NDA डिनर में दिखा अनोखा पैटर्न, हर टेबल पर एक महिला MP, लोग कर रहे चर्चा

1 hour ago

Last Updated:December 12, 2025, 19:10 IST

NDA Dinner Pics: PM मोदी द्वारा NDA सांसदों के लिए आयोजित डिनर की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खास चर्चा बटोरी. यूजर्स ने नोटिस किया कि हर टेबल पर एक महिला सदस्य मौजूद दिख रही थीं. हालांकि यह किसी आधिकारिक व्यवस्था का हिस्सा नहीं था, लेकिन देखने वालों ने इसे दिलचस्प विजुअल पैटर्न बताते हुए अलग-अलग तरह से कमेंट किया. (सभी फोटो PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात 7, लोक कल्याण मार्ग पर NDA सांसदों के लिए विशेष डिनर आयोजित की. इस डिनर में राजनीतिक संदेश साफ दिखा. तस्वीरों में एक और चीज लोगों की नज़र खींच रही थी. वह थी हर टेबल पर कम से कम एक महिला सांसद. यह पैटर्न किसी आधिकारिक घोषणा का हिस्सा नहीं था, पर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में यह बार-बार दिखा और लोग कमेंट्स में इसे लेकर अपने-अपने अंदाज में बातें करने लगे. कई यूजर्स ने लिखा कि यह व्यवस्था चाहे जैसी भी बनी हो, यह तस्वीरों में ‘पॉलिटिकल फ्रेमिंग’ जैसा दिलचस्प विजुअल बैलेंस जरूर बना रही थी.

डिनर में NDA के लगभग सभी सहयोगी दलों के सांसद शामिल हुए. यह पूरा आयोजन बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की बड़ी जीत 243 में से 202 सीटें के जश्न के रूप में भी देखा जा रहा था. प्रधानमंत्री ने इसे “ऐतिहासिक और जिम्मेदारी बढ़ाने वाला जनादेश” बताया. सांसद खास बसों में एक साथ PM आवास पहुंचे. जिसे PM मोदी ने X पर साझा करते हुए NDA परिवार का साथ चलना बताया.

सोशल मीडिया प्रतिक्रियाओं में कई लोगों ने लिखा कि तस्वीरों में सबसे पहले उनकी नजर इसी पर गई कि चाहे टेबल का आकार बड़ा हो या छोटा, हर जगह महिला सांसद या प्रतिनिधि मौजूद थीं. हालांकि कहीं भी यह संकेत नहीं था कि यह किसी आधिकारिक दिशा-निर्देश का हिस्सा था. पर तस्वीरों के एंगल और बैठने की शैली को देखकर यूजर्स ने अपनी मज़ेदार कमेंट्स शेयर कीं. किसी ने लिखा, “ये तो परफेक्ट फ्रेमिंग है”, तो किसी ने कहा, “राजनीति में विजुअल बैलेंस भी कितना मायने रखता है.”

Add News18 as
Preferred Source on Google

डिनर का मेन्यू भी चर्चा में रहा. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में हुए ऑल-वेजिटेरियन डिनर के बाद, NDA सांसदों के लिए तैयार किया गया यह भोजन भी क्षेत्रीय स्वादों से भरा हुआ था. कई यूजर्स ने कहा कि मेन्यू उतना ही जिज्ञासा जगाने वाला था जितनी तस्वीरें.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस हफ्ते ही एक NDA मीटिंग में देश को रिफॉर्म एक्सप्रेस फेज में बताकर कहा था कि सरकार का फोकस उन दिक्कतों को दूर करने पर है, जो रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को रोकती हैं. गुरुवार का यह डिनर भले अनौपचारिक था, लेकिन तस्वीरों में दिखा तालमेल साथ बैठना, एक टेबल पर बातचीत, और हर मेज पर अलग-अलग राज्यों से आए प्रतिनिधि. लोगों को इस बात की याद दिला गया कि राजनीति सिर्फ भाषणों और बैठकों में नहीं, बल्कि ऐसे अनौपचारिक पलों में भी एक साझी समझ बनती है.

तस्वीरों में महिला सांसदों की सक्रिय उपस्थिति को लेकर कई लोग खास तौर पर उत्साहित दिखे. कुछ ने इसे NDA में महिलाओं की बढ़ती मौजूदगी का संकेत माना, तो कुछ ने मजाक में लिखा, 'इसे कहते हैं फ्रेम में पॉजिटिव वाइब्स!'

डिनर चाहे राजनीतिक रणनीति की पृष्ठभूमि में हुआ हो, लेकिन इसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बहस को एक बिल्कुल अलग दिशा दे दी. जहां कई लोग चुनाव परिणामों और भविष्य की योजनाओं पर बात कर रहे थे. कई यूजर्स ने कहा कि राजनीति के गंभीर माहौल में कभी-कभी ऐसे सरल विजुअल भी लोगों को जोड़ लेते हैं और आयोजन को यादगार बना देते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

December 12, 2025, 19:10 IST

homenation

NDA डिनर में दिखा अनोखा पैटर्न, हर टेबल पर एक महिला MP, लोग कर रहे चर्चा

Read Full Article at Source