इसमें पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

किस सेक्‍टर में ज्‍यादा नौकरियां
जॉब मार्केट पर नजर रखने वाली फर्म फाउंडइट इनसाइड ट्रैकर (फिट) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, आने वाली तिमाही में इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, मैन्‍युफैक्‍चरिंग, कंस्‍ट्रक्‍शन और इंजीनियरिंग क्षेत्र में सबसे ज्‍यादा जॉब पैदा होंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि वैसे तो अन्‍य सभी सेक्‍टर में भी नौकरियां आएंगी, लेकिन इन सेक्‍टर्स में सबसे ज्‍यादा डिमांड रहने का अनुमान है.

ई-कॉमर्स कंपनियां देंगी खूब रोजगार
अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ने भी त्‍योहारी सीजन में बंपर भर्तियां करने की योजना बनाई है. इन कंपनियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस साल की आखिरी तिमाही में करीब 2.5 लाख नौकरियां दी जाएंगी. हालांकि, इसमें से ज्‍यादातर अस्‍थायी होंगी, लेकिन त्‍योहारी सीजन के दौरान बढ़ी डिमांड को पूरा करने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है.

टैरिफ का भी दिखेगा असर
मैनपॉवर की रिपोर्ट के अनुसार, टैरिफ का भी जॉब मार्केट पर असर दिखेगा. टैरिफ की वजह से मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर पर असर पड़ा है और उत्‍पादन में भी गिरावट आई है. अगर जीएसटी घटने के बाद बाजार में डिमांड बढ़ती तो उत्‍पादन फिर जोर पकड़ेगा. हालांकि, इसका लाभ मिलने में समय लगेगा और मौजूदा हालात में देखा जाए तो टैरिफ की वजह से उत्‍पादन कम हो रहा है जिससे नौकरियों के अवसर भी अगली तिमाही में कम ही रहेंगे.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 09, 2025, 14:28 IST

homebusiness

अगले तीन महीने में आएंगी बंपर नौकरियां, किस सेक्‍टर में मिलेगी ज्‍यादा जॉब

Read Full Article at Source