Last Updated:May 07, 2025, 04:59 IST
India Attack Pakistan : भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया. भारतीय सेना के हमले से आतंकी मसूर अजहर का मदरसा पूर...और पढ़ें

भारतीय सेना के हमले से जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूर अजहर का मदरसा पूरी तरह से तबाह....
नई दिल्ली. भारत ने मंगलरात रात डेढ़ बजे के करीब पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला कर दिया. भारतीय सेना ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हमले किए. भारत की ओर से सबसे बड़ा हमला बहावलपुर में किया गया. भारतीय सेना के हमले से आतंकी मसूर अजहर का मदरसा पूरी तरह से तबाह हो गया. पाकिस्तान मीडिया चैनल खुद इस बात की पुष्टि कर रहे हैं.
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल की ओर से कहा गया, ‘बहावलपुर में पूरा आसमान लाल-लाल दिखाई दे रहा है. पुलिस और रेस्क्यू टीम मौजूद हैं. बड़ी तादाद में सुरक्षा एजेंसियों के कर्मचारी पहुंचे हैं. इस बात की पुष्टि जरूर हुई है कि मदरसे में चार मिसाइलें दागी गई हैं.’ हमले से घबराया रिपोर्टर चैनल को बताता है, ‘मेरा घर मदरसे से करीब दो किलोमीर की दूरी पर है. यहां का पूरा आसमान लाल-लाल हो गया है.’
बहावलपुर के कई वीडियो वायरल
बवाहलपुर पर तबाही के वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं. बहावलपुर के एक युवक का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है, ‘भारत-पाकिस्तान के बीच जंग शुरू हो गई है. मेरी बहावलपुर सिटी में बैलेस्टिक मिसाइल से हमला हुआ है. मौलाना मसूर अजहर के मदरसा पर चार मिसाइलों से हमला किया गया है. मैं अपनी सेना के साथ हूं लेकिन मेरा सवाल है कि हमारी एजेंसियां कहां थी? हमारी सेना कहां सोई हुई थी? मुजफ्फराबाद में भी हमले की खबर आ रही है. हालांकि अभी ये कन्फर्म नहीं है कि मिसाइलें किस तरफ से आईं.’
बुहावलपुर में मदरसे खाली करवाए गए
हमले के बाद बहावलपुर में मदरसे खाली करवाए जा रहे हैं. बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर नजर आए. एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें बहावलपुर का एक युवक दावा कर रहा है कि सभी मदरसे खाली करवा लिए गए हैं. आधी रात को सड़कों पर अफरा-तफरा का माहौल दिखा.
जैश का हेडक्वार्टर ध्वस्त
जैश मुख्यालय लगभग 200 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें मस्जिद, स्कूल, अस्पताल, फॉर्म और एक ट्रेनिंग कैंप शामिल है. भारतीय सेना के मिसाइल हमले से जैश का मुख्यालय पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना के फाइटर जेट ने पाकिस्तान के बहावलपुर और पीओके के मुजफ्फराबाद, कोटली, बाघ, मुरीदके, गुलपुर, महमूना, जोया और बिबर में मिसाइलें बरसाईं.
रात साढ़े 12 बजे किया गया पहला हमला
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना की ओर से पहला हमला रात करीब 12:30 बजे किया गया. हमले से लश्कर की टॉप लीडरशिप ढेर हो गई है. हाफिज सईद के बेटे ताल्हा सईद के बेटे के टॉप कमांडर ढेर हो गए हैं.
Location :
New Delhi,Delhi