Nepal Protest: नेपाल में फंसे हैं तो यहां करें कॉल...भारत ने जारी की एडवाइजरी

5 hours ago

Last Updated:September 09, 2025, 16:34 IST

नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता और विरोध के चलते भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को यात्रा न करने की सलाह दी है. काठमांडू दूतावास ने हेल्पलाइन जारी की है.

 नेपाल में फंसे हैं तो यहां करें कॉल...भारत ने जारी की एडवाइजरीनेपाल में ओली के इस्‍तीफे के बाद भी अशांत‍ि का दौर है.

नेपाल की राजनीतिक स्थिति इन दिनों बेहद अस्थिर हो चुकी है. राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में विरोध-प्रदर्शन और हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. इसी हालात को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने साफ कहा है कि फिलहाल कोई भी भारतीय नागरिक नेपाल यात्रा पर न जाए. वहीं, जो भारतीय पहले से नेपाल में मौजूद हैं, उन्हें अपने-अपने निवास स्थान पर ही सुरक्षित रहने और भीड़-भाड़ से दूर रहने की सलाह दी गई है.

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नेपाल में मौजूदा स्थिति सामान्य नहीं है. सड़कों पर तनाव और विरोध प्रदर्शनों के कारण यात्रियों और आम नागरिकों के लिए खतरे की आशंका बनी हुई है. ऐसे में भारतीय नागरिकों से अपील है कि वे यात्रा टालें और जो लोग पहले से वहां हैं, वे बिना वजह घर से बाहर न निकलें.

दूतावास की हेल्पलाइन जारी
काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीयों की मदद के लिए दो आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. अगर कोई भारतीय नागरिक फंसा हुआ है या मदद चाहता है तो तुरंत इन नंबरों पर संपर्क कर सकता है.

+977 – 980 860 2881 (व्हाट्सएप कॉल भी उपलब्ध)

+977 – 981 032 6134 (व्हाट्सएप कॉल भी उपलब्ध)

दूतावास ने कहा है कि इन नंबरों पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है. जरूरत पड़ने पर तत्काल मदद मुहैया कराई जाएगी.

सड़कों पर हालात क्यों बिगड़े?

नेपाल की राजनीति पिछले कुछ दिनों से उथल-पुथल में है. लगातार बदलते समीकरण, सरकार पर भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों के बीच जनता सड़कों पर उतर आई है. जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और कई इलाकों में हालात बेकाबू हो गए हैं. इसी अस्थिरता ने भारत सरकार को अलर्ट जारी करने पर मजबूर कर दिया है.

भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षा निर्देश

अपने निवास स्थान पर ही रहें और बाहर निकलने से बचें. किसी भी भीड़, रैली या विरोध-प्रदर्शन से दूरी बनाए रखें. स्थानीय प्रशासन, नेपाल सरकार और भारतीय दूतावास द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. परिजन और परिचितों से नियमित संपर्क में रहें ताकि स्थिति की जानकारी मिलती रहे.

यात्रियों को दी गई खास सलाह
जो भारतीय नागरिक नेपाल यात्रा की योजना बना रहे थे, उन्हें मंत्रालय ने फिलहाल अपनी बुकिंग और कार्यक्रम स्थगित करने को कहा है. मंत्रालय का कहना है कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही यात्रा करें. भारत सरकार ने साफ किया है कि नेपाल में मौजूद हर भारतीय नागरिक की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है. दूतावास लगातार हालात पर नजर रखे हुए है और ज़रूरत पड़ते ही तुरंत मदद उपलब्ध कराई जाएगी.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

September 09, 2025, 16:34 IST

homenation

Nepal Protest: नेपाल में फंसे हैं तो यहां करें कॉल...भारत ने जारी की एडवाइजरी

Read Full Article at Source