Donald Trump's reaction on Indian strikes inside Pakistan : भारत ने दो घंटे पहले भारत ने आतंक के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया है. पाकिस्तान में 9 लोकेशन पर एयर स्ट्राइक किया गया है. भारत ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. भारत के इस जवाबी हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. ट्रंप ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह सब जल्द ही खत्म हो जाएगा
#ऑपरेशनसिंदूर पर ट्रंप का पहला बयान
#WATCH | #ऑपरेशनसिंदूर: पाकिस्तान के अंदर भारतीय हमलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी पहली टिप्पणी में क्या कुछ कहा आप सुन लीजिए.
#WATCH | #OperationSindoor | US President Trump's first comments on Indian strikes inside Pakistan.
US President Donald Trump says "It's a shame. We just heard about it as we were walking in the doors of the Oval. I guess people knew something was going to happen based on a… pic.twitter.com/tOkwAXspcO
— ANI (@ANI) May 6, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'यह हो रहा है. हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल ऑफिस में जा रहे थे. मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है, क्योंकि उन्हें अतीत की कुछ घटनाओं के बारे में पता था. वे लंबे समय से लड़ रहे हैं. अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही खत्म हो जाएगा.'
VIDEO | Visuals of missile strikes carried out by Indian armed forces carried out on Pakistan occupied Kashmir.
The military strikes were carried out under 'Operation Sindoor', the Indian Army said in a statement.#OperationSindoor
(Source: ISPR/AFP) pic.twitter.com/HTfweImA5k
— Press Trust of India (@PTI_News) May 6, 2025
आपको बताते चलें कि अमेरिका ने भी आतंरकवाद के खिलाफ भारत का साथ देने की बात कही थी. इजरायल, कतर समेत कई देशों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन किया है.