मासूमों को नहीं आतंकियों को मारा... ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले राजनाथ सिंह

17 hours ago

India Attack Pakistan Operation Sindoor LIVE: भारत के हमले के बाद, नुकसान के बाद भी प्रोपगंडा फैला रही थी. पाकिस्तानी सेना मीडिया में फैला रही थी कि भारत ने हमारे नागरिकों का ठिकाना तबाह किया है. पूरी दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश की जा रही थी. मगर, जिस जगह का वीडियो और फोटो वे जारी कर रहे थे, इसी समय लश्कर ने वीडियो जारी किया और उसे अपना हेडक्वार्डर बता रहा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने जाने वाले हैं. वह उनको हमले की जानकारी देंगे. साथ ही केंद्रीय सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में विपक्ष को इस हमले की जानकारी दी जाएगी.

सेना की तरफ से कर्नल सोफिया और एयरफोर्स की ओर से व्योमिका सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान में घुसकर कैसे लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल और जैश के ठिकाने को तबाह कर दिया. सेना ने अपने कॉन्फ्रेंस में वीडियो जारी करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के हमले का वीडियो भी जारी किया है.

ऑपरेशन सिंदूर के साथ भारत की सेना ने बॉर्डर पर भी खेला कर दिया है. दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के साथ ही बॉर्डर पर 13वें दिन भी पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की. मगर, भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह कर दिया हैय

पहलगाम हमले का बदला लेने में यूं हीं 14 दिन नहीं लगे. दिल्ली में दिन रात तैयारी चल रही थी कि किन जगहों पर हमला करना है. दरअसल, भारत आतंकियों के नर्क भेजने की तैयारी कर रहा था. आज के हमले से कम से कम यही पता चलता है. भारत ने जिन जगहों को तबाह किया था, वह हाफिज सईद और मसूद अजहर के मदरसे थे. यहां पर ही छोटे बालकों का ब्रेन वॉश करके आतंकी बनाया जाता था.

ऑपरेशन सिंदूर का डंका बज चुका है. पूरे देश में सेना को वाहवाही मिल रही है. शुभम द्विवेदी की पत्नी का सवेरे-सवेरे बयान आया है. उनकी पत्नी ने कहा, ‘मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था. जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को कायम रखा है. यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है. मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी.’

Operation Sindoor Live: हमने मासूमों को नहीं आतंकियों को मारा... पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

India Attack on Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पहला बयान सामने आया. उन्‍होंने साफ किया कि हमने आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैंप को तबाह कर के करारा जवाब दिया है. ये भारत का राइट टू रेस्पॉंस है. स्ट्राइक कैंप और इंफ्रास्ट्रकचर पर सीमित रखी गई है. जिन्होंने हमें मारा हमने उन्हें मारा है. हमनें किसी मासूम को नहीं मारा है.

India Attack on Pakistan: पाकिस्‍तान ने पुंछ में गुरुद्वारे पर गिराए बम, सीएम भगवंत मान बोले- आम लोगों को निशाना बनाया जा रहा

Operation Sindoor Live: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में LOC के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब पर पाकिस्तान की ओर से बम से हमला किए जाने की खबर मिली है. इस हमले में एक रागी सिंह भाई अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह और रूबी कौर की मृत्यु हो गई है. जहां सबके भले के लिए अरदास की जाती है, वहां इस प्रकार का हमला करना अत्यंत निंदनीय है. आम लोगों को निशाना बनाना पूरी तरह गलत है. हम मृतकों के परिवारों के प्रति दिल से संवेदना व्यक्त करते हैं. गुरु साहिब से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और परिवारों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

India Attack on Pakistan: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मिलाया कतर के पीएम को फोन, ऑपरेशन सिंदूर की दी जानकारी

Operation Sindoor Live: सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर कतर के पीएम व विदेश मंत्री से भारत की चर्चा की. विदेश मंत्री जयशंकर ने किया कतर के पीएम और विदेश मंत्री अब्दुलरहमान अल थानी को फोन. उन्‍हें पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान में किए गए ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गई.

India Attack on Pakistan: भारत ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के सभी अस्‍थायी सदस्‍य देशों को साउथ ब्‍लॉक बुलाया, विदेश सचिव देंगे ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी

Operation Sindoor Live: भारत ने विदेशों के राजदूतों को साउथ ब्लॉक बुलाया. भारत की जवाबी कार्रवाई पर ब्रीफ किया जाएगा. सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हमले की जानकारी दी जाएगी. सुरक्षा परिषद के स्थाई और अस्थाई सदस्यों के राजदूतों को विदेश मंत्रालय ने जानकारी देने के लिए बुलाया है. पाकिस्तान को छोड़कर सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों को बुलाया गया है। सीमा पार आतंकवाद पर भारत की कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी. विदेश सचिव करेंगे सभी राजदूतों को ब्रीफ.

India Attack on Pakistan: पाकिस्‍तान मत जाएं... स्‍वीडन ने जारी की एडवाइजरी, क्‍या कहा?

Operation Sindoor Live: स्वीडन के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की यात्रा के खिलाफ एक एडवाइजरी जारी की है. यह सलाह कल रात पाकिस्तान पर भारत के जवाबी हमले के बाद जारी की गई है. यह सलाह पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों की यात्रा और कश्मीर के पाकिस्तान-नियंत्रित हिस्से की गैर-जरूरी यात्रा के लिए लागू रहेगी.

India Attack on Pakistan: सेना ने एक दम सटीक हमला बोला... पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक के दौरान साथियों को दी जानकारी

Operation Sindoor Live: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन की जानकारी कैबिनेट के साथियों को दी. भारतीय सेना ने तैयारी के अनुसार बिना किसी गलती के कार्रवाई को अंजाम दिया है. केंद्रीय कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति विश्वास जताते हुए कहां की पूरा देश उनके साथ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना की सराहना भी की

India Attack on Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद जापान ने जारी किया स्‍टेटमेंट, क्‍या बोले?

Operation Sindoor Live: जापान की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर पर स्‍टेटमेंट जारी किया गया. कहा गया कि 22 अप्रैल को कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के संबंध में जापान एक बार फिर ऐसे आतंकवादी कृत्यों की कड़ी निंदा करता है. इस संबंध में जापान इस बात से बहुत चिंतित है कि हाल की घटनाओं की सीरीज आगे और अधिक बदले की ओर ले जा सकती है और एक पूर्ण पैमाने पर सैन्य संघर्ष में बदल सकती है. जापान भारत और पाकिस्तान दोनों से संयम बरतने और दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए बातचीत के माध्यम से स्थिति को स्थिर करने का पुरजोर आग्रह करता है.

India Attack on Pakistan: आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार के फैसले साथ- अखिलेश

Operation Sindoor Live: समाजवादी पार्टी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि वह सरकार के साथ है. एक संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी आतंकवाद के खिलाफ सरकार के फैसले में उसके साथ है. हमें अपने सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है. सपा की ओर से पार्टी महासचिव राम गोपाल यादव सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि यह एक नए तरह का युद्ध है जिसमें सेना की जरूरत नहीं होगी. इसका नतीजा यह हुआ कि अग्निवीर जैसी अस्थायी व्यवस्था लागू की गई. अब वहीं लोग पारंपरिक तरीके क्यों अपना रहे हैं?’

Operation Sindoor Live: लश्कर ने खोली पाकिस्तानी सेना का पोल

India Attack on Pakistan: पाकिस्तानी सेना भारत को बदनाम करने के लिए प्रोपगेंडा फैला रही थी. भारत ने लश्कर के जिस ठिकाने को तबाह किया था, उसे पाकिस्तानी सेना और सरकार उसको आम नागरिकों का ठिकाना बता रही थी. मगर, लश्कर ने वीडियो जारी कर बताया कि वह उनका हेडक्वार्टर है.

India Attack on Pakistan: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है

Operation Sindoor Live: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि देश को अपने सशस्त्र बलों के अदम्य साहस पर गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की दृढ़ प्रतिक्रिया है. उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व में, राष्ट्र प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के अपने संकल्प पर अडिग है. मोदी सरकार आतंकवाद के हर कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देने और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्प है, जिससे स्थायी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

Operation Sindoor Live: दिल्ली में रह रहे कश्मीरी पंडित ने जताई खुशी

India Attack on Pakistan: कश्मीरी पंडितों ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेवा के करवाई पर खुशी जताई है. कश्मीरी पंडितों ने कहा पाकिस्तान के आतंकवाद के कारण उन्हें जम्मू कश्मीर छोड़ना पड़ा था.

India Attack on Pakistan: मैं भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना को सलाम- शिवसेना (यूबीटी)

Operation Sindoor Live: शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “…पहलगाम में कुछ दिन पहले आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों का धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी थी. कल हमारे सुरक्षा बलों ने उन आतंकवादियों को सबक सिखाया. पाकिस्तानी सेना के जनरलों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया, जो आतंकवादियों को प्रशिक्षण और हथियार देते हैं. मैं भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना को सलाम करती हूं…आज पहलगाम पीड़ितों के परिवारों को न्याय मिला है…”

Operation Sindoor Live: कांग्रेस ने आज 3 बजे इमरजेंसी बुलाई है

India Attack on Pakistan: पाकिस्तान पर हमला के देश में हलचल बढ़ा है. हालांकि, विपक्ष ने वादा किया है कि वह सरकार और सेना के साथ खड़ी है. इसी बीच कांग्रेस ने 3 बजे कांग्रेस इमरजेंसी बैठक बुलाई है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने AICC में आज 3 बजे बैठक बुलाई है.

India Attack on Pakistan: यहां कोई आतंकी शिविर नहीं हैं- पाकिस्तानी मंत्री, लाइव टीवी पर खुला पोल

Operation Sindoor Live: पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार की लाइव टीवी पर कलई खुल गई. स्काई न्यूज के पत्रकार याल्दा हकीम ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर उनकी कलई खोली. दरअसल, स्काई न्यूज पर तरार ने आरोप लगाया कि भारतीय ने उनके नागरिक क्षेत्रों पर हमला किया है. इसके बाद हकिम ने दावे को खारिज करते हुए कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने कहा है कि उन्होंने केवल आतंकी शिविरों को निशाना बनाया. पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को नहीं. भारत ने नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा शामिल है.

Operation Sindoor Live: छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नही- दिल्ली हज कमेटी के अध्यक्ष कौशल जहां

India Attack on Pakistan: दिल्ली हज कमेटी के अध्यक्ष कौशल जहां ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि यह नया भारत है जो भारत की तरफ आंख उठायेगा. भारत उससे बदला जरूर लगा क्योंकि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं.. भारतीय सेवा के शौर्य और पराक्रम को सलाम करते हैं. यह हर भारतीय के लिए गर्व का पल है. पहलगाम में मारे गए लोगों का बदला हमारी सेवा ने आतंकवादियों को मार कर लिया है. विपक्षी सेवा के शौर्य पर सवाल उठा रहे हैं, जो बेहद निंदनीय है क्योंकि जिसकी नीति ही ऐसी हो तो उसका कुछ नहीं किया जा सकता है.

India Attack on Pakistan: विधवाओं का बदला पूरा हुआ: ऑपरेशन सिंदूर पर विनय नरवाल के परिवार

Operation Sindoor Live: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हनीमून पर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को आतंकियों ने गोली मारी थी. इसके दो सप्ताह बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर हमले का बदला ले लिया. हरियाणा के करनाल में नरवाल के परिवार ने ऑपरेशन सिंदूर को उनके, उनके परिवार और आतंकवादियों द्वारा मारे गए 25 अन्य लोगों के परिवारों के लिए एक उचित श्रद्धांजलि माना है.

Operation Sindoor Live:अमेरिका ने पाकिस्तान में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी किया

India Attack on Pakistan: पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकियों के लिए एडवाइजरी जारी किया है. खासकर भारत-पाकिस्तान सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास के क्षेत्रों से बचने का आग्रह किया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि ‘डू-नॉट ट्रैवल’ करने वाला एडवाइजरी जारी किया है.

बुधवार को जारी एक बयान में, दूतावास ने भारतीय सैन्य कार्रवाई की रिपोर्टों को स्वीकार किया है. पाकिस्तान में अमेरिकी नागरिकों में कहा गया है-

यदि ऐसा करना सुरक्षित है तो सक्रिय संघर्ष/सैन्य गतिविधि वाले क्षेत्रों को छोड़ दें. यदि आप हिल नहीं सकते हैं, तो घर के अंदर रहें और सुरक्षित स्थान पर रहें. सतर्क रहें, अपना पहचान पत्र साथ रखें और अपने ऊपर ध्यान आकर्षित न करने का प्रयास करें. अमेरिकी दूतावास से अपडेट प्राप्त करने के लिए स्मार्ट ट्रैवलर नामांकन कार्यक्रम (STEP) के लिए साइन अप करें. स्थानीय समाचारों का पालन करें और सुनिश्चित करें कि आपकी सुरक्षा योजना तैयार है.

India Attack on Pakistan: काश् मैं भी मर गया होता- भारत के हमले में परिवारजन के मारे जाने के बाद आतंकी मसूद अजहर

Operation Sindoor Live: मसूद अजहर ने अपने परिजनों के मारे जाने पर बयान जारी किया है. अजहर ने उर्दू में बयान जारी कहते हुए कहा कि मेरे भांजे उसकी पत्नी मेरी भांजी समेत 14 सदस्य मारे गए. काश में मर गया होता. आज दोपहर उनके परिवार का जनाजा निकलेगा.

Operation Sindoor Live: कोटली कैंप में मारा आतंकवादी मोहम्मद इकबाल

India Attack on Pakistan: पाकिस्तान के कोटली कैंप में आत्मघाती हमलावरों का माइंडवाश करने वाला आतंकवादी मोहम्मद इकबाल मारा गया. धार्मिक उपदेशक और कोटली कैंप के कमांडर कारी मोहम्मद इकबाल समेत 10 आतंकवादी मारा गया. कारी आतंकवाद के मामले में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी का भी वांछित आरोपी था.

India Attack on Pakistan: भारत-पाकिस्तान तनाव पर रूस ने कहा- संयम और शांति जरूरी

Operation Sindoor Live: मारिया ज़खारोवा ने भारत-पाकिस्तान स्थिति पर कहा कि रूस ने पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त की, संयम और शांतिपूर्ण, द्विपक्षीय समाधान का आह्वान किया.

Read Full Article at Source