'नहीं बढ़ने दिया हवाई किराया', मंत्री खुद बता रहे कैसे जनता को लुटने से बचाया

1 hour ago

Parliament Winter Session LIVE: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने साफ कर दिया है कि सरकार मुश्किल वक्त में एयरलाइंस को मनमानी नहीं करने देगी. उन्होंने लोकसभा में खुलासा किया कि कैसे इंडिगो संकट और पहलगाम हमले के दौरान सरकार ने दखल देकर यात्रियों को राहत दी. मंत्री ने बताया कि इंडिगो क्राइसिस के वक्त कई रूट्स बंद होने से किराए में भारी उछाल का डर था. ऐसे में सरकार ने तुरंत एक्शन लिया और किराए कंट्रोल करने के ऑर्डर जारी किए. ‘प्रयागराज हो या कश्मीर, जनता की जेब का रखा खयाल’ मंत्री ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार ने अपनी विशेष शक्तियों का इस्तेमाल किया. हमने वहां भी हवाई किराए पर कैपिंग लगाई. ठीक ऐसा ही प्रयागराज में भारी भीड़ और डिमांड को देखते हुए किया गया. सरकार का मकसद था कि मजबूरी का फायदा उठाकर कोई यात्रियों को न लूटे. ‘पीएम मोदी की लीडरशिप में जनता से जुड़ा है मंत्रालय’ उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लीडरशिप में यह मंत्रालय लगातार जनता से कनेक्टेड है. हम लोगों की बात सुनते हैं और फीडबैक लेते हैं. यही सरकार का कोर अप्रोच है. जनता की परेशानी को दूर करना ही हमारी प्राथमिकता है.

लोकसभा में आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुपूरक अनुदान मांगों के पहले बैच पर चर्चा शुरू हो गई. केंद्र सरकार ने संसद से 41,455 करोड़ रुपये के शुद्ध अतिरिक्त खर्च की मंजूरी मांगी है. इस अतिरिक्त बजट का एक बड़ा हिस्सा फर्टिलाइजर यानी खाद और एलपीजी सब्सिडी के लिए इस्तेमाल होगा. सरकार का जोर किसानों और आम आदमी को राहत देने पर है. सदन में चर्चा के दौरान सदस्यों ने ‘कटौती प्रस्ताव’ (Cut Motions) भी पेश किए हैं. इसके जरिए सांसद सरकार द्वारा मांगे गए विशिष्ट आवंटनों पर बहस कर रहे हैं. विपक्ष यह जानने की कोशिश कर रहा है कि पैसा कहां और क्यों खर्च किया जा रहा है. उधर राज्यसभा में आज का दिन निजी सदस्यों के नाम रहा. वहां ‘प्राइवेट मेंबर्स बिजनेस’ के तहत संकल्पों पर चर्चा की जा रही है.

December 12, 202516:25 IST

संसद LIVE: दिल्ली में एम्स की भीड़ अब नहीं झेलेगी सिस्टम, सांसद ने मांगी NTPC की 393 एकड़ जमीन

दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ती मांग को देखते हुए सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने लोकसभा में एक बड़ी मांग रखी. उन्होंने कहा कि एम्स जमीन की कमी से जूझ रहा है. मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ती भीड़ का भार नहीं उठा पा रहा. ऐसे में बदरपुर स्थित एनटीपीसी के बंद पड़े पावर प्लांट की जमीन एम्स को दी जानी चाहिए. नियम 377 के तहत मुद्दा उठाते हुए उन्होंने बताया कि प्लांट बंद होने के बाद 393 एकड़ जमीन खाली पड़ी है. यह जमीन एम्स के विस्तार में गेमचेंजर साबित हो सकती है. इससे दिल्ली और आसपास के मरीजों पर दबाव कम होगा और इलाज की सुविधा भी बढ़ेगी. सांसद ने इसे दिल्ली की हेल्थ कैपेसिटी को मजबूत करने का जरूरी कदम बताया.

December 12, 202516:00 IST

संसद LIVE: उत्तराखंड में विकास ब्लॉक बढ़ाने की मांग, अजय भट्ट बोले- दूरदराज गांव अब और नहीं झेलेंगे देरी

भाजपा सांसद अजय भट्ट ने लोकसभा में कहा कि राज्य के लोगों को अब विकास कार्यों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग की कि उत्तराखंड में विकास खंडों का एरिया कम किया जाए और उनकी संख्या बढ़ाई जाए. भट्ट ने बताया कि राज्य की भौगोलिक स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण है. कई विकास खंड इतने दूर हैं कि लोगों को वहां पहुंचना ही भारी पड़ता है. इससे सरकारी योजनाएं जमीन पर नहीं उतर पातीं और आम लोगों को असली फायदा नहीं मिल पाता. सांसद ने केंद्र सरकार को याद दिलाया कि विकास खंडों का गठन उन्हीं के अधिकार क्षेत्र में आता है और अब वक्त है कि संरचना बदलकर सिस्टम को तेज किया जाए. उनका कहना है कि संख्या बढ़ाने से काम तेजी से गांव तक पहुंचेगा और प्रभाव भी ज्यादा दिखेगा.

December 12, 202515:33 IST

संसद LIVE: किसानों और महिलाओं की कमाई में बंपर उछाल, मोदी सरकार की इस स्कीम ने बिजनेस को 1.7 गुना बढ़ाया

केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने शुक्रवार को राज्यसभा में बड़ी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीएमएफएमई योजना ने छोटे उद्यमियों की किस्मत बदल दी है. इस स्कीम की मदद से किसानों और महिलाओं का कारोबार 1.7 गुना बढ़ गया है. प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा कि राज्यों से इसे लेकर शानदार रिस्पॉन्स मिला है. यह योजना 2026 तक लागू है लेकिन इसकी सफलता को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने की मांग हो रही है. नीति आयोग और सभी राज्यों ने इसे जारी रखने का अनुरोध किया है. मंत्री ने बताया कि अगर किसी का बिजनेस 10 लाख का था तो वह अब 17 लाख का हो गया है. इसमें महिलाओं की भागीदारी 40 प्रतिशत है जो महिला सशक्तिकरण का बड़ा सबूत है.

क्या है योजना का बजट और कितनी महिलाओं को मिला फायदा?
रवनीत सिंह ने बताया कि इस योजना का कुल बजट 10,000 करोड़ रुपये है. पीएलआई योजना का बजट भी इतना ही है. सबसे खास बात यह है कि इस स्कीम में 40 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं. सरकार ने 31 अक्टूबर 2025 तक राज्यों को 4306.40 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. यह पैसा विभिन्न घटकों को लागू करने के लिए दिया गया है. इससे छोटे स्तर पर काम करने वाले लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है.

कैसे छोटे कारोबारियों की उत्पादन क्षमता में हुआ सुधार?
मंत्रालय ने एक थर्ड पार्टी के जरिए इस योजना का असर परखा है. स्टडी में सामने आया कि तकनीकी और वित्तीय मदद मिलने से उद्यमियों को फायदा हुआ है. उनकी उत्पादन क्षमता और बिजनेस ग्रोथ में इजाफा हुआ है. इससे न सिर्फ आय बढ़ी है बल्कि मार्केट तक उनकी पहुंच भी आसान हुई है. यह ‘वोकल फॉर लोकल’ मुहिम को भी मजबूती दे रहा है. छोटे किसान अब अपने प्रोडक्ट को बेहतर ढंग से बेच पा रहे हैं.

फंड का सही इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए क्या कर रही सरकार?
मंत्री ने बताया कि योजना की निगरानी सख्ती से की जा रही है. इसके लिए राज्यों और बैंकों के साथ नियमित बैठकें होती हैं. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति और अन्य हितधारकों के साथ रिव्यू मीटिंग की जाती है. इसका मकसद समय पर फंड का उपयोग सुनिश्चित करना है. सरकार चाहती है कि योजना का लाभ सही समय पर सही व्यक्ति तक पहुंचे. किसी भी तरह की लापरवाही न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

December 12, 202515:20 IST

संसद LIVE: दिल्ली को मिलेंगी 13000 इलेक्ट्रिक बसें! बिधूड़ी ने केजरीवाल को दी नसीहत- पंजाब में पराली जलवाना बंद करें

दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है. बिधूड़ी ने दिल्ली की खस्ताहाल सड़कों के लिए केजरीवाल के कार्यकाल को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के राज में दिल्ली की सारी सड़कें टूट गई थीं, जिसे अब रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार ठीक कर रही है. गड्ढे भरने का काम युद्धस्तर पर जारी है.

13 हजार ई-बसों की सौगात

बिधूड़ी ने दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को लेकर एक बड़ी घोषणा भी की. उन्होंने बताया कि सरकार ने फैसला किया है कि आने वाले समय में दिल्ली की सड़कों पर 13,000 नई इलेक्ट्रिक बसें उतारी जाएंगी. इससे न केवल पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेहतर होगा, बल्कि प्रदूषण से भी राहत मिलेगी.

पराली पर नसीहत

प्रदूषण के मुद्दे पर बिधूड़ी ने केजरीवाल को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ गई हैं. मेरी अरविंद केजरीवाल को सलाह है कि वे वहां के किसानों को पराली जलाने के लिए उकसाना बंद करें. भाजपा सांसद का इशारा साफ था कि पंजाब में AAP की सरकार होने के बावजूद वहां पराली प्रबंधन में लापरवाही बरती जा रही है, जिसका खामियाजा दिल्ली को भुगतना पड़ता है.

December 12, 202514:59 IST

संसद LIVE: ममता को सता रहा हार का डर? वोटर लिस्ट पर भड़काने वाले बयान पर घिरीं दीदी, अरुण गोविल ने दिया करारा जवाब

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्र सरकार के बीच ‘एसआईआर’ (SIR) को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है. ममता ने हाल ही में महिलाओं को उकसाते हुए कहा था कि अगर वोटर लिस्ट से नाम कटे, तो वे लड़ने के लिए तैयार रहें. इस बयान पर अब भारतीय जनता पार्टी ने तीखा हमला बोला है. मेरठ से सांसद और ‘रामायण’ के राम यानी अरुण गोविल ने ममता को आईना दिखाया है. गोविल ने तंज कसते हुए कहा, ‘धमकी वही लोग देते हैं, जो अंदर से कमजोर होते हैं.’ उनका इशारा साफ था कि ममता बनर्जी अपनी सियासी जमीन खिसकती देखकर डरी हुई हैं.

‘बंगाल में सफाई होकर रहेगी’

बीजेपी सांसदों ने ममता पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है. सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि ममता एसआईआर के डर से लोगों को भड़का रही हैं. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों ने अवैध बस्तियां बना ली हैं. ये घुसपैठिए फर्जी राशन कार्ड बनवाकर असली भारतीयों का हक मार रहे हैं. एसआईआर का मकसद इन्हीं लोगों को बाहर करना है.

वहीं, सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह संसद में हर सवाल का जवाब दे चुके हैं. इसके बावजूद ममता भ्रांतियां फैला रही हैं क्योंकि उन्हें चुनाव में हारने का डर सता रहा है. बीजेपी का कहना है कि बंगाल की जनता अब बदलाव चाहती है और घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाना जरूरी है.

December 12, 202514:48 IST

संसद LIVE: जहरीली हवा पर राहुल के समर्थन में शिवसेना (UBT)

दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, ‘मैं इसका स्वागत करती हूं… ऐसा लगता है कि हम रोज जहरीली सांस ले रहे हैं…भाजपा के लिए यह चर्चा का विषय हुआ करता था, जब आम आदमी पार्टी सत्ता में होती थी लेकिन आप सरकार बनाने के बाद इस पर चर्चा भी नहीं कर रहे हैं… इस पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए. सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी इससे पीड़ित हैं… इस पर राजनीति ना करते हुए कोई समाधान ढूंढने की जरूरत है.’

December 12, 202513:55 IST

Parliament Winter Session LIVE: संसद पर आतंकी हमले की 24वीं बरसी: राज्यसभा में शहीदों को नमन

संसद सत्र लाइव: भारतीय संसद भवन पर 13 दिसंबर को घातक आतंकी हमला हुआ था. हालांकि आतंकवादियों के इस हमले को नाकाम कर दिया गया था. इस हमले को विफल करने में सुरक्षाबलों व संसद के कई कर्मचारियों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए. शहीद हुए इन सभी लोगों की स्मृति में शुक्रवार को राज्यसभा ने गहरा सम्मान व्यक्त किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति सी.पी. राधाकृष्णन ने इस दुखद दिवस का उल्लेख करते हुए पूरे सदन के साथ शहीदों को नमन किया. राज्यसभा में इन शहीदों के लिए मौन रखा गया. राज्यसभा के सभापति ने कहा कि कल 13 दिसंबर वह काला दिन है जब लोकतंत्र के सर्वोच्च संस्थान यानी भारतीय संसद भवन पर आतंकियों ने हमला किया था. सभापति राधाकृष्णन ने कहा, ’13 दिसंबर 2001 का दिन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का अत्यंत वेदनापूर्ण दिन है. उस संसद भवन में कई सांसद और कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन हमारे वीर सुरक्षा कर्मियों ने अपने अद्वितीय साहस, तत्परता और बलिदान से आतंकियों की योजना को विफल कर लोकतंत्र की मर्यादा की रक्षा की.’

December 12, 202512:20 IST

Parliament Winter Session LIVE: राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया वायु प्रदूषण का मुद्दा

संसद सत्र लाइव: राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया है. उन्‍होंने कहा कि सरकार को प्रदूषण से निपटने के लिए योजना लानी चाहिए. हम इस मामले में सरकार का सहयोग करने को तैयार हैं. उन्‍होंने कहा कि देश के शहरों को एयर पॉल्‍यूशन से मुक्ति दिलाना चाहिए. साथ ही राहुल गांधी ने संसद में इस मसले पर बहस की भी मांग की

December 12, 202512:08 IST

Parliament Winter Session LIVE: सिगरेटबाज TMC सांसद के खिलाफ स्‍पीकर से शिकायत

संसद सत्र लाइव: ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सांसद की मुसीबत बढ़ सकती है. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद परिसर में ई-सिगरेट पीने वाले सांसद के खिलाफ लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला को लिखित में शिकायत दी है. भाजपा एमपी ने स्‍पीकर से उचित एक्‍शन लेते हुए मामले की छानबीन कराने की मांग की है.

December 12, 202511:14 IST

Parliament Winter Session LIVE: लोकसभा और राज्‍यसभा में शिवराज पाटिल को दी गई श्रद्धांजलि

संसद सत्र लाइव: कांग्रेस के दिग्‍गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का शुक्रवाल को निधन हो गया. लोकसभा और राज्‍यसभा ने 10 मिनट तक के लिए सदन को स्‍थगित कर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी. शिवराज पाटिल लातूर से सात बार सांसद चुने गए थे.

December 12, 202511:11 IST

Parliament Winter Session LIVE: राहुल गांधी की बैठक में क्‍या-क्‍या हुआ?

संसद सत्र लाइव: राहुल गांधी की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई? सूत्रों के अनुसार इस पार्टी सांसदों की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से पिछले कुछ महीनों में वोट चोरी/SIR पर प्रदर्शन किया है, उसका असर सत्ता पक्ष पर साफ दिख रहा है. बकौल राहुल, अमित शाह हड़बड़ाए हुए हैं और यह संसद भवन में उनको देखकर के भी लगा. वोट चोरी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को देखने पर भी लगता है कि हमारा मुद्दा कामयाब रहा.

December 12, 202511:06 IST

Parliament Winter Session LIVE: राहुल गांधी की अध्‍यक्षता वाली बैठक में नहीं पहुंचे शशि थरूर

संसद सत्र लाइव: कांग्रेस के सीनियर लीडर और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी सांसदों की बैठक ली. तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर इस बैठक में नहीं पहुंचे. सूत्रों का कहना है कि थरूर ने एडवांस में राहुल गांधी को बता दिया था कि वे इस बैठ में शामिल नहीं हो सकेंगे.

Read Full Article at Source