Uttarakhand News: मुनाफे के लालच में करोड़ों का निवेश, ब्याज सहित मूलधन गया

9 hours ago

Last Updated:October 04, 2025, 19:22 IST

Scam Network: उत्तराखंड में चिटफंड कंपनियों का गोरखधंधा एक बार फिर उजागर हुआ है. समृद्धि निधि लिमिटेड और माइक्रो फाइनेंस कंपनी ने 12 प्रतिशत ब्याज का लालच देकर लोगों से करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये की ठगी की. इस फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड सरकारी शिक्षक जगमोहन चौहान निकला, जो अब फरार है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

 मुनाफे के लालच में करोड़ों का निवेश, ब्याज सहित मूलधन गयासरकारी टीचर निकला चिटफंड कंपनी का मालिक, डेढ़ सौ करोड़ की ठगी का आरोप,समृद्धि निधि लिमिटेड और माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगों से लूटी गाढ़ी कमाई, टीचर जगमोहन चौहान फरार

देहरादून. उत्‍तराखंड में देहरादून सहित उत्तराखंड के कई जिलों में चिटफंड कंपनियों के जरिए बड़ा घोटाला सामने आया है. समृद्धि निधि लिमिटेड और माइक्रो फाइनेंस कंपनी नामक संस्थाओं ने लोगों को ऊंचे ब्याज का लालच देकर लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये की ठगी की. हैरानी की बात यह है कि इस पूरे गोरखधंधे का मुख्य आरोपी एक सरकारी स्कूल का शिक्षक जगमोहन चौहान है, जो फिलहाल फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. कंपनी ने निवेशकों को 12 प्रतिशत तक ब्याज देने का वादा किया. शुरुआत में भरोसा जीतने के लिए करीब दो साल तक नियमित ब्याज भी दिया गया. इस बीच कंपनी ने देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी सहित कई जिलों में अपनी शाखाएं खोलीं. धीरे-धीरे निवेशकों की संख्या और रकम बढ़ती गई. लेकिन जैसे ही रकम बड़ी हुई, कंपनी के दफ्तर अचानक बंद हो गए और संचालक फरार हो गया.

सरकारी शिक्षक निकला मास्टरमाइंड

इस घोटाले का मास्टरमाइंड कोई आम शख्स नहीं बल्कि सरकारी स्कूल का शिक्षक जगमोहन चौहान निकला. जिस शिक्षक पर बच्चों को ईमानदारी और नैतिकता सिखाने की जिम्मेदारी थी, वही ठगी का खेल रच गया. पुलिस के अनुसार जगमोहन चौहान ही इस पूरे चिटफंड नेटवर्क का मुख्य संचालक है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें सक्रिय हैं.

निवेशकों की जिंदगी की कमाई डूबी

पीड़ित निवेशकों का कहना है कि कंपनी के एजेंट्स ने भरोसेमंद लोगों के जरिए उन्हें निवेश करने के लिए राजी किया था. कई लोगों ने अपनी जीवनभर की जमा पूंजी और रिटायरमेंट का पैसा इस उम्मीद में लगाया कि उन्हें हर महीने ब्याज से आय होगी. लेकिन अब न ब्याज मिल रहा है और न ही मूलधन वापस. निवेशक पुलिस थानों और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह से मिलने के बाद पीड़ितों ने अपनी आपबीती सुनाई. एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने कहा है कि मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है और इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है. एसएसपी अजय सिंह ने लोगों से अपील की कि वे ऊंचे ब्याज के लालच में न पड़ें और निवेश सोच-समझकर करें. उन्होंने कहा कि यह मामला एक चेतावनी है कि ठग अक्सर ऊंचे रिटर्न का सपना दिखाकर लोगों को फंसाते हैं. चिटफंड का यह खेल फिर साबित कर गया कि लालच का ब्याज अंततः नुकसान में ही बदलता है.

Location :

Dehradun,Uttarakhand

First Published :

October 04, 2025, 19:22 IST

homeuttarakhand

Uttarakhand News: मुनाफे के लालच में करोड़ों का निवेश, ब्याज सहित मूलधन गया

Read Full Article at Source