नौकरी हो तो ऐसी! 2 महीने तक रोजाना 9 घंटे सोइए, 61वें दिन ले जाइए 10 लाख रुपये

5 hours ago

Last Updated:July 08, 2025, 15:09 IST

Unique Job, Sleep Internship: अगर आपके अंदर डीप स्लीप यानी बिना किसी डिस्टर्बेंस के सोने का हुनर है तो यह नौकरी खास तौर पर आपके लिए है. हर रात 9 घंटे सोने के बदले आप 10 लाख तक की कमाई कर सकते हैं.

नौकरी हो तो ऐसी! 2 महीने तक रोजाना 9 घंटे सोइए, 61वें दिन ले जाइए 10 लाख रुपये

Sleep Internship: इससे बेहतर इंटर्नशिप कहीं नहीं मिलेगी

हाइलाइट्स

हर रात 9 घंटे सोकर कमाएं लाखों रुपये.पूरी करनी होगी 60 दिनों की इंटर्नशिप.सीजन 4 में यूपीएससी एस्पिरेंट बनी विनर.

नई दिल्ली (Unique Job, Sleep Internship). अगर आपको हर रात 9 घंटे सोने के बदले लाखों की सैलरी मिले तो आप क्या करेंगे? शायद इस जॉब ऑफर को हां कहने में एक सेकंड भी नहीं लगाएंगे. वेकफिट नाम की कंपनी लोगों की सोने की आदतों और अपने प्रोडक्ट्स को टेस्ट करने के लिए कुछ इंटर्न्स हायर करती है. उन्हें हर रात 9 घंटे सोने के बदले 10 लाख रुपये तक की सैलरी भी मिलती है. अगर आप इस तरह का पार्ट टाइम काम करना चाहते हैं तो ऑनलाइन अप्लाई करके अपना स्पॉट फिक्स कर सकते हैं.

क्या आपको सोने का शौक है? शौक मतलब हर रात नींद अच्छी तरह से आती है? अगर हां तो आप स्लीप इंटर्नशिप कॉम्पिटीशन के परफेक्ट कैंडिडेट हैं. आपको बिना देर किए ऑफिशियल वेबसाइट wakefit.co पर विजिट करके स्लीप इंटर्न पोजिशन के लिए अप्लाई कर देना चाहिए. इसमें 10 लोगों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और विनर के साथ ही अन्य कैंडिडेट्स को भी 2 महीने के हिसाब से 1-1 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं, स्लीप इंटर्नशिप सीजन 5 के विनर को 10 लाख रुपये मिलेंगे.

9 घंटे सोने की ड्रीम जॉब

लोकेशन: आपके घर का आपका अपना बेड, समय सीमा: 2 महीने (स्लीप इंटर्न से स्लीप एक्सपर्ट बनने में इतना ही समय लगेगा).

Res(t)ponsibilities:

प्रोफेशनल नैपिंग की कला में माहिर बिना किसी ब्रेक के 9 घंटे की नींद लेना जूम कॉल/ काम के बीच/ वेबसीरीज बिंज वॉच करते हुए नैप लेने में मास्टरी वेकफिट की एकदम नई मैट्रेस को टेस्ट करना सुकून वाली नींद के तरीके वायरल करना

स्लीप इंटर्न के लिए योग्यता

तकिए का इस्तेमाल करने में ग्रेजुएशन हासिल की हो – लड़ाई-झगड़ों के लिए नहाीं, सिर्फ सोने के लिए इस्तेमाल करना है. झपकी के बहाने ढूंढने में मास्टर डिग्री होल्डर. टीम मीटिंग, ट्रैफिक, मूवी या मैच देखते हुए सोने का पुराना अनुभव. सोने के लिए वीकेंड प्लान्स को ना कहने का इतिहास.

स्लीप इंटर्नशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

ऑफिशियल वेबसाइट www.wakefit.co/sleepintern पर विजिट करके Apply Now पर क्लिक करें. अपना पूरा नाम लिखें. 280 कैरेक्टर्स में इस इंटर्नशिप के लिए अपनी योग्यता साबित करें. पर्सनल डिटेल्स में उम्र, जेंडर, मोबाइल नंबर, प्रोफेशन और ईमेल एड्रेस जैसी जानकारियां लिखें. प्लेस एंड लोकेशन वाले सेक्शन में देश, राज्य और शहर चुनें.

स्लीप इंटर्नशिप के 4 सीजन पूरे हो चुके हैं. इसके चौथे सीजन में पुणे की पूजा माधव वव्हाल ने प्रतियोगिता जीतकर 9.01 लाख रुपये का कैश प्राइज जीता.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

homecareer

नौकरी हो तो ऐसी! 2 महीने तक रोजाना 9 घंटे सोइए, 61वें दिन ले जाइए 10 लाख रुपये

Read Full Article at Source