ऑपरेशन सिंदूर India Attack on Pakistan Live: पहलगाम हमले का बदला लेने में यूं हीं 14 दिन नहीं लगे. दिल्ली में दिन रात तैयारी चल रही थी कि किन जगहों पर हमला करना है. दरअसल, भारत आतंकियों के नर्क भेजने की तैयारी कर रहा था. आज के हमले से कम से कम यही पता चलता है. भारत ने जिन जगहों को तबाह किया था, वह हाफिज सईद और मसूद अजहर के मदरसे थे. यहां पर ही छोटे बालकों का ब्रेन वॉश करके आतंकी बनाया जाता था.
ऑपरेशन सिंदूर का डंका बज चुका है. पूरे देश में सेना को वाहवाही मिल रही है. शुभम द्विवेदी की पत्नी का सवेरे-सवेरे बयान आया है. उनकी पत्नी ने कहा, ‘मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था. जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है. यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है. मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी.’
आधी रात को जब पूरा पाकिस्तान नींद में था, तब भारत की सेना पहलगाम हमले की इंतकाम के लिए कमर कस चुकी थी. अचानक से पीओके पर अफरा तफरी मच गई थी. जी हां… भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू हो चुका था.
भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला ले लिया है. आधी रात के बाद, जब आतंकवादी चैन की नींद सो रहे, भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया. जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम हमलों के जवाब में की गई, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी.
भारतीय सेना ने रात 1.44 बजे जारी किए गए एक बयान में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य हमले किए गए. जिसमें आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इसमें पीओके और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड को टारगेट कर हमला किया, जिसमें 70 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है.
भारत ने पाकिस्तान और पीओके में उन ठिकानों पर हमला किया, जहां से आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें गाइड किया जा रहा था. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत रातभर चले सटीक हमलों में कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें लश्कर के 3 और जैश के 4 लॉन्चिंग पैड भी हैं.
Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर पर AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
India Attack on Pakistan: हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है. आतंकवाद के खिलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है। हम सब साथ हैं—आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं. जय हिंद, जय भारत.
India Attack on Pakistan: OperationSindoor पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा- भव्य विजय का वरण करने की तैयारी करो
Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि 1400 साल के आतंक का सर्वनाश नरेंद्र मोदी के हाथों से होगा. POK के मंदिरों के खंडहरों को पुनः हर हर महादेव का जयघोष सुनाई देगा. युद्ध काल में सबको सैनिक बनना होगा. पीएम मोदी के पीछे मजबूती से खड़े होने को तैयार रहो. डॉक्टर, नर्स, पुलिस, निगम कर्मचारी, सामान्य नागरिक सबको योद्धा की तरह कर्तव्यों का पालन करना होगा. भव्य विजय का वरण करने की तैयारी करो.
Operation Sindoor Live: कांग्रेस ने कहा- राष्ट्रहीत सर्वोच्च, आतंकवाद का खात्मा जरूरी
India Attack on Pakistan: कांग्रेस का एक्स पर लिखा- पाकिस्तान और पीओके में आतंकवाद के सभी स्रोतों को खत्म करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता हमेशा अटल और सर्वोच्च राष्ट्रीय हित में होनी चाहिए. यह एकता और एकजुटता का समय है. 22 अप्रैल की रात से ही, कांग्रेस स्पष्ट रूप से कह रही है कि पहलगाम आतंकी हमले के प्रति राष्ट्र की प्रतिक्रिया में सरकार को हमारा पूरा समर्थन मिलेगा. कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ी है.
भारत ने पाकिस्तान के 9 इलाकों में 24 मिसाइल दागे. इस हमले में 70 से अधिक आतंकवादी मारे गए, साथ ही साथ आतंकवादियों के ठिकाने तबाह हुए. चलिए जानते हैं कि आधी रात को पाकिस्तान में कहां-खलबली मची. पूरी खबर यहां पढ़ें-
ऑपरेशन सिंदूर LIVE: भारत ने कैसे पाकिस्तान में आतंकियों की बिछाईं लाशें, आधी रात को कहां-कहां मची खलबली, जानिए हर अपडेट
India Attack on Pakistan: ओवौसी- कभी दूसरा पहलगाम न हो, पाकिस्तान को ऐसी सीख देनी चाहिए
Operation Sindoor Live: मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द! #OperationSindoor
Operation Sindoor Live: हम आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे- नसीरुद्दीन चिश्ती
India Attack on Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर पर ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, ‘…आज भारत ने अपनी ताकत दिखाई है. मैं सभी सैन्यकर्मियों को सलाम करता हूं. सरकार का भी शुक्रिया अदा करता हूं. मैं प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करता हूं क्योंकि उन्होंने देश के लोगों की भावनाओं को समझा. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. हम आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे. सिंदूर का हमारी संस्कृति में एक विशेष स्थान है क्योंकि इसे विवाहित महिलाएं लगाती हैं, लेकिन पहलगाम में, कई महिलाएं इसे खो चुकी हैं. आज हमने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इसका बदला लिया है.’
India Attack on Pakistan: राजनाथ सिंह- हमले के बाद भारत माता की जय! फिर सेना के तीनों अध्यक्षों से बात
Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना के अध्यक्षों से बात की. साथ ही हमले के बात देश के नेताओं ने एक्स पर सेना को बधाई दिया. Rajnath Singh ने लिखा- ‘भारत माता की जय!’ Vishnu Deo Sai ने लिखा- ‘हर हर महादेव, वंदे मातरम्.’ Pushkar Singh Dhami- “शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:, विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥ जहाँ भारत की सेना है, वहाँ शौर्य, तेज और अनुशासन है। उन्हें सदा विजय प्राप्त हो — भारत माता की जय….”
Operation Sindoor Live: जब हमला हुआ था कितने आतंकी थे वहां
India Attack on Pakistan: आधी रात को भारत ने पाकिस्तानी इलाकों में जब हमला किया था, तब आतंक के आकाओं में भगदड़ मच चुकी थी. सूत्रों मिले ताजा जानकारी के अनुसार, भारत की स्ट्राइक के समय इलाकों में 500-600 आतंकी मौजूद थे. अभी तक इस हमले में 70 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर आ रही है.
India Attack on Pakistan: शुभम द्विवेदी की पत्नी- मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी
Operation Sindoor Live: #PahalgamTerroristAttack में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी का सवेरे-सवेरे बयान आया है. उनकी पत्नी ने कहा, ‘मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था. जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है. यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है. मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी.’
Operation Sindoor Live: लोइटरिंग म्यूनिशन के जरिए ही आतंकियों के नर्सरी पर हुआ हमला, मगर ये है क्या?
India Attack on Pakistan: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की सटीक हमला के लिए लोइटरिंग म्यूनिशन हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया था. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया था. सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को इसकी पुष्टि की है. हमलों के निर्देशांक खुफिया एजेंसियों द्वारा प्रदान किए गए थे और हमले पूरी तरह से भारतीय धरती से किए गए थे. लोइटरिंग म्यूनिशन एक प्रकार का सटीक हथियार है, जो लक्ष्य क्षेत्र के ऊपर मंडराता है और लक्ष्य का पता लगाता है और हमला करता है. अक्सर खुद कंट्रोल करके या इंसान से कंट्रोल से अटैक किया जाता है.
India Attack on Pakistan: आतंक का होगा खात्मा, पाकिस्तान नहीं तो हम ही सही
Operation Sindoor Live: भारत ने पाकिस्तान पर ये हमला प्रायोजित आतंकवाद को हमेशा के लिए खत्म करने के इरादे से किया गया है, पाकिस्तान ने कभी भी जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे वैश्विक रूप से प्रतिबंधित संगठनों के इन आतंकी कारखानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. भारत ने भारतीय धरती से आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया. इस ऑपरेशन में सेना, वायु सेना और नौसेना सभी इस ऑपरेशन का हिस्सा थे.
Operation Sindoor Live:पाकिस्तान सीमा लगे गांवों में हाई अलर्ट, स्कूल बंद के आदेश
India Attack on Pakistan: भारत के हमले के बाद सीमा पार से जवाबी कार्रवाई को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया है. भारत पाक के बढ़ते तनाव को देखते हुए पठानकोट जिला प्रशासन भी अलर्ट पर,अगले 72 घण्टों तक सभी स्कूल बन्द किए गए. डिप्टी कमिश्नर ने जारी किए आदेश.
Operation Sindoor Live:पाकिस्तान सीमा लगे गांवों में हाई अलर्ट, स्कूल बंद के आदेश
भारत पाक के बढ़ते तनाव को देखते हुए पठानकोट जिला प्रशासन भी अलर्ट पर,अगले 72 घण्टों तक सभी स्कूल किये गए बन्द,डिप्टी कमिश्नर ने जारी किए आदेश
Operation Sindoor Live: शकूर खान बोले- मजा आ गया
India Attack on Pakistan: राजस्थान के बाड़मेर के स्थानीय निवासी शकूर खान कहते हैं, “मुझे बहुत खुशी है कि हमने बदला ले लिया है. हम भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. हम भारत के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं. मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है…”
India Attack on Pakistan: जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल बंद
Operation Sindoor Live: देर रात पाकिस्तान पर भारतीय सेना हमले के बाद सीमा पर मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान आज बंद रहेंगे.
Operation Sindoor Live: इन ठिकानों पर नजर तो डालिए, आतंकियों के इन स्कूलों (मस्जिदों) को किया नेस्तनाबूद
India Attack on Pakistan: भारत की सेना की फाइटर जेट ने पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों में मिसाइल बरसाई. सेना आतंक के इन ठिकानों पर स्ट्राइक की.
इसमें पाकिस्तान के-
सेना में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 5 ठिकानों और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 4 आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना.
India Attack on Pakistan: अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा- नजर बनाए हुए है अमेरिका, उम्मीद है जल्द खत्म होगा
Operation Sindoor Live: भारत ने पहलगाम के आंसूओं का बदला ले लिया है. 24 मिसाइल के साथ जैश, हिजबुल और लश्कर के 9 आतंकी स्कूलों को तबाह कर दिया है. इस हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा, ‘मैं भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर करीबी नज़र रख रहा हूं. मैं आज पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों से सहमत हूं. उम्मीद है कि यह जल्द ही समाप्त हो जाएगा. शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व दोनों के साथ बातचीत जारी रहेगी.
Operation Sindoor Live: पाकिस्तान सीमा के आसपास वाले इलाके में एयरपोर्ट बंद, सारे विमान रद्द
India Attack on Pakistan: आधी रात को पाकिस्तान पर हमले के बाद भारतीय विमानन प्राधिकरण ने पाकिस्तान सीमा से लगे एयरपोर्ट को बंद कर दिया है. श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर और धर्मशाला से ऑपरेट होने वाली सारी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. विमान कंपनियों ने यात्रियों से स्टेट्स चेक करके ही घर से निकलने को कहा है.
India Attack on Pakistan: जैश-ए-मोहम्मद का घर, आतंक का नर्सरी हुआ तबाह
Operation Sindoor Live: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सोची-समझी सैन्य प्रतिक्रिया माना जा रहा है. पाकिस्तान के पंजाब के मुरीदके पर हमला शामिल था. यह लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय का घर है. इसे पाकिस्तान की “आतंक नर्सरी” के रूप में जाना जाता है. माना जाता है कि हाफ़िज़ सईद के नेतृत्व वाले आतंकी संगठन ने 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम के पास बैसरन में हमला किया था. इसमें 26 निर्दोष हिंदू मारे गए थे. एक को छोड़कर सभी पर्यटक थे. मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा और उसके प्रमुख संगठन जमात-उद-दावा का मुख्यालय लगभग 200 एकड़ में फैला हुआ है. यहां मस्जिदें, स्कूल, अस्पताल, खेत और एक आतंकी प्रशिक्षण शिविर शामिल हैं.
Operation Sindoor Live: पाकिस्तानी सेना ने माना- 6 जगहों पर 24 हमले हुए
India Attack on Pakistan: पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी किया है. उन्होंने माना है कि भारत ने उनके 6 जगहों पर हमला किया है. 24 मिसाइल दागे गए हैं. बता दें कि पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है. इसमें ज्यादातर मस्जिद हैं, जहां से जैश-ए-मोहम्मद आतंकी पैदा करता था.
ऑपरेशन सिंदूर India Pakistan War लाइव अपडेट: जम्मू-श्रीनगर सहित 5 हवाई अड्डे से सभी उड़ानें रद्द
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते, बुधवार को श्रीनगर हवाई अड्डे से सभी उड़ानें रद्द रहेंगी. इसके अलावा, जम्मू, धर्मशाला लेह और अमृतसर के एयरपोर्ट्स भी बंद किए गए हैं जिसके चलते फ़्लाइट ऑपरेशंस पर असर पड़ेगा.