Last Updated:May 07, 2025, 20:15 IST
Gen Manoj Narvane On Operation Sindoor: भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल मनोज नरवणे ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को सिर्फ पांच शब्दों में बयां किया है. उन्होंने X पर एक ग्राफिक शेयर किया जिसमें पहलगाम में हमला करने वाले ...और पढ़ें

पूर्व आर्मी चीफ ने X पर पोस्ट किया यह ग्राफिक.
हाइलाइट्स
जनरल नरवणे ने ऑपरेशन सिंदूर को 5 शब्दों में बयां किया.पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से जवाब दिया.ऑपरेशन सिंदूर का नाम पहलगाम हमले के कारण रखा गया.नई दिल्ली: ‘मोदी को बता देना…’ 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने गोलियों से छलनी एक हिंदू पर्यटक की विधवा से यही कहा था. 7 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जवाब दे दिया. इस पूरे ऑपरेशन की भावना को पांच शब्दों में बयान किया पूर्व सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने. नरवणे ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक ग्राफिक शेयर किया जिसमें दो विजुअल्स थे. एक ओर पहलगाम हमले का नजारा था जिसमें आतंकी विधवा से कह रहा है कि ‘Tell Modi’. दूसरा विजुअल उसी महिला के रौद्र रूप का है, इस बार वो बोलती है, ‘I Told Modi’. मतलब ‘मैंने मोदी को बता दिया.’ बैकग्राउंड में गरजती मिसाइलें और फोरग्राउंड में आंसू बहाता आतंकवादी. नरवणे ने कैप्शन में लिखा- ‘संक्षिप्त. पांच शब्दों में पूरी कहानी.’
Succinct. A whole story in five words. pic.twitter.com/7ySGav0bIQ
— Manoj Naravane (@ManojNaravane) May 7, 2025
पूर्व आर्मी चीफ का X पर किया गया यह पोस्ट इस पूरे प्रतिशोध की तस्वीर है. जनरल नरवणे ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तान को दी गई सिर्फ एक झलक है, पिक्चर अभी बाकी है. यह वही नरवणे हैं जिन्होंने 2020 में चीन के खिलाफ भी आक्रामक सैन्य रणनीति का नेतृत्व किया था.
क्यों पड़ा नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’?
पूर्व ब्रिगेडियर इंद्रजीत सिंह चुघ ने बताया कि इस ऑपरेशन का नाम इसलिए रखा गया क्योंकि पहलगाम हमले में जिन 26 पर्यटकों की जान गई, उनमें कई विवाहित महिलाएं थीं जिनका सिंदूर आतंकवादियों की गोलियों से उजड़ गया. यह हमला सिर्फ एक मानवाधिकार उल्लंघन नहीं, बल्कि भारतीय समाज के मूल पर हमला था. यही कारण है कि इसका जवाब देने के लिए चुना गया नाम प्रतीकात्मक रूप से बेहद सटीक रहा.
पाकिस्तान में बौखलाहट, भारत में तैयारी
इस हमले के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है. वहीं भारत ने मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट जैसे उपायों के जरिए किसी भी पलटवार के लिए कमर कस ली है. ब्रिगेडियर चुघ ने आगाह किया कि पाकिस्तान कोई भी दुस्साहस कर सकता है, ऐसे में देश को अतिरिक्त सतर्क रहने की जरूरत है.
‘मोदी ने जो कहा, वो किया’
लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस सोही ने प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और सेना की सटीक रणनीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह जवाब बहुत पहले दिया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा, ‘यह तो होना ही था. पाकिस्तान ने जो किया, उसके लिए सटीक जवाब जरूरी था. आज पूरी दुनिया देख रही है कि भारत अब सिर्फ सहता नहीं, जवाब देता है.’
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi