Palestine News: US-इजरायल को बड़ा झटका, अब UK, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने दी फिलीस्तीन को स्वतंत्र देश की मान्यता

3 weeks ago

Palestine News in Hindi: अमेरिका-इजरायल को बड़ा झटका देते हुए यूनाइटेड किंगडम, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को आधिकारिक तौर पर फलस्तीन को एक स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दी. यह इन देशों की विदेश नीति में एक बड़ा बदलाव है और अमेरिका के साथ उनके पारंपरिक गठजोड़ से अलग होने का संकेत है. इस सप्ताह कई अन्य यूरोपीय देश और अमेरिका के सहयोगी भी इस कदम को अपनाने की तैयारी में हैं.

फिलीस्तीन की मान्यता पर क्या बोले स्टार्मर?

फिलीस्तीन को आजाद मुल्क की मान्यता देने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा, 'आज, फलस्तीनियों और इजरायलियों के लिए शांति की उम्मीद का दिन है. दो-राष्ट्र समाधान को बढ़ावा देने के लिए, यूनाइटेड किंगडम औपचारिक रूप से फलस्तीन राज्य को मान्यता देता है." 

Add Zee News as a Preferred Source

इससे कुछ ही पल पहले कनाडा जी-7 समूह का पहला देश बना, जिसने फलस्तीन को मान्यता दी. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने फलस्तीन और इजरायल दोनों के लिए शांतिपूर्ण भविष्य का वादा किया.ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने भी एक बयान जारी कर स्वतंत्र और संप्रभु फलस्तीन राज्य को औपचारिक मान्यता देने की घोषणा की. 

Read Full Article at Source