VP चुनाव में क्या खेला होगा? कांग्रेस का दावा, BJP के 2 दोस्‍तों ने छोड़ा साथ

11 hours ago

Last Updated:September 09, 2025, 00:01 IST

VP चुनाव में क्या खेला होगा? कांग्रेस का दावा, BJP के 2 दोस्‍तों ने छोड़ा साथउपराष्ट्रपति चुनाव में के.पी. राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. क्या सच में उपराष्ट्रपति चुनाव कोई बड़ा खेला होने जा रहा है? कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि बीजेपी के दो दोस्त उन्हें छोड़कर चले गए हैं और उपराष्ट्रपति चुनाव में उनका साथ नहीं देंगे. तय है कि कुछ दिलचस्प होगा. उधर, बीजेपी ने भी अपने सियासी कील-कांटे दुरुस्त कर लिए हैं. बाकायदा बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे सहयोगी दलों के सांसदों को अपने यहां ब्रेकफास्ट कराएं और साथ ही वोट डालने के लिए लेकर आएं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एनडीए के सभी सांसद मंगलवार की सुबह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के आवास पर जलपान करेंगे और उसके बाद वोटिंग के लिए एक साथ जाएंगे.

जयराम रमेश ने सोमवार को कहा, “पिछले एक दशक से संसद में भाजपा के साथ मजबूती से खड़ी रहीं दो पार्टियों ने 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा न लेने का फैसला किया है. आगे क्या होगा?” दरअसल, बीजेडी और बीआरएस ने यह फैसला लिया है कि वह उप-राष्ट्रपति चुनाव में शामिल नहीं होंगे. इसी वजह से कांग्रेस नेता के इस बयान से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. एनडीए के सभी सांसद मंगलवार सुबह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के आवास पर जलपान करेंगे.

राधाकृष्णन और रेड्डी में मुकाबला
लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मंगलवार को तय करेंगे कि सी. पी. राधाकृष्णन और बी. सुदर्शन रेड्डी में से देश का अगला उप-राष्ट्रपति कौन होगा. राधाकृष्णन, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं, जिनका सीधा मुकाबला विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी से है. उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान मंगलवार 9 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा. मंगलवार देर शाम तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी राज्यसभा महासचिव पी. सी. मोदी ने कहा है कि मतदान मंगलवार को संसद भवन के कमरा संख्या एफ-101, वसुधा में होगा.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 09, 2025, 00:01 IST

homenation

VP चुनाव में क्या खेला होगा? कांग्रेस का दावा, BJP के 2 दोस्‍तों ने छोड़ा साथ

Read Full Article at Source