उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 लाइव: देश को आज नया उपराष्ट्रपति मिलने वाला है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की तैयारी पूरी की जा चुकी है और संसद भवन परिसर के कमरा नंबर F-101, वसुधा में सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. यह मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा और वोटिंग खत्म होने के कुछ ही देर बाद यानी शाम 6 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. शाम को ही वोट काउंटिंग पूरी होते ही इस चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.
इस चुनाव में सत्ताधारी NDA ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्षी INDIA गठबंधन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं. एनडीए और INDIA गठबंधन दोनों ही खेमे इस चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को इस चुनाव को हल्के में न लेने का संदेश दे दिया है. खुद प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए सांसदों के साथ बैठक कर स्पष्ट किया कि जीत तय है, लेकिन एक भी वोट अमान्य नहीं होना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि वोटिंग नियमों का सख्ती से पालन किया जाए और सतर्कता बरती जाए, क्योंकि अगर वोट रद्द होते हैं तो अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो जाती हैं.
September 9, 2025 08:35 IST
Vice President Election 2025 Live Updates: सुदर्शन रेड्डी को जिताने के लिए INDIA ब्लॉक ने भी लगाया जोर
उधर विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक अपने उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी की जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है. उसने भी वोट खराब होने से बचने के लिए मॉक ड्रिल की. शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अनिल देसाई ने कहा, ‘विपक्ष पूरी तरह एकजुट है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार मॉक पोल किया गया. छोटी-छोटी बातों को समझाया गया ताकि कोई गलती न हो.’ कांग्रेस नेताओं ने भरोसा जताया कि उनके उम्मीदवार रेड्डी को 324 से ज्यादा वोट मिलेंगे. हालांकि यह बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े 386 से काफी कम हैं. ऐसे में कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल अंतरआत्मा की आवाज पर वोट डालने की अपील कर रहे हैं.
September 9, 2025 08:15 IST
Vice President Election Live Updates: सीपी राधाकृष्णन को बहुमत से भी ज्यादा वोट मिलेंगे... किरेन रिजिजू का दावा
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सीपी राधाकृष्णन को बहुमत से भी ज्यादा वोट मिलेंगे. उन्होंने कहा, ‘यह गुप्त मतदान है। राधाकृष्णन जी को एनडीए से ज्यादा सांसदों का समर्थन मिलेगा. कई सांसद उनके पक्ष में वोट देने की सोच रहे हैं. देशहित में एक राष्ट्रवादी विचारधारा वाला व्यक्ति उपराष्ट्रपति बने, यह जरूरी है.’
रिजिजू ने यह भी कहा कि एक भी वोट का खराब होना बड़ा नुकसान है. उन्होंने कहा, ‘पिछली बार कुछ वोट खराब हो गए थे. इसलिए प्रधानमंत्री ने अपील की है कि कोई भी वोट खराब नहीं होना चाहिए. सभी सांसद अपने वोटिंग अधिकार को लेकर बहुत सजग हैं.’
September 9, 2025 07:57 IST
उपराष्ट्रपति चुनाव: सिर्फ दूसरों पर भरोसा! उम्मीदवार खुद को क्यों नहीं दे सकते वोट?
क्या आपने कभी सोचा है कि यह उपराष्ट्रपति चुनाव कैसे होता है, कौन-कौन इसमें वोट डाल सकता है. वैसे एक बात ध्यान देने वाली है कि इस मौजूदा चुनाव में खड़े दोनों उम्मीदवार खुद को वोट नहीं डाल सकते हैं. इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें….
September 9, 2025 07:45 IST
उपराष्ट्रपति चुनाव लाइव अपडेट्स : जीत नहीं, जीत की मार्जिन पर बीजेपी का फोकस
उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के लिए जरूरी संख्याबल पर नजर डालें तो इसमें एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है. हालांकि बीजेपी के लिए इस चुनाव में सिर्फ जीत मायने नहीं रखती, बल्कि इस जीत का मार्जिन और भी ज्यादा अहम हो गया है.
इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा के कुल 781 सांसद वोट डालते हैं. हालांकि नवीन पटनायक की बीजू जनता दल (बीजद) और बीआरएस के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने चुनाव से दूरी बनाने का ऐलान किया है. ऐसे में वोटरों की संख्या घटकर 770 रह जाएगी और बहुमत का आंकड़ा 386 पर आ जाएगा.
राजनीतिक समीकरणों के हिसाब से एनडीए को इस चुनाव में करीब 436 वोट मिलने की संभावना है. यानी, जहां जीत के लिए 386 वोट पर्याप्त हैं, वहीं एनडीए लगभग 50 वोटों के अतिरिक्त मार्जिन के साथ जीत दर्ज कर सकता है.
जानकारों के मुताबिक, इस बड़े अंतर की तलाश बीजेपी के आत्मविश्वास और ‘मोरल विक्ट्री’ वाले तंज से उपजे घाव को भरने की कोशिश है. पिछले कई चुनावी जीतों के बावजूद एनडीए इस मार्जिन से अपनी ताकत का नया संदेश देना चाहता है.
September 9, 2025 07:33 IST
Vice President Election Live Updates: उपराष्ट्रपति चुनाव में सबसे पहले पीएम मोदी डालेंगे वोट
उपराष्ट्रपति चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे सबसे पहले मतदान करेंगे. इसके बाद पंजाब और हिमाचल प्रदेश के सांसद वोट डालेंगे. वोटिंग पूरी होने के बाद पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर रवाना होंगे.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने कहा कि गुप्त मतदान होने के बावजूद NDA प्रत्याशी को गठबंधन के वोट से ज्यादा समर्थन मिलेगा. रिजीजू ने कहा, ‘यह देशहित में है कि राष्ट्रवादी विचारधारा वाला व्यक्ति उपराष्ट्रपति बने.’ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और रामदास अठावले ने भी दावा किया कि राधाकृष्णन भारी बहुमत से जीतेंगे.