Last Updated:December 12, 2025, 18:14 IST
Iltija Mufti Praises Dhurandhar: रनवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' को लेकर PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें फिल्म काफी पसंद आई और इसकी कास्टिंग परफेक्शन है. उन्होंने लिखा कि इस बार महिलाओं को प्रॉप्स की तरह इस्तेमाल नहीं किया गया. फिल्म ने भारत में ₹200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है और दर्शकों व क्रिटिक्स से तारीफ पा रही है.
PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ को बेहतरीन बताया. (फाइल फोटो PTI)नई दिल्ली: रनवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई के नए आंकड़े छू रही है. इस बीच इसे लेकर एक दिलचस्प रिएक्शन सामने आया है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती फिल्म देखकर इतनी प्रभावित हुईं कि सोशल मीडिया पर खुलकर इसकी तारीफ कर दी.
इल्तिजा ने न सिर्फ फिल्म को इंटरस्टिंग बताया, बल्कि इसकी कास्टिंग को परफेक्ट करार दिया. उन्होंने कहा कि इस बार हिंसक फिल्मों की तरह महिलाओं को सिर्फ ‘प्रॉप्स’ के रूप में नहीं दिखाया गया, जो उनके लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव पॉइंट रहा. उन्होंने लिखा, धुरंधर को लेकर काफी नाराजगी है. लेकिन मुझे फिल्म काफी पसंद आई… बहुत अच्छी बनाई गई है
Much outrage over Dhurandhar but I quite liked the movie & found it interesting. The casting especially is perfection. Women for once as is the case in most violent Bollywood movies weren’t used as props. Very well made.
दरअसल, ‘धुरंधर’ रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह की बहसें चल रही हैं. इस बीच इल्तिजा मुफ्ती का पॉजिटिव रिव्यू काफी चर्चा में है. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि विवादों और आलोचनाओं के बावजूद उन्हें फिल्म बेहतरीन लगी और इसकी कास्टिंग उन्होंने परफेक्शन बताई. उनके मुताबिक फिल्म में महिलाओं को पहली बार हिंसक जॉनर वाली फिल्मों की तरह बैकग्राउंड ‘प्रॉप्स’ नहीं बनाया गया, बल्कि उन्हें स्पेस दिया गया है.
क्यों पसंद आई इल्तिजा को धुरंधर?
इल्तिजा ने फिल्म की तीन चीजों की खास तारीफ की:
कहानी का अंदाज, जिसे उन्होंने ‘इंटरस्टिंग’ कहा. कास्टिंग, जिसे ‘परफेक्शन’ बताया. महिलाओं की भूमिका, जिन्हें प्रॉप्स नहीं, बल्कि अहम किरदारों के रूप में दिखाया गया.उनके अनुसार यह बदलाव मुख्यधारा सिनेमा में काफी समय से जरूरी महसूस किया जा रहा था.
कैसे कर रही है ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन?
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ ने रिलीज के कुछ दिनों में ही ₹200 करोड़ मार्क को पार कर लिया है. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने दमदार परफॉर्मेंस, इंटेंस स्टोरीलाइन और स्टार कास्ट की वजह से दर्शकों, इंडस्ट्री और क्रिटिक्स तीनों से तारीफ हासिल की है.
फिल्म में कौन-कौन?
धुरंधर में बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हैं-
रणवीर सिंह संजय दत्त अर्जुन रामपाल अक्षय खन्ना आर. माधवन सारा अर्जुन राकेश बेदीइसके अलावा, फिल्म की सिनेमैटोग्राफी विकाश नवलखा ने की है. एडिटिंग शिवकुमार वी पनिक्कर ने और म्यूजिक शश्वत सचदेव ने दिया है.
कहानी क्या है?
फिल्म एक हाई-इंटेंसिटी स्पाई थ्रिलर है. इसमें रणवीर सिंह एक गुप्त खुफिया अधिकारी की भूमिका में हैं. कहानी अंडरवर्ल्ड नेटवर्क, इंटेलिजेंस ऑपरेशंस, डबल-क्रॉसिंग और राजनीतिक हलकों में चलने वाले तनाव के बीच घूमती है. फिल्म तनाव और एक्शन के साथ-साथ कई भावनात्मक लेयर्स भी पेश करती है.
About the Author
सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें
First Published :
December 12, 2025, 18:12 IST

1 hour ago
