Last Updated:July 08, 2025, 11:56 IST
Karnataka viral video: शिवमोग्गा के जंबरघट्टा गांव में एक महिला की मौत झाड़-फूंक के दौरान डंडे से मार खाने की वजह से हो गई. भूत उतारने के नाम पर महिला को मारा गया.

काले जादू के नाम पर महिला की पीट-पीटकर हत्या
हाइलाइट्स
पीड़ित महिला पर भूत होने का आशंकी जताई गई थी, जिसके बाद उसे पीटा गया.झाड़-फूंक के दौरान तांत्रिक ने डंडे से इतना मारा की मौत हो गई.इलाज नहीं मिला, हालत बिगड़ी और गीता की मौत हो गई.शिवमोग्गा जिले के भद्रावती तालुक के जंबरघट्टा गांव से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला की मौत सिर्फ इसलिए हो गई क्योंकि लोग उसे भूत-प्रेत से पीड़ित मान बैठे और उस पर झाड़-फूंक करने लगे. इस अंधविश्वास भरे अनुष्ठान के दौरान महिला को डंडे से मारा गया, जिसकी वजह से उसकी तबीयत और बिगड़ गई और आखिरकार उसकी मौत हो गई.
कहा गया- “उस पर भूत चढ़ा है”
घटना कल रात की है. गांव की रहने वाली 35 साल की गीता ने दावा किया था कि उसे कोई भूत सता रहा है. उसकी हालत देखकर एक दूसरी महिला, जो खुद को तांत्रिक बताती है, उसे भूत भगाने के लिए अनुष्ठान करने लगी. इसी दौरान उस महिला ने गीता को डंडे से मारा.
झाड़-फूंक का वीडियो वायरल, इलाज नहीं मिला
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गीता पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. डंडे से मार पड़ने के बाद उसकी हालत और खराब हो गई. पर अफसोस की बात ये रही कि गीता को समय पर इलाज नहीं मिल पाया. और आज सुबह उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शुरू की जांच
जैसे ही पुलिस को इस घटना की खबर मिली, होलेहोन्नूर थाने की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. गीता के शव को शिवमोग्गा के मेगन अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा. झाड़-फूंक करने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पहले से ही थी बीमार
गांव वालों ने बताया कि गीता पहले से ही बीमार थी. लेकिन उसकी हालत बिगड़ने के बाद भी उसे डॉक्टर के पास नहीं ले जाया गया, बल्कि झाड़-फूंक पर भरोसा किया गया. इस वजह से उसकी जान चली गई.
इस घटना के बाद जंबरघट्टा गांव में डर और गुस्से का माहौल है. लोग अंधविश्वास और झाड़-फूंक जैसी चीजों के खिलाफ बोलने लगे हैं. कई लोगों का कहना है कि इस तरह के अंधविश्वासी काम लोगों की जान के लिए खतरनाक हैं. होलेहोन्नूर पुलिस ने बताया कि जिस महिला ने झाड़-फूंक की थी, उससे पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.