Live:राधाकृष्णन या सुदर्शन... कौन बनेंगे उपराष्ट्रपति? NDA ने बनाया विजय प्लान

5 days ago

Live now

Last Updated:September 09, 2025, 07:28 IST

Vice President Election 2025 Live Updates: सीपी राधाकृष्णन या बी. सुधर्शन रेड्डी... देश का अलगा उपराष्ट्रपति कौन होगा? इस सवाल का जवाब आज शाम को साफ हो जाएगा. उपराष्ट्रपति चुनाव में अब से कुछ ही देर बाद डाले जा...और पढ़ें

राधाकृष्णन या सुदर्शन... कौन बनेंगे उपराष्ट्रपति? NDA ने बनाया विजय प्लान

उपराष्ट्रपति पद के लिए आज 10 बजे से वोट डाले जाएंगे, जिसके नतीजे भी आज शाम ही घोषित किए जाएंगे.

देश को आज नया उपराष्ट्रपति मिलने वाला है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की तैयारी पूरी की जा चुकी है और संसद भवन परिसर के कमरा नंबर F-101, वसुधा में सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. यह मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा और वोटिंग खत्म होने के कुछ ही देर बाद यानी शाम 6 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. शाम को ही वोट काउंटिंग पूरी होते ही इस चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.

इस चुनाव में सत्ताधारी NDA ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्षी INDIA गठबंधन की ओर से पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं. एनडीए और INDIA गठबंधन दोनों ही खेमे इस चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को इस चुनाव को हल्के में न लेने का संदेश दे दिया है. खुद प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए सांसदों के साथ बैठक कर स्पष्ट किया कि जीत तय है, लेकिन एक भी वोट अमान्य नहीं होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि वोटिंग नियमों का सख्ती से पालन किया जाए और सतर्कता बरती जाए, क्योंकि अगर वोट रद्द होते हैं तो अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो जाती हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 09, 2025, 07:28 IST

homenation

Live:राधाकृष्णन या सुदर्शन... कौन बनेंगे उपराष्ट्रपति? NDA ने बनाया विजय प्लान

Read Full Article at Source