RRTS, मेट्रो... एक साथ मिलेंगे दो गिफ्ट, 59 मिनट में काले खां टू मोदीपुरम

6 hours ago

Last Updated:September 09, 2025, 10:22 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन यानी 17 सितंबर के आसपास दिल्ली को दो बड़ी सौगात दे सकते हैं. इनमें 82 किलोमीटर लंबा नमो भारत RRTS कॉरिडोर (दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ) और 12.3 किलोमीटर लंबा मजलिस पार्क-मौजपुर...और पढ़ें

RRTS, मेट्रो... एक साथ मिलेंगे दो गिफ्ट, 59 मिनट में काले खां टू मोदीपुरमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन यानी 17 सितंबर के आसपास दो बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन कर सकते हैं.

दिल्ली-एनसीआर को जल्द ही एक बड़ा तोहफ़ा मिलने वाला है. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन यानी 17 सितंबर के आसपास दो बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन कर सकते हैं. इनमें 82 किलोमीटर लंबा नमो भारत RRTS कॉरिडोर (दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ) और 12.3 किलोमीटर लंबा मजलिस पार्क–मौजपुर मेट्रो कॉरिडोर (पिंक लाइन एक्सटेंशन) शामिल हैं. इन दोनों के शुरू होने से राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में आवाजाही और आसान हो जाएगी.

आरआरटीएस कॉरिडोर का 55 किलोमीटर लंबा हिस्सा पहले से ही चालू है, जो न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 11 स्टेशनों को जोड़ता है. बाकी बचे हिस्से पर पिछले महीने ट्रायल रन पूरे किए जा चुके हैं और जल्द ही यह भी यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. अभी नमो भारत ट्रेनों की फ़्रीक्वेंसी 15 मिनट की है, लेकिन पूरा कॉरिडोर शुरू होते ही इसे घटाकर 10 मिनट कर दिया जाएगा.

बस 58 मिनट में काले खां से मोदीपुरम

पूरा कॉरिडोर चालू हो जाने के बाद दिल्ली के सराय काले खान से मेरठ के मोदीपुरम तक का सफर सिर्फ 58 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. सराय काले खान स्टेशन को बड़ा ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, क्योंकि यहां मेट्रो, हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी और बस सेवाओं की सुविधाएं मौजूद होंगी.

इसी तरह, दिल्ली मेट्रो के फेज-IV विस्तार की पहली परियोजना मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर भी इसी महीने शुरू हो सकती है. मौजूदा पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) पहले से ही दिल्ली मेट्रो का सबसे लंबा कॉरिडोर है, जिसकी लंबाई 59.2 किलोमीटर और 38 स्टेशन हैं. नए 12.3 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर और आठ नए स्टेशनों के जुड़ने से यह पूरी रिंग का रूप ले लेगा.

इस कॉरिडोर में खास तौर पर यमुना पर बना नया पुल और 1.4 किलोमीटर लंबा डबल-डेकर वायाडक्ट आकर्षण का केंद्र होंगे. भजनपुरा से यमुना विहार तक बने इस वायाडक्ट पर ऊपर मेट्रो चलेगी और नीचे वाहन. इसके अलावा, यह दिल्ली मेट्रो का यमुना पर पांचवां पुल भी होगा.

तीन मेट्रो कॉरिडोर पर चल रहा काम, 3 और पर मुहर

फेज-IV विस्तार के तहत तीन प्रायोरिटी कॉरिडोरों का निर्माण अभी जारी है. इसमें आरके आश्रम मार्ग से जनकपुरी वेस्ट, एरोसिटी से तुग़लकाबाद और मजलिस पार्क से मौजपुर रूट शामिल हैं. इसके अलावा, पिछले साल तीन और नए कॉरिडोरों को मंजूरी दी गई थी, जिनमें लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक, इंदरलोक से इंद्रप्रस्थ और ऋथाला से नरेला-कुंडली कॉरिडोर शामिल हैं. इस पूरे फेज में डीएमआरसी लगभग 112 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइनों का निर्माण कर रहा है.

फेज-IV की प्रगति

फेज-IV के तहत तीन प्रायोरिटी कॉरिडोरों का निर्माण जारी है —

आरके आश्रम मार्ग–जनकपुरी वेस्ट (मैजेंटा लाइन एक्सटेंशन)

एरोसिटी–तुग़लकाबाद (नई गोल्डन लाइन)

मजलिस पार्क–मौजपुर (पिंक लाइन एक्सटेंशन)

पिछले साल फेज-IV में तीन और कॉरिडोरों को मंज़ूरी मिली —

लाजपत नगर–साकेत जी ब्लॉक (गोल्डन लाइन एक्सटेंशन)

इंदरलोक–इंद्रप्रस्थ (ग्रीन लाइन एक्सटेंशन)

ऋथाला–नरेला–कुंडली (रेड लाइन एक्सटेंशन)

कुल मिलाकर, डीएमआरसी राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 112 किलोमीटर नई मेट्रो लाइनों का निर्माण कर रहा है. इस साल 5 जनवरी को फेज-IV का पहला हिस्सा, जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक, यात्रियों के लिए खोल दिया गया था. अब नए कॉरिडोरों के शुरू होने से दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को और बेहतर व तेज़ रफ्तार कनेक्टिविटी मिल सकेगी.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 09, 2025, 10:22 IST

homedelhi

RRTS, मेट्रो... एक साथ मिलेंगे दो गिफ्ट, 59 मिनट में काले खां टू मोदीपुरम

Read Full Article at Source