ISS से लौट रहे शुभांशु शुक्ला, लेकिन साथ ला रहे स्पेस से कौन-सा खजाना?

10 hours ago

Last Updated:July 14, 2025, 04:46 IST

Shubhanshu Shukla Axiom 4 Mission: इसरो ने शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा के लिए लगभग 550 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. यह एक ऐसा अनुभव है, जो अंतरिक्ष एजेंसी को अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम 'गगनयान' क...और पढ़ें

ISS से लौट रहे शुभांशु शुक्ला, लेकिन साथ ला रहे स्पेस से कौन-सा खजाना?

शुभांशु शुक्ला अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ 15 जुलाई को धरती पर लौटेंगे. (नासा)

हाइलाइट्स

शुभांशु शुक्ला 15 जुलाई को अपराह्न 3:00 बजे धरती पर लौटेंगे.शुभांशु शुक्ला और उनके साथियों ने स्पेस में कई तरह के रिसर्च किए.580 पाउंड (करीब 263 किलो) वैज्ञानिक सामान लेकर आ रहे शुभांशु शुक्ला.

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिन के गहन वैज्ञानिक प्रयोगों के बाद शुभांशु शुक्ला और ‘एक्सिओम-4’ मिशन के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के लिए विदाई और दावत का समय आ गया है, जो 14 जुलाई को पृथ्वी के लिए अपनी वापसी यात्रा शुरू करने को तैयार हैं. शुभांशु शुक्ला सहित सभी की पृथ्वी पर वापसी…. भारतीय समयानुसार 15 जुलाई को अपराह्न 3:00 बजे निर्धारित है.

इस बीच, नासा ने बताया कि सभी एस्ट्रोनॉट अपने रिसर्च को पूरा करने के बाद स्पेस से कई खास चीजें ला रहे हैं, जो किसी खजाने से कम नहीं. एजेंसी ने बताया कि ड्रैगन यान में 580 पाउंड (करीब 263 किलो) वैज्ञानिक सामान, नासा का हार्डवेयर और 60 से ज्यादा साइंस एक्सपेरिमेंट्स के डेटा होंगे. ये सभी प्रयोग अंतरिक्ष में किए गए हैं, जो निश्चित तौर पर आने वाले समय में अंतरिक्ष विज्ञान की दुनिया में काफी लाभकारी होंगे.

‘एक्सिओम-4’ (एक्स-4) चालक दल के अलग-अलग रिसर्च पूरे हो गए हैं और इसमें शामिल अंतरिक्ष यात्री सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 7:05 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:35 बजे) से आईएसएस से धरती के लिए बाहर निकलने की तैयारी कर रहे हैं. चालक दल में कमांडर पैगी व्हिटसन, पायलट शुभांशु ‘शुक्स’ शुक्ला और मिशन विशेषज्ञ स्लावोज़ ‘सुवे’ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की तथा टिबोर कापू शामिल हैं.’

शुक्ला अपने साथ आम रस और गाजर का हलवा लेकर गए थे. यह शुक्ला के लिए एक ऐतिहासिक यात्रा रही है, जो आईएसएस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं तथा 1984 में तत्कालीन सोवियत रूस के ‘सैल्यूट-7’ अंतरिक्ष स्टेशन मिशन के एक भाग के रूप में राकेश शर्मा की अंतरिक्ष उड़ान के बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय हैं.

एक्सिओम-4 मिशन को 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया था. ड्रैगन अंतरिक्ष यान 28 घंटे की यात्रा के बाद शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री- कमांडर पैगी व्हिटसन, पोलैंड एवं हंगरी के मिशन विशेषज्ञ स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और टिबोर कापू, को लेकर 26 जून को अंतरराष्ट्रीय  अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा था.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

ISS से लौट रहे शुभांशु शुक्ला, लेकिन साथ ला रहे स्पेस से कौन-सा खजाना?

Read Full Article at Source